मथुरा १८ दिसंबर २५* नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना.. सीएम योगी मथुरा हादसे के बाद सख्त,*
मथुरा हादसे में 19 मौतों के बाद सीएम योगी एक्शन में हैं।सरकार ने आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय कर दी है।दोनों एक्सप्रेस-वे पर अभी तक छोटे वाहन (कार/जीप) ड्राइवरों को अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने की परमिशन थी।अब इसे घटाकर 80 किमी कर दिया गया है।
वहीं बड़े वाहन (बस/ट्रक) की स्पीड लिमिट 100 से घटाकर 60 किमी प्रति घंटे की गई है।इससे अधिक स्पीड में चलने पर 2 से 4 हजार रुपए तक जुर्माना लग सकता है।वाहनों की स्पीड लिमिट अगले 2 महीने तक लागू रहेगी।जल्द ही प्रदेश सरकार इस संबंध में गाइडलाइंस जारी करेगी।
यमुना विकास प्राधिकरण ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं।विजिबिलिटी जीरो से 50 मीटर होने पर गाड़ियां आगे नहीं जाने दी जाएंगी।इन्हें एक्सप्रेस वे पर बने फैसिलिटी सेंटर पर ही रोक लिया जाएगा। विजिबिलिटी होने पर ही गाड़ियों को आगे रवाना किया जाएगा।
एक्सप्रेस वे पर यूपीडा कर्मचारी जगह-जगह तैनात रहेंगे।उनके साथ क्रेन और एम्बुलेंस भी रहेगी।टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के जरिए चालकों को कोहरे की स्थिति और नई गाइडलाइंस की जानकारी देंगे।साथ ही पुलिसकर्मी भी लोगों को जागरूक करेंगे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 19 जनवरी26 * ट्रक ने कुचल डाला जिस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। ..