लखनऊ28अक्टूबर25* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ- फ्लैट में घुसकर युवती और उसके भाई से मारपीट, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा-अखिलेश, बेटी की आवाज़ सुनी जाएगी या दबा दी जाएगी-अखिलेश, मामले में कोर्ट स्वत: संज्ञान ले- अखिलेश यादव, ‘क्योंकि भाजपा सरकार से तो कोई उम्मीद ही नहीं’
➡ लखनऊ – यूपी में 27 पीसीएस अफसरों का तबादला, अरुण कुमार सिंह अपर आयुक्त मुरादाबाद बने, निरंकार सिंह ADM वित्त राजस्व बाराबंकी बने, अतुल कुमार अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बने, पंकज वर्मा सचिव मुरादाबाद प्राधिकरण बने, विनीत उपाध्याय ADM वित्त राजस्व बागपत, अविनाश कुमार नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बने, राजकुमार द्विवेदी अपर आयुक्त मिर्जापुर बने, विवेक कुमार अपर आयुक्त वाराणसी बने, गोविंद मौर्या प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल लखनऊ, अमित कुमार अपर नगर आयुक्त वाराणसी बने, आशीष कुमार सिंह सचिव मथुरा वृंदावन प्राधिकरण, विजय कुमार मिश्र ADM न्यायिक कन्नौज बने, देवेंद्र सिंह एडीएम वित्त राजस्व कन्नौज बने, विकास धर सहायक नगर आयुक्त सहारनपुर बने, श्रद्धा चौधरी सहायक निदेशक राज्य सम्पत्ति निदेशालय, अरविंद कुमार सिंह उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, ज्योति एडीएम प्रशासन गाजियाबाद बनीं, विनय पांडेय नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद बने, किंशुक श्रीवास्तव एडीएम नगर अलीगढ़ बने, संगीता देवी एडीएम प्रशासन मुरादाबाद बनीं, अरविंद द्विवेदी ADM न्यायिक फिरोजाबाद बने
➡ हापुड़- हापुड़ में NH-9 पर बेखौफ दबंगों का कहर, दबंगों ने युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा, युवक को पीट-पीटकर किया घायल, गंभीर हालत, हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के मामला
➡ लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने SIR की तैयारियों की समीक्षा, जिला निर्वाचन अधिकारी राजनैतिक दलों के साथ बैठक करें, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी हो, मुद्रण, वितरण, मिलान व संग्रहण समय से सुनिश्चित कराएं, सभी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो, BLO घर-घर जाकर वोटर सूची की शुद्धता का सत्यापन करें
➡ पीलीभीत- पीलीभीत में सड़क हादसे में 3 की मौत, ट्रक, डीसीएम ने पिकअप में मारी टक्कर, पिकअप में बैठे तीन लोगों की मौत, DCM चालक घायल, ट्रक चालक फरार, तीनों वाहनों की टक्कर, पिकअप पलटी, हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम, थाना गजरौला क्षेत्र में दर्दनाक का हादसा
➡ लखनऊ- छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 35 विशेष ट्रेनें, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की विशेष व्यवस्था की घोषणा, 35 विशेष ट्रेनें 29 अक्टूबर 2025 से होंगी संचालित, विशेष ट्रेनें बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के शहरों के लिए, बरौनी, गाजीपुर सिटी, दानापुर, पटना, मुजफ्फरपुर से होंगी रवाना, ट्रेनें दिल्ली, चंडीगढ़, पुणे, मुंबई और बड़ौदा तक जाएंगी, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर समेत कई स्टेशनों से जाएंगे
➡ उन्नाव- मंत्री डॉ.अरुण कुमार का बयान, ‘बिहार में NDA गठबंधन की जीत होगी’, ‘बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनेगी’
➡ बाराबंकी- बस की टक्कर से आधा दर्जन लोग घायल, बस का कहर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, बस ने खड़े ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार महिला समेत आधा दर्जन घायल, कोतवाली नगर क्षेत्र का पूरा मामला
➡ गोंडा- आशाओं की लड़ाई अब सड़क पर आई, महिला अस्पताल के बाहर 2 आशाएं आपस में भिड़ी, दोनों ने बाल पकड़कर की एक दूसरे की पिटाई, पिटाई को लेकर महिला अस्पताल में लगा मजमा, देखने उमड़ी मरीजों के तीमारदारों की भीड़, कमीशन बाजी के चक्कर में रोज होता ड्रामा, गोंडा के जिला महिला अस्पताल का मामला
➡ अल्मोड़ा- सीएम धामी ने श्रीजागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना, सीएम ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की, स्थानीय लोगों एवं तीर्थयात्रियों ने किया अभिवादन, सीएम धामी ने पुजारियों एवं स्थानीय लोगों से की भेंट, CM के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों का हो रहा पुनरुद्धार
➡ चमोली- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा भी की
➡ बरेली- छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा ‘मैं डिप्रेशन में हूं’, सुभाष नगर थाना क्षेत्र की घटना
➡ देहरादून- उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात, देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलेगी, रेल मंत्री ने CM धामी को भेजा स्वीकृति पत्र, CM के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति
➡ कन्नौज- सर्राफा बाजार पहुंची एंटी रोमियो टीम, बाजार में आयी महिलाओं को जानकारी दी, महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई, गुरसहायगंज क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान
➡ बरेली- युवक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, प्रेम जाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, आधार कार्ड में उम्र बदलकर ले गया था होटल, हरुनागल के पुल के पास से युवक को किया अरेस्ट, बारादरी थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार
➡ लखनऊ- CM योगी ने अयोध्या महायोजना 2031 की समीक्षा की, अयोध्या का विकास भव्यता, आस्था का संतुलित मॉडल-CM, अयोध्या को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का लक्ष्य, अयोध्या विज़न 2047 में ज्ञान नगरी, उत्सव नगरी बनेगी-CM, सुनियोजित टाउनशिप, सड़कों और नागरिक सुविधाओं की योजना, 8,594 करोड़ के निवेश से 159 योजनाएं क्रियान्वयन को तैयार, हर परियोजना पर्यावरणीय दृष्टि से सस्टेनेबल हो-सीएम
➡ अमेठी- बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक दूसरी बाइक से टकराया, दोनों बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर घायल, एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡ लखनऊ- बिजली के खंभे में करंट उतरने से गाय की मौत, बीबीगंज बड़े शिवालय के पास हुई घटना, खंभे में अर्थिंग की शिकायत के बाद नहीं हुई मरम्मत, नगर निगम ने कई खंभों पर लगाए थे प्लास्टिक कवर, नगर निगम, बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में नाराज़गी

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग