लखनऊ31मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की खास खबरें
[31/03, 4:35 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ- पल्लवी पटेल का अखिलेश यादव पर तंज, PDA में A को लेकर कन्फ्यूजन था- पल्लवी, कभी वो अल्पसंख्यक,कभी अगड़ा हो गया-पल्लवी*, तो कभी ऑल हो गया- पल्लवी पटेल, कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमने M जोड़ा-पल्लवी, PDM का मतलब पिछड़ा-दलित-मुसलमान- पल्लवी.
➡लखनऊ- मदरसा संगठन हाईकोर्ट आदेश के खिलाफ SC जाएंगे, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर कर सकते है याचिका, UP के चार बड़े मदरसा संगठन सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हाईकोर्ट ने मदरसा अधिनियम को असंवैधानिक करार दिया है, हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में संगठन देंगे चुनौती.
➡लखनऊ- अपना दल कमेरावादी और AIMIM की पीसी,असदुद्दीन ओवैसी,पल्लवी पटेल,कृष्णा पटेल मौजूद ,हम लोगों ने जो पीडीएम बनाया है- पल्लवी,’PDM में मुसलमान,पिछड़ा समाज,दलित शामिल है’सरकार इन ,समाज पर अन्याय कर रही है-पल्लवी विपक्ष जायज सवालों से पीछे हट रहा है-पल्लवी.
➡कुशीनगर- कुशीनगर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,एंबुलेंस ने सड़क पर चल रही महिलाओं को रौंदा ,हादसे में दो महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत ,हादसे में एक महिला और बच्चा गंभीर घायल ,महिला की हालत नाज़ुक, मेडिकल कॉलेज रेफर , पडरौना कोतवाली के मिश्रौली बाजार की घटना.
➡मेरठ – मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली में पहुंचे, थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी रैली में पहुंचेंगे, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मंच पर बीजेपी यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद, ओमप्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल मौजूद, संजय निषाद, संजीव बालियान रैली के मंच पर, राष्ट्रीय लोकदल के दोनों प्रत्याशी मंच पर पहुंचे, थोड़ी देर में जयंत चौधरी भी मंच पर पहुंचेंगे
➡बरेली- बरेली सेंट्रल जेल में अपराधियों, माफियाओं की मौज, हर सुविधा माफियाओं को उपलब्ध कराई जा रही है, सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी खिंचवा रहा फोटो, अपराधी समीर उर्फ़ राका जेल में खिंचवा रहा फोटो, हाई सिक्योरिटी बैरक में फोटो खिंचवा कर झाड़ रहा रौब, कुछ दिनों पहले 1 माफिया की भी रील हुई थी वायरल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल का मामला
➡बरेली- बरेली सेंट्रल जेल में अपराधियों, माफियाओं की मौज, हर सुविधा माफियाओं को उपलब्ध कराई जा रही है, सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी खिंचवा रहा फोटो, अपराधी समीर उर्फ़ राका जेल में खिंचवा रहा फोटो, हाई सिक्योरिटी बैरक में फोटो खिंचवा कर झाड़ रहा रौब, कुछ दिनों पहले 1 माफिया की भी रील हुई थी वायरल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल का मामला.
➡फतेहपुर – बैंक में घुसकर मैनेजर से दबंग ने की मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, बैंक मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, थरियांव क्षेत्र की बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला.
➡आगरा – आगरा में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, मकान में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, आग लगने से मकान का सारा सामान जलकर राख, पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, थाना जगदीशपुरा डबल स्टोरी रोड का मामला.
➡बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, डीएम ने 40 लाख रूपए की शराब कराई नष्ट, DM के निर्देशन में आबकारी विभाग की छापेमारी , अबतक 342 छापों में 1232 लीटर अवैध शराब बरामद, 44 मुकदमे दर्ज, 12 गिरफ्तार, 4 लोगों को भेजा जेल.
➡सीतापुर- बाघ ने फिर किया छुट्टा गोवंश का शिकार , बाघ की दहशत से खेत छोड़कर भागे किसान, बाघ की मौजूदगी को लेकर गंभीर नहीं है वन विभाग, हिंसक बाघ की गन्ने के खेत में छिपे होने की आशंका, नदी के किनारे खेतों में है बाघ की मौजूदगी – रेंजर, महोली कोतवाली के चड़रा गांव का मामला.
➡पौड़ी गढ़वाल- बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पर किया पोस्ट ,आज उत्साही कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया-बलूनी ,आज पौड़ी के तिरपालीसैण में रोड शो किया-बलूनी ,व्यापारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया-बलूनी,”विकसित भारत” के संकल्प के लिए तैयार है-बलूनी , चार दिनों से प्रचार एवं संपर्क यात्रा जारी है-बलूनी
➡देहरादून- सहिया में दिखी सीएम धामी की लोकप्रियता,पद यात्रा में सीएम को मिला जनता का आशीर्वाद ,प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में है मोदी-धामी की लहर-धामी ,सहिया में बड़ी संख्या में जनता ने दिया समर्थन-धामी , जौनसार बावर में चल रही भाजपा की हवा-सीएम
➡टिहरी- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,हादसे में 3 लोगों की मौत,5 लोग गंभीर घायल ,हादसे में 10 लोग घायल,अस्पताल में कराया भर्ती ,घायलों का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला ,दुवाकोटी के गजा-रानीचोरी सड़क मार्ग पर हादसा.
➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी,संविधान,लोकतंत्र पर हमला हो रहा है- राहुल ,क्रिकेट की तरह मैच फिक्सिंग हो रही-राहुल ,’हमारी टीम में से 2 खिलाड़ियों को अरेस्ट किया’,इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश-राहुल ,180 पार नहीं होगी बीजेपी- राहुल गांधी ,हमारे सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए-राहुल,चुनाव के बीच में हमारे खाते फ्रीज किए गए-राहुल ,मैच फिक्सिंग 3-4 अरबपति मिलकर कर रहे-राहुल वो बेईमानी से जीतना चाहते है- राहुल गांधी,पैसे देकर चुनी हुई सरकारें गिराई जाती है- राहुल ,धमकी से देश नहीं चलता है- राहुल गांधी,नेताओं को धमकाया जाता है- राहुल गांधी,हमारा संविधान छीनने की कोशिश हो रही-राहुल, देश धमकी से नहीं,संविधान से चलता है-राहुल
➡दिल्ली- विपक्ष की गठबंधन रैली में बोली कल्पना सोरेन, आदिवासी,आधी आबादी को दबाया जा रहा है- कल्पना,मैं उनकी आवाज बनकर आई हूं- कल्पना सोरेन ,हमारे संघर्षों का इतिहास रहा है- कल्पना सोरेन ,बीजेपी संविधान को तहस-नहस करने पर आमादा है,लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है ,बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस किया है ,तानाशाही से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश- कल्पना ,इंडिया गठबंधन तानाशाही को पूरी ताकत से रोकेगी- कल्पना ,देश में नफरत फैलाई जा रही है- कल्पना सोरेन ,कोई भी पार्टी जनता से बड़ी नहीं हो सकती- कल्पना सोरेन ,मेरे पति को दो 2 महीने से जेल में डाला गया है- कल्पना एनडीए की गारंटियों की गारंटी कौन देगा- कल्पना सोरेन,
➡दिल्ली – इंडिया गठबंधन की रैली में बोले तेजस्वी यादव, एलाइंस इंडिया के साथ जनता का आशीर्वाद-तेजस्वी,आज देश को बांटने की कोशिश की जा रही-तेजस्वी ,देश के लोकतंत्र को बचाना है – तेजस्वी यादव ,वह जैसे आए हैं वैसे ही निकल जाएंगे- तेजस्वी यादव,एक बात तय है जनता ही मालिक है- तेजस्वी यादव ,देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है- तेजस्वी यादव सत्ता में बैठे लोग घमंडी हैं – तेजस्वी यादव,m हम सबको मिलकर देश को ,चाना होगा- तेजस्वी यादव , ,भीड़ बता रही है की सत्ता परिवर्तन होने वाला है- तेजस्वी , ‘लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा’
➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन की रैली में बोले अखिलेश यादव,भगवंत मान जी को धन्यवाद देना चाहता हूं-अखिलेश ,भगवंत मान ने मुझे बुलाया- अखिलेश यादव ,ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है-अखिलेश ,आपके केजरीवाल को जेल भेज दिया-अखिलेश, दिल्ली में बैठे हैं वो ज्यादा दिन नहीं रहेंगे-अखिलेश ,हमल दिल्ली आए हैं,दिल्ली वाले बाहर गए हैं-अखिलेश ,वो अब हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं- अखिलेश यादव , ये लोग नारा दे रहे हैं 400 पार – अखिलेश यादव,400 पार जा रहे थे तो केजरीवाल से क्यों डरे-अखिलेश ,आपने डर से उनको जेल में बंद कर दिया-अखिलेश ,यूपी के लोग स्वागत करते हैं- अखिलेश यादव ,समय आने पर धूमधाम से विदाई भी करते हैं-अखिलेश,आज पूरी दुनिया के लोग बीजेपी पर थू-थू करते हैं-अखिलेश ,आप चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल भेज देते हैं-अखिलेश ,बीजेपी कहती है की वो दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है-अखिलेश ,बीजेपी ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है- अखिलेश यादव
➡बिहार – कांग्रेस ने 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए ,किशनगंज से मोहम्मद जावेद को उम्मीदवार बनाया ,कटिहार से तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया गया , भागलपुर से अजित शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया
[31/03, 5:58 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन, भारत को भरोसाः सीएम योगी*
*यूपी के मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ में आयोजित जनसभा को किया संबोधित*
*सीएम योगी ने मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, कैराना से प्रदीप चौधरी, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बिजनौर से एनडीए प्रत्याशी चंदन चौहान, बागपत से राजकुमार सांगवान के लिए मांगा जनसमर्थन*
*बोले- चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ किसानों का सम्मान*
*मोदी सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग बार-बार मोदी को चुनते हैंः योगी*
*मेरठ, 31 मार्चः* यह देश मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है। मोदी की गारंटी का मतलब 12 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, चार करोड़ गरीबों को आवास, दस करोड़ गरीबों के घर में रसोई गैस का सिलेंडर, 12 करोड़ के घरों में शौचालय की व्यवस्था, 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन, 60 करोड़ गरीबों को पांच लाख की स्वास्थ्य बीमा का कवर, मोदी की गारंटी के कारण यह देश एक स्वर में बोल रहा है– फिर एक बार मोदी सरकार। यही मोदी की गारंटी है, जो कहते हैं, वो करके रहते हैं। मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन और भारत को भरोसा है, क्योंकि मोदी केवल सपने नहीं बुनते, हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग बार-बार मोदी जी को चुनते हैं।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में रविवार को मेरठ में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन की अपील की। सीएम योगी ने मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, कैराना से प्रदीप चौधरी, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बिजनौर से एनडीए प्रत्याशी चंदन चौहान, बागपत से राजकुमार सांगवान को जिताने की अपील की।
*सपा व कांग्रेस सरकारों के समय इस क्षेत्र ने कर्फ्यू की यातनाओं को झेला है*
सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में 10 वर्ष के अंदर काफी परिवर्तन हुआ है। कांग्रेस व सपा सरकारों के समय इस क्षेत्र ने दंगा पॉलिसी व कर्फ्यू की यातनाओं को झेला है। जब भी समाज को जाति और परिवारवादियों के माध्यम से बांटने की चेष्टा होगी तो उसका फायदा उठाकर दंगावादी-कर्फ्यूवादी लोग न केवल आजीविका पर प्रहार करेंगे, बेटियों-व्यापारियों की सुरक्षा पर प्रहार करेंगे, बल्कि विकास को बाधित करने का भी प्रयास करेंगे। आज एक तरफ भाजपा व सहयोगी दल पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए पूरी मुश्तैदी व मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विभाजनकारी ताकतें परिवारवाद व जातिवाद के आधार पर सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करने का कार्य कर रही है।
*यह चुनाव स्वार्थ के परिवार बनाम मोदी के परिवार का है*
सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, बल्कि उन लोगों को फिर से सही जगह दिखाने का है, जिन लोगों ने सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करने का कार्य किया है। यह चुनाव फैमिली फस्ट बनाम नेशन फस्ट, माफियाराज बनाम कानूनराज, भ्रष्टाचार बनाम जीरो टॉलरेंस, तुष्टिकरण बनाम सबका साथ-सबका विकास, स्वार्थ के परिवार बनाम मोदी के परिवार, जातिवाद बनाम गरीब कल्याण के बीच का है। एक तरफ विकास को लेकर चलने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ हजार षडयंत्र करने वाले नापाक गठबंधन के लोग तमाम तरह के भ्रम की आवाज पैदा कर रहे हैं। हमें तय करना है कि हमें कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा।
*चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ किसानों का सम्मान*
सीएम योगी ने कहा कि किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ मिलना किसानों का सम्मान है। यूपी व देश का किसान इसके लिए पीएम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है। सीएम ने आह्वान किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 2014, 2017, 2019 और 2022 में आपने एनडीए गठबंधन को आशीर्वाद दिया है। एक बार फिर आपका आशीर्वाद 2024 में हमें प्राप्त हो।
*पीएम मोदी ने 2014 के बाद नए भारत का दर्शन कराया है*
सीएम योगी ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तकदीर व तस्वीर बदलकर नए भारत का दर्शन कराया है। यूपी के विकास में जो तत्व बाधक थे, उन बाधाओं को दूर कराकर उप्र को नेतृत्व व मार्गदर्शन देकर नए भारत के नए उप्र को प्रस्तुत किया है। पीएम ने मेरठ को विकास की अनेक सौगातें दीं। 12 लेन का एक्सप्रेसवे हाइवे, खेल विश्वविद्यालय, ओडीओपी के माध्यम से यहां उत्पाद को वैश्विक मान्यता प्रदान करने का कार्य, रेल-रोड-एयरकनेक्टिविटी को नए आयाम की ओर ले जाने का कार्य किया गया। इस क्षेत्र में आपके मार्गदर्शन में अन्नदाता किसानों के लिए अभूतपूर्व कार्य हुआ। महज सात वर्ष में उप्र के गन्ना किसानों को ढाई लाख करोड़ से अधिक की धनराशि खातों में भेजी गई। मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल का पुनरोद्धार हुआ तो छपरौली चीनी मिल को नए सिरे से बनाने का कार्य हुआ है।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, कैराना से भाजपा प्रत्य़ाशी प्रदीप चौधरी, मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान, बिजनौर से एनडीए प्रत्याशी चंदन चौहान, बागपत से राजकुमार सांगवान आदि मौजूद रहे।
[31/03, 6:44 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *भ्रष्टाचार करने वालों पर पीएम मोदी का वार*
भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से कुछ लोग बौखलाए : पीएम मोदी
मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ : पीएम मोदी
मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं : पीएम मोदी
‘भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे है’
भ्रष्टाचारी कितना भी बड़ा हो,एक्शन होगा : पीएम मोदी
“भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है, रुकने वाला नहीं”
“भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा,जरूर होगा”
जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा : पीएम मोदी
ये मोदी की गारंटी है : पीएम मोदी
कांग्रेस देश की अखंडता को तोड़ती रही : पीएम मोदी
[31/03, 6:52 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ*
*राजधानी में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात*
*पत्नी और 2 बच्चों की पति ने की निर्मम हत्या*
*पत्नी और बच्चों के शव बोरी में भरकर पति फरार*
बिजनौर थाना क्षेत्र में किराए के घर में रहता था परिवार
पत्नी और 2 बच्चों की गला दबाकर की हत्या
6 साल की बेटी,3 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट
बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर का मामला.,
[31/03, 6:54 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, “…इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है… आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें जमानत नहीं मिल रही है इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं…”*
[31/03, 6:54 pm] Shobhit Shukla Barabanki: * *शाम देश-राज्यों से बड़ी खबरें👇_*
*1* राष्ट्रपति ने आडवाणी को घर जाकर भारत रत्न दिया, PM मोदी, राजनाथ और शाह मौजूद रहे; कल 4 शख्सियतों को सम्मानित किया गया था
*2* चुनाव ऐलान के बाद पीएम मोदी की पहली रैली, पीएम बोले भारत का समय आ गया है,भारत अब चल पड़ा है
*3* पीएम मोदी ने कहा-साथियों मैं लाल किले से कहा था यही समय है सही समय है भारत का समय आ गया है भारत चल पड़ा है आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए अनगिनत नए अवसर बन रहे हैं
*4* भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा 2024 का जनादेश : पीएम मोदी
*5* मोदी बोले- कांग्रेस ने कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को दिया, कहा- 75 साल से देश की अखंडता कमजोर कर रहे; उन पर भरोसा नहीं कर सकते
*6* मोदी बोले- इस बार अवध में रामलला ने होली खेली, कहा- ये चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए है
*7* राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान को हिंदुस्तान की गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए ये मैच फिक्सिंग की जा रही है। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये हिंदुस्तान नहीं बचेगा
शेखावाटी संकल्प मीडिया अपडेट्स
*8* पीएम मोदी मैच फिक्सिंग करके जीतना चाह रहे चुनाव’, रामलीला मैदान में बरसे राहुल;
*9* वे मैच फिक्सिंग कर रहे, हमारे दो खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया; राहुल गांधी का PM मोदी पर अटैक
*10* केंदीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस बार दक्षिण की मदद से भाजपा 370 के लक्ष्य को पार करेगी।
*11* कांग्रेस को ₹1745 करोड़ का नया टैक्स नोटिस, दो दिन पहले 1823 करोड़ का नोटिस भेजा था, IT ने कुल ₹3567 करोड़ की देनदारी निकाली
*12* ‘परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छिपाओ’ रैली, रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक के प्रदर्शन पर BJP का हमला
*13* गांधी परिवार छोड़ देगा यूपी? अमेठी-रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा में देरी पर अटकलें
*14* अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, सीकर में आज रोड शो;
*15* ‘मेरी मां-बहनें और पिता को किया गया परेशान’, तेजस्वी यादव का BJP पर हमला; बोले- हम डरने वाले नहीं हैं
शेखावाटी संकल्प मीडिया अपडेट्स
*16* Gyanvapi मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 1 अप्रैल को करेगा सुनवाई, इलाहाबाद HC के फैसले को दी गई चुनौती
*17* राजस्थान में ‘सड़क’ पर सफर महंगा, कल से नई दरें होंगी लागू, बढ़ा टोल
[31/03, 7:18 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ- राजधानी में नहीं थम रहा आग का सिलसिला, कूड़े के ढेर में लगी आग, हवा से आग बढ़ी , टीनशेड में फैली आग*, मकान में रखा सिलेंडर फटा, सिलेंडर फटने से इलाके में हड़कंप, मकान क्षतिग्रस्त, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास, दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग, मड़ियांव थाना क्षेत्र के शेरवानी नगर की घटना.
*लखनऊ- कायस्थ महासभा का होली मिलन कार्यक्रम*, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में शामिल हुए, 2024 में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय होगी-ब्रजेश, कायस्थ समाज के साथ कंधा मिलाकर काम करेंगे, आजादी में भी कायस्थ समाज का योगदान रहा है.
*लखनऊ- लूट का आरोपी दीपक पांडे हुआ गिरफ्तार, दीपक पांडे पर महिला से बैग लूटने का आरोप*, चिनहट पुलिस ने दीपक पांडे को किया अरेस्ट, वारदात के 12 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद.
*मेरठ- मेरठ से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, जाटलैंड में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा*, पीएम मोदी को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी, मेरठ में पीएम मोदी की विशाल जनसभा, चौधरी साहब को आदरपूर्वक नमन करता हूं-पीएम, मेरठ की धरती क्रांतिवीरों की है- पीएम, मेरठ की धरती से मेरा अलग रिश्ता है-पीएम, 2024 का चुनाव विकसित भारत के लिए है-PM, भारत तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा-पीएम, 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले-पीएम, पूरा देश कह रहा है तीसरी बार मोदी सरकार-PM, भारत का समय आ गया है- पीएम मोदी, आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है- पीएम, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है-पीएम, तीसरे कार्यकाल के लिए रोडमैप बना रहे है-पीएम, ‘नौजवानों के लिए अनगिनत अवसर बन रहे है’, सरकार के 100 दिन में बड़े फैसले होंगे- पीएम, आने वाली पीढ़ियों के भी काम कर रहा हूं-पीएम, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना है-पीएम, 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है-पीएम, ‘नारी शक्ति नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है’, वन रैंक वन पेंशन को हमने लागू किया- पीएम, मेरा भारत मेरा परिवार- पीएम मोदी, मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं- पीएम मोदी, ‘भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे है’, मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ- पीएम मोदी, भ्रष्टाचारी कितना भी बड़ा हो,एक्शन होगा-पीएम, कांग्रेस देश की अखंडता को तोड़ती रही- पीएम, देश को लूटने वालों से लड़ते रहेंगे- पीएम मोदी
*मेरठ- मेरठ से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, जाटलैंड में मुख्यमंत्री योगी का संबोधन, पीएम मोदी का हृदय से स्वागत- सीएम, पीएम मोदी ने नए भारत का अनुभव कराया-सीएम*, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला- सीएम, चौधरी साहब के साथ किसानों का सम्मान-सीएम, इस सम्मान के लिए देश का किसान आभारी-सीएम, पीएम मोदी ने देश की तस्वीर बदली- सीएम, 2014 से देश की तकदीर बदली- सीएम योगी, दंगावादी, कर्फ्यूवादियों से बचना है- सीएम, ये चुनाव फैमिली फर्स्ट,नेशन फर्स्ट के बीच-सीएम, मेरठ ने दंगों के बाद कर्फ्यू झेला है- सीएम, विभाजनकारी ताकतों से बचना है- सीएम योगी, मोदी की गारंटी का मतलब विकास है- सीएम, हमें कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा ?- सीएम, देश में पहले असुरक्षा का माहौल था- सीएम, मेरठ ने सपा की दंगा पॉलिसी को झेला है-सीएम.
*सोनभद्र- उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंप पर जमकर किया हंगामा, पेट्रोल में पानी मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा*, उपभोक्ताओं का हंगामा बढ़ता देख पेट्रोल पंप कर्मी फरार, दर्जनों वाहनों में पानी युक्त पेट्रोल से हुई दिक्कत, पेट्रोल संचालक ने सभी उपभोक्ताओं को कराया शांत, उपभोक्ताओं को शांत कराकर दोबारा पेट्रोल दिया गया, डीएसओ से पेट्रोल पंप को सीज करने की मांग की गई, डीएसओ ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन, करमा थाना क्षेत्र के जय शिव फिलिंग स्टेशन का मामला.
*फर्रुखाबाद – नाबालिग छात्रा से युवकों ने दुष्कर्म का किया प्रयास*, गांव के ही दबंग युवकों ने दुष्कर्म का किया प्रयास, युवकों ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म का किया प्रयास, दबंग युवक मारने की धमकी देकर मौके से हुए फरार, छात्रा के पिता ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर , पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगा आरोप, थाना कमालगंज क्षेत्र के खुदागंज चौकी क्षेत्र का मामला.
*कुशीनगर- पराली जलाते समय किसान की मौत, आग की लपटों में घिर गया था किसान*, आग में झुलसकर किसान की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तमकुहीराज तहसील के बसडीला की घटना.
*इटावा- 10 हजार रूपये के विवाद में महिला रेलवे ट्रैक पर लेटी*, बहु, सास के बीच 10 हजार रूपये को लेकर हुआ था विवाद, ट्रैक पर महिला को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन को रोका, महिला को सकुशल निकालकर आरपीएफ को किया सुपुर्द, थाना जसवंतनगर क्षेत्र के खेड़ा गांव का मामला
*बस्ती- बस्ती में आबकारी टीम लगातार कर रही छापेमारी*, 3 दिन में 65 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद, 450 लीटर लहन सहित 2 भट्ठियों को किया नष्ट, दाबिश के दौरान कच्ची शराब कारोबारी हुए फरार, छावनी थाना क्षेत्र के छितौना मांझा क्षेत्र का मामला.
*हमीरपुर – खेत से निकले बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट, तारों में हुई शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग*, शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में लगी आग, लगभग 3 बीघा किसान की फसल जलकर हुई राख, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पिपरौंदा इलाके का मामला.
*बस्ती- तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई*, हादसे में स्कूटी सवार तीन लोग हुए गंभीर घायल, सूचना के बावजूद समय पर नहीं पहुंची कोई एम्बुलेंस, निजी वाहन से घायलों को सीएचसी किया गया रेफर, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुंडेरवा महादेवा मार्ग की घटना.
*बदायूं- भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल, गोविंद स्वरूप पाठक को धक्का देते वीडियो हुआ वायरल*, भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए खड़े थे गोविंद , एक व्यक्ति ने गोविंद स्वरूप को धक्का देकर हटाया, 28 मार्च को बरेली बदायूं हाईवे से निकला था रोड शो.
*इटावा- रेलवे प्रशासन ग्रामीणों का रास्ता कर रहा बंद, ट्रैक के किनारे बेरिकेट लगाने को लेकर आक्रोश*, गांव के लोगों का रोज आना जाना रहता है- ग्रामीण, अधिकारियों ने समस्याओं का नहीं किया समाधान-ग्रामीण, सदर तहसील क्षेत्र के पंचायत शेखुपुर जखोली का मामला.
*फतेहपुर – गंगा नहाने के दौरान दो अलग-अलग हादसे, पिता पुत्र में पुत्र की गंगा में डूबकर हुई मौत*, गंगा नहाने गए चार दोस्त भी नदी में डूबे, 3 को बचाया गया, एक गहरे पानी में डूबा, गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुटी NDRF, सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के नौबस्ता घाट की घटना.
*गाजियाबाद- क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्कर गिरोह का किया खुलासा, क्राइम ब्रांच ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार*, तस्कर एनसीआर में हथियार सप्लाई किया करते थे, पुलिस ने कब्जे से 1 पिस्टल, 5 तमंचे किए बरामद, क्राइम ब्रांच ने मसूरी थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार.
*मिर्जापुर – करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, टाइल्स लगाने वाले मजदूर की दर्दनाक मौत*, मकान में टाइल्स लगाते समय हुआ हादसा, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कछवां थाना क्षेत्र के डीह गांव का मामला.
*फतेहपुर – छज्जा निकालने को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक पक्ष ने चलाए जमकर ईंट और पत्थर*, दोनों पक्षों की मारपीट में कई लोग घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, सदर कोतवाली क्षेत्र के कबाड़ी मार्केट का मामला.
*सोनभद्र- कुएं में उतराया मिला अज्ञात महिला का शव, गर्दन में रस्सी के सहारे पत्थर से बांधा है शव,* महिला की हत्या कर शव फेंकने की आशंका, पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया, बभनी थाना क्षेत्र के सेमरिया बचरा की घटना .
*मैनपुरी – जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, विवाद के बाद दो पक्षों में फ़ायरिंग*, वीडियो वायरल , दहशत फैलाने के लिए दबंग कर रहे हवाई फ़ायरिंग, फ़ायरिंग कर दबंग ज़मीन पर कब्जा करना चाहते हैं, थाना भोंगांव के नाका खेत की ज़मीन का मामला
*कौशाम्बी – सामूहिक धर्मांतरण का मामला आया सामने*, चंगाई सभा की आड़ में सामूहिक धर्मांतरण, सामूहिक धर्मांतरण से हिंदूवादी संगठन नाराज, पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया, सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव का मामला.
*बदायूं- नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने 1 अभियुक्त अवधेश फौजी किया गिरफ्तार*, मुख्य आरोपी को काली माता मंदिर से किया गिरफ्तार, उसावा थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर से किया अरेस्ट.
*दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का इंडिया गठबंधन पर हमला, इनका सनातन विरोधी, भ्रष्टाचार का एजेंडा खतरे में है-ठाकुर,* पहले केजरीवाल के बड़े बड़े बोल सुनने के मिलते थे-ठाकुर, वो राजनीति में आए और भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे-ठाकुर, केजरीवाल कट्टर भ्रष्ट, कट्टर बेईमान हो चुके है- ठाकुर, डेमोक्रेसी नहीं भ्रष्टाचार खतरे में हैं- अनुराग ठाकुर, डेमोक्रेसी नहीं सनातन विरोधी खतरे में हैं ठाकुर, डेमोक्रेसी नहीं कमीशनखोरी वाले खतरे में हैं-ठाकुर.
*पौड़ी- बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने की जनसभा, पाबौ बाजार में भी बड़ी संख्या में पहुंची जनता, हम सब हैं मोदी का परिवार- अनिल बलूनी*, जनसभा में लगे अबकी बार मोदी सरकार के नारे.
*टिहरी- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में 4 लोगों की मौत*,13 लोग गंभीर घायल, घायलों का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला, दुवाकोटी के गजा-रानीचोरी सड़क मार्ग पर हादसा.
*छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं विजय बहादुर पाठक, आज महासमुद्र लोकसभा में करेंगे चुनावी बैठक*, 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं पाठक, विस्तारक योजना का काम देख रहे हैं पाठक, यूपी के साथ छत्तीसगढ़ और MP की जिम्मेदारी.
*देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, GIS में 3.54 लाख करोड़ का निवेश आया-सीएम*, अभूतपूर्व निवेश की ग्राउंडिंग का कार्य हो रहा-सीएम, 81 हजार करोड़ के निवेश धरातल पर उतरे-सीएम, उत्तराखंड के युवाओं को यहीं रोजगार मिलेगा-सीएम.
[31/03, 7:19 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *किराये के आलीशान विला मे चल रही थी पोर्न मूवी की शूटिंग..* 5 लेडी पोर्न स्टार सहित 13 क्रिएटर अरेस्ट.. विदेश मे भी बताई गई इंडियन पोर्न की डिमांड.. अर्पण विला मे बनी USA स्टाइल पोर्न हुई रिकवर
महाराष्ट्र के लोनावला में पॉर्न वीडियो बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
[31/03, 7:21 pm] Shobhit Shukla Barabanki: बाराबंकी: थाना जैदपुर अंतर्गत मिले अज्ञात महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस ने जारी किया पत्र
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*