July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी06जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 9बजे देश राज्यों की बड़ी खबरें

वाराणसी06जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 9बजे देश राज्यों की बड़ी खबरें

वाराणसी06जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 9बजे देश राज्यों की बड़ी खबरें

[06/06, 8:59 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली- मांगलिक कार्यक्रम में बम दगाते समय विस्फोट, बस विस्फोट से 3 नाबालिग समेत 4 लोग झुलसे, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, डीह थाना क्षेत्र के पूरे मर्दन गांव की घटना.
🆔महोबा – हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आपराधिक केस में जेल में बंद अपराधी की संपत्ति कुर्क, चेतराम पाल के 2 मकानों को प्रशासन ने किया कुर्क, SDM,CO सहित तमाम अफसरों ने मिलकर की कार्रवाई, शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का मामला.
[06/06, 9:01 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : गोमती नदी में उतरता मिला युवक का शव ,राहगीरों ने वीडियो बना कर किया वायरल,हनुमंत धाम के पास गोमती में मिला शव.

🆔हमीरपुर- खेत में कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप, किसानों ने कंकाल देख पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कई दिनों पुराना बताया जा रहा है कंकाल, मौदहा कोतवाली के परछा रोड का मामला.
[06/06, 9:02 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ : पुराने लखनऊ के कई इलाकों में बांटी गई मिठाई*
घंटाघर रूमी गेट छोटे और बड़े इमामबाड़े पर मिठाई,यूपी में ज़्यादा सीटें मिलने पर जश्न मना रहे सपा नेता,लखनऊ में मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को दे रहे बधाई,गरीबों मजदूरों जरूरतमंदों में बांटी जा रही मिठाई.
[06/06, 9:02 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर : घमंड तोड़ने की बधाई के पोस्टर शहर भर में लगे मिले
विवि छात्र नेता गौतम यादव के द्वारा लगाए गए पोस्टर
जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन ने पोस्टरों को हटवाया
मामले में नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल का बयान
कुछ स्थानों का इस तरह के पोस्टर लगे मिले-नगर आयुक्त
बिना नगर निगम की अनुमति के पोस्टर लगे थे-नगर आयुक्त
[06/06, 9:03 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी- हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान हुई मौत, हेड कांस्टेबल की अचानक खराब हुई थी तबीयत , PHC घिरोर पर सिपाही को कराया गया था भर्ती, मृतक कांस्टेबल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.
🆔फतेहपुर – टायर फटने से अनियंत्रित डंपर पेड़ से टकराया, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ डंपर, चालक घायल, केबिन में फंसे चालक को पुलिस ने निकाला, घायल चालक को बिंदकी CHC में कराया भर्ती, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दादनखेड़ा की घटना.
[06/06, 9:05 pm] Anil: *घरेलू कलह से आजिज आकर विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान*

*कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के दर्जी का पूरा गांव के सामने कानपुर कि तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेन के सामने कूद कर एक विवाहिता ने खुद खुशी कर लिया है। डेड बॉडी खून से लथपथ की हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे विखरी पड़ी मिली। राहगीरों व आसपास के लोगों ने शव की शिनाख्त करने के लिए मौके पर काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। शव की शिनाख्त चरवा थाना क्षेत्र के बाबा तारा गांव के दिलीप कनौजिया की पत्नी के रूप में किया । मौके पर मौजूद लोगों ने मृतका के परिजनों को फोन से जानकारी दिया। परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी की पहचान किया। परिजनों ने संदीपन घाट पुलिस को फोन के द्वारा शव कि जानकारी दिया। संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[06/06, 9:10 pm] +91 78600 85421: दिल्ली-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की…..

इस दौरान उन्होंने ECI द्वारा जारी 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए सदस्यों के नामों वाली अधिसूचना की एक प्रति राष्ट्रपति को सौंपी।
[06/06, 9:11 pm] +91 94151 97071: *💯✅NEET के मुद्दे पर कांग्रेस नता सचिन पायलट ने कहा*, “यह एक गंभीर मुद्दा है कि समय से पहले परिणाम घोषित किए गए और जो अंक नहीं आने चाहिए थे वह आए, बाद में इस पर सफाई दी गई। इस पर समय खोए बिना संभव नहीं है, कहीं न कहीं इसकी गड़बड़ी है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे…”
[06/06, 9:13 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: TMC महासचिव और डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से विजयी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे।
[06/06, 9:14 pm] +91 94151 97071: 🆔भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा, “राहुल गांधी अभी भी लोकसभा चुनाव में मिली हार से उबर नहीं पाए हैं। अब वह बाजार के निवेशकों को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं। आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है…”
[06/06, 9:15 pm] +91 94151 97071: 🆔कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर डीएसपी पंजाब पुलिस के.एस. संधू ने कहा, “मुझे कमांडेंट साहब ने बुलाया है, हम आगे की जांच के लिए अभी एयरपोर्ट जा रहे हैं।”
[06/06, 9:16 pm] +91 94151 97071: 🆔कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, “ऐसे वाकयें होने नहीं चाहिए। लोगों को संयम बरतना चाहिए, सांसद की एक मर्यादा होती है और लोगों को उसी के अनुरूप आचरण करना चाहिए।”
[06/06, 9:18 pm] +91 94151 97071: 🆔कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी, एक महिला के ऊपर हाथ उठाना बेहत गलत है,सुरक्षाकर्मी को अगर कोई परेशानी थी तो उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए थी लेकिन इस तरह का कदम सही नहीं है… इसके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए…”
[06/06, 9:19 pm] +91 94151 97071: 🆔जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कर्मचारी संघ के मुख्य प्रतिनिधियों के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आगामी संशोधित बजट पर बैठक को संबोधित किया।
[06/06, 9:20 pm] +91 94151 97071: 🆔विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और पार्टी सांसद कल की NDA बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए।
[06/06, 9:21 pm] +91 94151 97071: 🆔रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “पार्टी की केंद्रीय निर्देश पर दिल्ली जाना हो रहा है, कल पार्टी की अलग-अलग बैठक है… बहुत जल्दी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
[06/06, 9:25 pm] +91 94151 97071: *✍🏻विवि छात्र नेता गौतम यादव के द्वारा लगाए गए पोस्टर*,जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन ने पोस्टरों को हटवाया ,मामले में नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल का बयान,कुछ स्थानों का इस तरह के पोस्टर लगे मिले,बिना नगर निगम की अनुमति के पोस्टर लगे थे

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.