वाराणसी08मई24*अब ‘मुर्दा’ भी लड़ेगा मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव*
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। 08/05/24 वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ अब ‘मुर्दा’ भी चुनाव लड़ेगा। उसने कलेक्ट्रेट से पर्चा खरीद ट्रेजरी चालान भी प्राप्त किया है। वह नामांकन की तैयारियों में जुटा हुआ है।
सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन सच है। वाराणसी के रहने वाले संतोष मूरत सिंह 20 वर्षों से उत्तर प्रदेश सरकार के रिकॉर्ड में मृत हैं। वह स्वयं को जिंदा करने के लिए वर्षों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हुए।
उन्होंने लोकसभा चुनाव में नामांकन भी दाखिल किया है। जिससे वह चुनाव लड़कर स्वयं को जिंदा साबित कर सकें। संतोष सिंह बताते हैं कि सरकारी अभिलेखों में मृत हूं। वर्ष 2003 में जमीनी विवाद में उनके चचेरे भाई ने एक हलफनामा दायर किया था, जिसमें संतोष को लापता बताया गया था। इसके कुछ ही दिनों बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया और हलफनामा बनवाने वाले ने उनकी तेरहवीं कर साढ़े 12 एकड़ जमीन हड़प ली। तब से वह सरकारी अभिलेखों में मृत हैं।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें