April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ25फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें.........*

लखनऊ25फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें………*

लखनऊ25फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें………*

➡लखनऊ – नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाला गैंग अरेस्ट, मड़ियाव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, गैंग से जुड़े 6 लोग,3 पुरुष और 3 महिलाएं गिरफ्तार , 5 लाख में लड़का,3 लाख में लड़की बेचता था गिरोह, गिरोह के पास से 1 नवजात बच्चा भी बरामद किया , मड़ियाव में नर्सिंग होम में बच्चे बेचने का गोरखधंधा

➡लखनऊ – विधान परिषद में सीएम योगी का संबोधन, महाकुम्भ ने नए पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा- सीएम, महाकुम्भ ने अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर को जोड़ा, इस सदी का सबसे बड़ा उत्सव महाकुम्भ-सीएम, महाकुम्भ सबके लिए गौरव की बात है-सीएम, महाकुम्भ से यूपी को नई पहचान मिली- सीएम, सभी रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया के सबसे बड़े आयोजन, बड़े आयोजन में शामिल हुआ प्रयागराज महाकुम्भ-सीएम, ‘दोनों सदनों में सपा का आचरण लोकतांत्रिक नहीं था’, अबतक 64 करोड़ श्रद्धालु यहां आकर स्नान किये हैं, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन को नई गति दी’, विपक्ष ने पहले राम मंदिर का विरोध किया-सीएम, फिर विपक्ष बोला राम तो सबके हैं- सीएम योगी , गंगाजल की शुद्धता पर सवाल उठाने पर बोले , विपक्ष ने भारत विरोधी मानसिकता बना लिया-सीएम

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, सरकारी कर्मचारियों का वेतन भुगतान रोका जाएगा, चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने पर होगी कार्रवाई, ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर नहीं देने पर वेतन रुकेगा , 28 फरवरी तक विवरण न देने पर वेतन रोका जाएगा, कर्मचारियों का मार्च से वेतन बंद कर दिया जाएगा, राज्य में कुल 8,33,510 सरकारी कर्मचारी हैं, डेढ़ लाख ने अभी तक संपत्ति का विवरण नहीं दिया

➡लखनऊ- चारबाग स्टेशन पर श्रद्धालुओं की लगी भारी भीड़ , 2025 महाकुंभ के समापन से पहले स्टेशन पर भीड़, 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन शाही स्नान, शाही स्नान के बाद होगा महाकुंभ का समापन, लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं प्रयागराज, आस्था की डुबकी लगाने लखनऊ से भी पहुंच रहे श्रद्धालु, बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं , प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है, कुंभ को लेकर चलाई गईं कई स्पेशल ट्रेनें.

➡लखनऊ-नगर निगम ज़ोन 2 में लगे कूड़े के अंबार, सिटी स्टेशन मूंगफली मंडी में लोग परेशान, छत्ते के नीचे नालियों में भरा कीचड़ और पानी, रोजाना होने वाली गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार, गंदगी के कारण राहगीर हो रहे हादसों का शिकार, स्थानीय पार्षद और नगर निगम नहीं दे रहे ध्यान.

➡लखनऊ-महाशिवरात्रि से पहले मनकामेश्वर मंदिर में तैयारी, शिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं, भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, मंदिर के बाहरी हिस्से में बैरिकेड किया गया, सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, सुबह 4 बजे से मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे , बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है, ‘मंदिर में दर्शन करने बड़ी संख्या में महिलाएं आती हैं’, उनकी सुरक्षा के विशेष इंतेज़ाम किए गए हैं, ‘भीड़ को देखते हुए रूट डाइवर्जन भी किया जाएगा

➡आगरा – फर्जी वसीयत मामले में SIT टीम का खुलासा , 300 करोड़ की जमीन पर कब्जा कर बनाई फर्जी वसीयत, फर्जी वसीयत कराने वाले तहसील संविदा कर्मी सहित 2 अरेस्ट, मृतक बाबा मुंशीदास की जमीनों की तैयार की थी फर्जी वसीयत. फर्जी वसीयत तहसील के रिकॉर्ड रूम में करा दी गई थी जमा, निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी बैनामे, जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने किया खुलासा, जमीन के मालिक की 2017 में गोली मारकर की गई थी हत्या, मुंशीदास की हत्या के बाद दोनों पत्नियों में चल रहा था विवाद, मुंशीदास की असली वसीयत से पहले तैयार की गई फर्जी वसीयत , वसीयत में पहली पत्नी के बेटे राजकुमार को बनाया उत्तराधिकारी, पहली पत्नी ने फर्जी वसीयत बनाने की रची थी साजिश, मुंशीदास ने उर्मिला से की थी दूसरी शादी, उर्मिला से है 5 बच्चे, मिली भगत से तहसील के रिकॉर्ड रूम में दर्ज कराई गई वसीयत , आरोपी राजकुमार और चित्रसेन तहसील संविदा कर्मी गिरफ्तार.

➡कुशीनगर – एमडीएम न खाने पर बच्चों की हुई पिटाई, मेन्यू के अनुसार नहीं बना मिड डे मील, भोजन करने घर पहुंच गए थे 4-5 बच्चे, लौटने पर प्रधानाचार्य द्वारा पिटाई का आरोप, बच्ची रोते हुए बोली- कुछ भी बताने से डर लग रहा, फल में मिलते हैं 1-2 अंगूर, या सड़ा केला- परिजन, प्रिंसिपल ने मीडिया के सामने दी सफाई, दोनों रसोईयों की तबियत बिगड़ी हुई थी- प्रिंसिपल, इसलिए रोटी सब्जी की जगह बना चावल सब्जी, दुदही ब्लॉक कंपोजिट विद्यालय का मामला, मछरियां दलजीत कुंवर का मामला

➡झांसी-सीबीआई और ईडी की टीम का झांसी में छापा, दिनेश, धर्मेंद्र के घर पर छापेमार कार्रवाई शुरु, दिल्ली में हुए बड़े स्कैम के मामले में छापेमारी, बिट काईन,ऑनलाइन सट्टा के फ्रॉड से जुड़ा मामला, गिरोह से इन दोनों के तार जुड़े होने पर छापेमारी, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गरिया फाटक पर कार्रवाई

➡रायबरेली-एआरटीओ प्रवर्तन की दरियादिली आई सामने, घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल, स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हुआ था, सलोन कोतवाली क्षेत्र कर रायबरेली राजमार्ग की घटना

➡अम्बेडकरनगर -महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रशासन ने तेज की तैयारी, पुलिस की कड़ी निगरानी में होगा शिव का जलाभिषेक, जिले के 52 मंदिरों पर होगा भोलेनाथ का जलाभिषेक, महाशिवरात्रि के दिन 19 जगहों पर मेले का आयोजन , 7 जगहों पर निकलेगी भगवान भोलेनाथ की बारात, महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, कल पूरे देश में मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व

➡दिल्ली विवि में 10 प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन, DUSU अध्यक्ष रोनक खत्री के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन, सुबह 11 बजे आर्ट्स फैकल्टी के पास शुरू हुआ प्रदर्शन, DUSU अध्यक्ष सभी छात्रों से जुटने के लिए कहा , सभी छात्रों से आर्ट्स फैकल्टी के पास जुटने को कहा, अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए आवाहन किया

➡सीतापुर -प्रर्दशन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, सड़क जाम कर शव रखकर प्रर्दशन किया था, पुलिस ने 11 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, हत्या का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था, किसान की मौत के बाद हत्या आरोप लगा रहे थे, जिले के संदना थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡पंजाब-ड्रग्स के खिलाफ मान सरकार की पंजाब कर बड़ी कार्रवाई, लुधियाना के डुगरी में ड्रग्स माफिया यहां कार्रवाई, राहुल हंस की कोठी पर बुलडोज़र की कार्रवाई की जा रही, ड्रग्स माफिया राहुल हंस के पास से नशे की गोलियां बरामद, हाल ही में 45000 से अधिक नशे की गोलियां बरामद हुई थीं

➡हापुड़-सांसद अरुण गोविल हापुड़ पहुंचे, श्यामपुर में घर-घर रामायण वितरण की, ग्रामीणों को रामायण पढ़ने के लिए प्रेरित किया, महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया-गोविल

➡दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई है, इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था, राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, CM से अनुरोध किया था , दुर्भाग्य से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई, ‘पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया’

➡पंजाब-ड्रग माफिया के खिलाफ मान सरकार का बुलडोजर जारी, एक और नशा तस्कर के खिलाफ बुलडोजर एक्शन , तस्कर राहुल हंस की कोठी पर चलाया जाएगा बुलडोजर, 47 लाख रुपए की कोठी पर चलेगा बुलडोजर, पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल मौक़े पर मौजूद, पंजाब सरकार की ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लुधियाना के डुगरी गांव में प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन

➡आगरा -डॉ. की पालतू 4 साल की पेट डॉग लूसी लापता, लूसी का पता बताने वालों को मिलेगा इनाम, पता बताने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम, डॉक्टर की तरफ से लगाए गए पोस्टर, स्ट्रीट डॉग्स ने लूसी पर किया था हमला, फतेहाबाद रोड पर स्थित लॉस्ट पैराडाइज का मामला

➡कोटद्वार -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, उत्तराखंड का देश की आज़ादी में अहम योगदान, ‘यहां की भूमि से कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे’, ‘आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा’, उत्तराखंड के लोग देवताओं के सबसे नजदीक, उत्तराखंड का मूल अस्तित्व बचा रही सरकार, सरकारी भूमि से हटाए गए अवैध अतिक्रमण, मजबूत भू क़ानून BJP सरकार की उपलब्धि, सरकारी ज़मीनों की नहीं होगी अब बंदरबाट, हम स्वरोजगार को लगातार बढ़ावा दे रहे

➡औरैया-संदिग्ध हालत में युवक ने घर में लगाई फांसी, परिजन शादी में गए थे बाहर, मृतक था अकेला, शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी, सहायल थाना क्षेत्र नविमोहन गांव का मामला

➡अयोध्या-टैक्स के बड़े बकायेदारों पर छापेमारी, बड़े बकायेदारों पर नगर निगम की छापेमारी , 24 दुकानों पर हाउस टैक्स,वॉटर टैक्स बकाया है, 18 लाख 24 हजार रुपए बकाया,छापेमारी जारी, क्षत्रिय बोर्डिंग के स्वामित्व वाली दुकानों पर बकाया

➡लखीमपुर-भट्ठा व्यवसायी के घर नाबालिग का शव मिला, व्यवसायी के घर पर का काम करता था किशोर, कार्रवाई को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, शहर के डीसी रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन, कार्रवाई के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी लोग

➡रायबरेली-मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, 10 वर्षीय किशोर की हत्या की गई थी, तंत्र मंत्र के चलते अपहरण के बाद हत्या, 2 तांत्रिकों ने मिलकर किशोरी की हत्या की, 19 फरवरी को तालाब में मिला था किशोर का शव, रिश्ते में मामा लगने वाले तांत्रिक ने हत्या की, हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी किया गया बरामद, एसओजी,सलोन कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡अलीगढ़ -महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घटना के दौरान घर में कोई नहीं था मौजूद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना गांधी पार्क क्षेत्र के नगला मानसिंह की घटना

➡बुलंदशहर-अरनिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, शातिरों के कब्जे से पांच बाइक बरामद, आर्थिक लाभ, स्टंट के लिए करते थे चोरी, शातिरों ने क्षेत्र से ही चोरी की थी बाइकें, मोडिफाई कराकर सस्ते दामों पर बेचते थे, चेकिंग के दौरान पकड़े गए गए दो चोर, बिजली घर के पास फ्लाईओवर के नीचे से अरेस्टिंग

➡महाकुंभ में 44वें दिन भारी भीड़ देखने को मिली, आज 83.53 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया, अबतक 63.36 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया, आज दोपहर 10 बजे तक 50.76 लाख लोगों ने स्नान किया, 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा महाकुंभ

➡आगरा -CRPF जवान की संदिग्ध मौत का मामला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, परिजन, ग्रामीणों ने मिलकर सड़क जाम की, सीआरपीएफ जवान की कल हुई थी मौत, जैतपुर कांधर पुरा गांव का था मृतक जवान

➡कोटद्वार-शहीद मेले में शिरकत करने पहुंचे सीएम धामी, शहीद पार्क में वीरों की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, भवानी सिंह रावत की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, मुझे उस भूमि में आने का मौका मिला, ‘जिसका देश की आज़ादी में बहुत बड़ा योगदान रहा’

➡लखनऊ-विधान सभा की कार्यवाही को देखने पहुंचे किन्नर समाज के लोग, पहली बार आज पहुंचे किन्नर समाज के लोग विधानसभा पहुंचे, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के निमंत्रण पर विधान सभा पहुंचे, सभी किन्नरों ने सीएम योगी का जताया आभार, सभी का कहना वो हमारी आवाज को लगातार उठाते हैं

➡मऊ -हिंदी की परीक्षा में पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, दोनों 10वीं की हिंदी की परीक्षा में पकड़े गए , हिंदी की परीक्षा में प्रथम पाली पकड़े गए, दूसरे के स्थान पर बैठकर दे रहे थे परीक्षा, शक होने पर फोटो के मिलान में पाए गए फर्जी, प्रिंसिपल की तहरीर पर 4 लोगों पर केस दर्ज , 2 आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी, जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का मामला

➡बाराबंकी -अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन, आक्रोषित अधिवक्ताओं का हंगामा व प्रदर्शन हुआ तेज़, अधिवक्ताओं ने कई होर्डिंग, बैनर को आग के हवाले किया, कई किलोमीटर लगा जाम, शहर भर में आवागमन बाधित

➡लखनऊ-मैरिज हॉल के सामने लगे जाम में घंटों तड़पता रहा मरीज़, विरोध करने पर मरीज के परिजनों से हुई मारपीट, मरीज महिला की हालत बिगड़ी ICU में भर्ती, पुराने लखनऊ के सिटी मैरिज हॉल के सामने लगा था जाम

➡मेरठ -बुलंदशहर बिजली विभाग का टेंडर के नाम पर फर्जीवाड़ा, कल खत्म हो रही कांवड़ यात्रा के टेंडर 28 में डाले जाएंगे, बिजली के खंभों पर प्लास्टिक शीट लगाने का लाखों का टेंडर, कांवड़यात्रा के टेंडर आयोजन खत्म होने के बाद डालने का प्लान, अधीक्षण अभियंता ने सरकारी बजट डकारने के लिए निकाला टेंडर

➡रामपुर -अब्दुल्ला आजम की रिहाई पर बोले आकाश सक्सेना, विधायक का अब्दुल्ला आज़म पर ज़ुबानी हमला, बेल मिली है बरी नहीं हुए, काफिले में कितनी गाड़ियां माफियाओं की, कितनी गाड़ियां अपराधियों की, अब्दुल्ला के काफिले की जांच कराएंगे, उनके पिता कह चुके हैं मेरे सम्बंध दाऊद से

➡दिल्ली-बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल का बयान , कैग रिपोर्ट सामने आई है- प्रवीण खंडेलवाल, ‘ये साफ हो गया दिल्ली को कैसे लूटा गया है’ , ‘दिल्ली को 2000 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ’, ‘कैग के रिपोर्ट के हिसाब से ये साफ हो गया है’
सभी नियम का धज्जियां उड़ाई गई थीं-सांसद, दाल में काला नहीं है पूरी दाल ही काली है-सांसद

➡दिल्ली – मंत्री रविंद्र इंद्रराज सिंह संत रविदास मंदिर गए , आज करोल बाग स्थित संत रविदास मंदिर गए , मंत्री रविंद्र ने संत रविदास मंदिर में की पूजा अर्चना, वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, नमन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर श्रीलाल सिंह आर्य रहे मौजूद
—————————————————

———————–
*खास खबर👇*
A. *ट्रंप के आगे झुकने को तैयार नहीं पश्चिमी देश, यूक्रेन की ढाल बन रहा यूरोप, सुरक्षा की गारंटी देने के लिए बना रहे नई रणनीति।*
B. *बांग्लादेश में मोहम्मद युनूस को झटका, शेख हसीना के तख्तापलट में अगुआ रहे छात्र नेता नादिर का कैबिनेट से इस्तीफा, सरकार के कामकाज से नाराज।*
———————–
*प. बंगाल👇*
C. *हुगली के चंडीतला थाना के पूर्व IC जयंत पाल पुलिस सेवा से निलंबित, हावड़ा में रहस्यमय गोली कांड की चलेगी जांच।*
D. *‘बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ करने वाली’ TMC की लवली खातून मालदह के हरिश्चंद्रपुर के रसीदाबाद ग्राम पंचायत प्रधान पद से अपसारित।*
E. *बारासात: 2014 के एक सामूहिक पिटाई हत्या मामले में पानीहटी नगर निगम के पूर्व TMC पार्षद तारक गुहा को मिली उम्र कैद की सजा।*
F. *सोदपुर में होटल में मिला युवक का शव, युवती के साथ गुजारी थी रात, घटना के बाद से फरार महिला।*
———————–
*देश-विदेश👇*
G. *आंध्र प्रदेश के गुंटूर में करंट लगने से 4 मजदूरों की मौत, टैंक की सफाई के दौरान हादसा।*
H. *देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में स्थापित किया गया पंचशूल: 22 मंदिरों के शिखर पर विधि-विधान से लगाए गए पंचशूल, भक्तों की उमड़ी भीड़।*
I. *सदन में फूट-फूटकर रोए राजस्थान विस अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाया अपमान करने व अपशब्द कहने का आरोप।*
J. *UP: दो बेटियां पैदा हुई तो बहू को घर से निकाल कर ली दूसरी शादी; FIR दर्ज।*
K. *असम में एक लाख करोड़ का निवेश करेंगे अदाणी और अंबानी, ‘एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन’ में एलान।*
L. *तमिलनाडु CM स्टालिन बोले- हम एक और भाषा युद्ध के लिए तैयार; कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं की गई स्थगित।*
M. *चीन में AI Robot ने इवेंट के दौरान भीड़ पर किया हमला, लोगों को मारे घूंसे, ले जाया गया दूर।*
———————–
*व्यापार-बाजार👇*
*सेंसेक्स 147 अंक ऊपर 74,602 पर बंद, निफ्टी 5 अंक गिरकर 22,547 पर आया।*
———————–
——————————————–

1.*हसीना के तख्तापलट में अगुवा रहे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार और छात्र नेता नाहिद इस्लाम का इस्तीफा*
2.*कुम्भस्नान को लेकर मैने एक भी आपत्तिजनक शब्द नहीं कहा, बोलीं ममता बनर्जी*

*WEST BENGAL*
3.*मालदा के DM ने बांग्लादेशी महिला लवली खातून को पंचायत प्रधान पद से हटाया*
4.*फिर CPM के राज्य सचिव चुने गए मोहम्मद सलीम, विकास रंजन भट्टाचार्य, कल्तान दासगुप्ता समेत 80 लोगों की नई कमेटी में SFI के संपादक, अध्यक्ष को भी जगह नहीं*
5.*’ट्रॉली बैग में शव बरामदगी घटना का किया जाएगा पुनर्निर्माण, देखे जा रहे हैं CCTV फुटेज, बयानों के दावों की हो रही पड़ताल’, CP ने कहा*
6.*हुगली के चंडीतला थाने के IC जयंत रॉय सस्पेंड, न्यायिक जांच चलने तक जारी रहेगा निलंबन, गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद खुद को मारी थी गोली*
7.*आसनसोल: सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई महाकुंभ जा रही बस, करीब 15 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती*

*NATIONAL*
8.*उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 148 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 से नीचे फिसला*
9.*पुलिस टीम पर अटैक केस में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को मिली अग्रिम जमानत*
10.*महाकुंभ में बना नया कीर्तिमान: महाशिवरात्रि के महास्नान से पहले संख्या 64 करोड़ पार*
11.*महाराष्ट्र-कर्नाटक में तनातनी: बसों में मार्शल या पुलिस को तैनात कर सकती है फडणवीस सरकार*
12.*राजस्थान विधानसभा में लगातार चौथे दिन ठप रहा कामकाज, कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे से माफी मंगवाने पर अड़े, विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी की आंखों में आंसू*
13.*बिहार: पटना के बिहटा IIT कैंपस में आंध्र प्रदेश के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ की नस काटकर बिल्डिंग की छत से कूदा*
14.*महाराष्ट्र के बुलढाणा में बाल झड़ने की वजह सामने आई: एक्सपर्ट बोले- सेलेनियम वाले गेहूं के इस्तेमाल से फैली बीमारी; 3 महीने में 279 लोग प्रभावित*
15.*ओडिशा: मलकानगिरी में बोर्ड परीक्षा देकर हॉस्टल लौटी 10वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस*

——————————————–

 

*खरी खरी खबरों का खजाना*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.