लखनऊ27नवम्बर23*सामाजिक न्याय के अग्रदूत भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय माननीय विश्वनाथ प्रताप सिंह के पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।*
*भारतवर्ष में सामाजिक न्याय के इतिहास में ज्योतिबा फुले,डॉ भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गांधी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह का नाम लिया जाता है क्योंकि उन्होंने संपूर्ण भारत के O.B.C के लिए 27 परसेंट आरक्षण देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया था। जबकि समर्थन देने वाली बीजेपी ने आरक्षण से नाराज होकर के राष्ट्रीय मोर्चे की सरकार को गिरा दिया। माननीय बी.पी सिंह ने मंडल आयोग की सिफारिश को लागू करने के साथ-साथ भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को संसद के अंदर लगाकर के अनुसूचित जातियों को एक बड़ा संदेश दिया था। वही एक ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने विदेशों से एक पैसे का कर्ज नहीं लिया था।*
*आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर डीएमके की तमिलनाडु सरकार ने उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम चेन्नई में रखा है।*
*UNITY OF OBC-जागो ओबीसी जागो अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ*
More Stories
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*
लखनऊ26अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*