लखनऊ3अगस्त25*”यूपी में 30% तक महंगा हो सकता है बिजली कनेक्शन, पावर कॉर्पोरेशन ने दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा”
उत्तर प्रदेश में जल्द ही नया बिजली कनेक्शन लेना आम उपभोक्ताओं के लिए महंगा हो सकता है। पावर कॉर्पोरेशन ने नियामक आयोग के सामने नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें घरेलू कनेक्शन की दरों में 25 से 50 फीसदी और वाणिज्यिक कनेक्शन की दरों में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी की मांग की गई है। साथ ही बिजली दरों में भी औसतन 45 फीसदी इजाफे का प्रस्ताव दिया गया है। वर्तमान में बीपीएल उपभोक्ताओं को 1032 रुपये, ग्रामीणों को करीब 1172 रुपये और शहरी उपभोक्ताओं को 1570 रुपये में एक किलोवाट कनेक्शन मिलता है। यदि कनेक्शन 40 मीटर से अधिक दूरी पर हो तो अतिरिक्त पोल का खर्च 5 से 7 हजार रुपये तक देना पड़ता है। इस पर अंतिम फैसला नियामक आयोग की उप समिति की अगली बैठक में लिया जाएगा।
#Lucknow #UttarPradesh #UPGOVT #UPPCL #AKSharma #ElectricityRates #UPPowerCorporation #UPNews #YogiGovernment #UPElectricity
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।