लखीमपुर खीरी15सितम्बर*निघासन में दो सगी दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकते हुए मिलने का मामला*
निघासन मामले में एक नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया
आरोपियों पर रेप का भी केस दर्ज
कई लोगों को हिरासत में लिया गया
आरोपियों पर मर्डर,रेप सहित विभिन्न धाराओं में बीती रात में एफआईआर दर्ज
नामजद सहित लगभग आधा दर्जन लोग हिरासत में
[15/09, 10:05] Anil Gupta Rasulpur: *_एडीएम संजय सिंह भी निघासन आए हैं। भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। कोतवाली के पास टाउन एरिया दफ्तर के सामने लोगों की भीड़ लगी है। वही एडीएम, सीओ, कोतवाल, एसपी आदि मौजूद हैं।_*
[15/09, 11:18] Anil Gupta Rasulpur: दलित बहनों की रेप हत्या मामला
1 मां ने तहरीर एक बजे रात में दी। रात 1 बजकर 19 मिनट पर धारा 302, 323,452,376, 3/4 पास्को एक्ट में 4 के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ
2-लडकिया आरोपियों को जानती थी
स्वेच्छा से गयी….
आरोपियों ने शारीरिक संबंध स्थापित किया। लड़कियों ने शादी की जिद की तो फिर 2 साथियो को और बुलाकर आरोपियों ने फिर मार डाला और दुपट्टे से पेड़ पर लटका दिया
3- दो युवक बाद में आ गए थे
सभी 6 नामजद है
4- पांच गिरफ्तार
एक आज सुबह पुलिस इनकाउंटर में गिरफ्तार। पैर में गोली लगी
कुल 6 गिरफ्तार…..
5-परिजनों की मौजूदगी में तीन डाक्टरों का पैनल लड़कियों का पोस्टमार्टम कर रहा है बकायदा वीडियोग्राफी कराई जा रही है
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*