लखनऊ9अक्टूबर24*-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।किसान नेताओं ने कहा कि वे अखिलेश यादव जी को अपना नेता मानते है।अखिलेश जी ही किसानों की आवाज उठाते हैं।समाजवादी पार्टी की सरकार में ही किसानों के हित में तमाम काम किए गए थे।भाजपा सरकार में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या की हैं। भाजपा सरकार ने किसानों के हित में कोई भी काम नहीं किया है।किसानों नेताओं ने कृतज्ञता पूर्वक याद किया कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में समाजवादी सरकार में गन्ना मूल्य में पर्याप्त वृद्धि की गई थी और पूरा भुगतान भी करा दिया था। भाजपा सरकार के सात साल हो गए अभी तक किसानों का गन्ना मूल्य बकाया का पूरा भुगतान नहीं हुआ। भाजपा सरकार झूठे वादे ही करती है। उसकी कथनी-करनी में जमीन आसमान का अन्तर है। किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि समाजवादी सरकार में ही कृषि उत्पाद के विपणन की व्यवस्था पर ध्यान दिया गया था।मंडियों की स्थापना से बुनियादी ढ़ांचा विकसित हुआ था। विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। समाजवादी सरकार में गांव-खेती के लिए बजट में 75 प्रतिशत धनराशि रखी गई थी।किसान प्रतिनिधिमण्डल में भारतीय किसान यूनियन के बागपत जिला प्रभारी विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी, जिला प्रवक्ता हिम्मत सिंह सहित सर्वश्री उपेन्द्र तोमर,गुलाब चौधरी धर्मपाल,विजय पाल सिंह,कृष्ण नैन शामिल थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।