July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी01मई2024*गरमी का सितम, पारा 43 डिग्री पार।

वाराणसी01मई2024*गरमी का सितम, पारा 43 डिग्री पार।

वाराणसी01मई2024*गरमी का सितम, पारा 43 डिग्री पार।

वाराणसी से प्राची राय की रिपोर्ट यूपीआजतक।*

वाराणसी*गर्मी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिन चढते ही धूप प्रचंड होने लगती है । घर से बाहर रहकर काम.करने वाले सबसे ज्यादा परेशान है। गरमी का आलम यह है कि इंसान ही नही पशु पक्षी भी बेहाल है । वनारस की सडको पर भी दोपहर में सन्नाटा पसरा नजर आता है। प्रशासन ने इस भीषण तपती गर्मी व आग बरसाने वाली लू से बचने के लिए 12 से 3 बजे तक धूप में कम निकलने की चेतावनी दी है।
वनारस के घाट पर जहाँ हमेशा भीड़ रहटी थी, वहां भी सन्नाटा पसरा है। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए सभी कोशिश मे है कि छांव मे रहे।
मौसम वैज्ञानिक सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि गर्मी अभी और बढेगी उससे बच कर रहे। 12 से 3 तक छांव मे रहने की कोशिश करें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.