January 22, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ29अक्टूबर23*हाईवे बना तो टूटेगी ऐतिहासिक दरगाह- मजार को बचाने के लिए हिंदू-मुस्लिम हुए एकजुट

लखनऊ29अक्टूबर23*हाईवे बना तो टूटेगी ऐतिहासिक दरगाह- मजार को बचाने के लिए हिंदू-मुस्लिम हुए एकजुट

ऊंचाहार29अक्टूबर23*हाईवे बना तो टूटेगी ऐतिहासिक दरगाह- मजार को बचाने के लिए हिंदू-मुस्लिम हुए एकजुट

रायबरेली से सुनील यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

ऊंचाहार: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा दरगाह के ऊपर से हाइवे निर्माण कराए जाने से हज़ारों हिन्दू-मुस्लिम आहत हैं। शनिवार को सैकड़ों लोगों ने विधायक डा. मनोज कुमार पांडेय से शिकायत की।

विधायक ने मौके का निरीक्षण कर हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।

खोजनपुर के कबीर चौराहा स्थित प्राचीन काल की सैय्यद कबीर शाह रहमत उल्लाह अलैह की दरगाह पहुंच कर विधायक ने लोगों से मुलाकात की। संजय शुक्ल, हसनैन मंसूरी, नरेंद्र गुप्ता, रईस अहमद, अनिल गौतम, मौलाना रब्बानी, अरशद सुल्तान ने बताया कि विभाग द्वारा दरगाह के ऊपर से सड़क निर्माण कराए जाने की योजना बनाई गई है।

एनएचएआइ उक्त दरगाह को स्थानांतरित करने की बात कह रही है। बताया कि इससे पूर्व तहसील निरीक्षण पर आई जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से सैकड़ों हिन्दू-मुस्लिम श्रद्धालुओं ने शिकायती पत्र देकर दरगाह सुरक्षित कराए जाने की मांग की थी। डीएम ने एनएचएआइ के अधिकारियों से बात कर जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन विभागीय अधिकारी संतोषजनक आश्वासन नहीं दे रहे हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.