वाराणसी08मई24*पाइप लाइन टूटने से जलमग्न हुआ इलाका, हो रहे दुर्घटना के शिकार*
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। 08/05/24 खालीपुर कोनिया जाने वाले रोड पर जल निगम की पाइप टूटने से पूरा इलाक़ा जलमग्न हो गया है। इसके चलते लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि 24 घंटा पाइप लाइन टूटे हो गया मगर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। इस दौरान तकरीबन 15 से 20 घटनाएं हो चुकी है। कई ऑटो पलट गई कई टोटो उलट गए, साइकिल लिए कितने लोग पानी में जा गिरे।
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*