लखनऊ25जुलाई25* ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान, सुनाई खरी-खरी : बिजली विभाग ने बदनाम करने की सुपारी ली’*
लखनऊ से शोभित शुक्ला की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
लखनऊ– अधिकारियों की मनमानी पर बरसे मंत्री, संविदा कर्मियों को लेकर उठाए गंभीर सवाल
लखनऊ। यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग पर सीधा हमला बोला है। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा– “हमें बदनाम करने की सुपारी खुद विभाग ने ले रखी है। मैंने गर्मी में नए प्रयोग और संविदा कर्मियों की छंटनी से मना किया था, लेकिन कोई नहीं सुनता। अधिकारी फोन तक नहीं उठाते।”
मंत्री ने कहा कि जनता के प्रति वह जिम्मेदार हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनकी बातों का पालन नहीं हो रहा। उन्होंने बकाएदारों की बिजली काटने से मना किया था, फिर भी पूरे गांव अंधेरे में डाले जा रहे हैं। उन्होंने सवाल दागा– “जब अफसर ही बात नहीं मानते, तो फिर मीटिंग करने का क्या मतलब?”
इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि “जो नए संविदा कर्मी लिए गए हैं, वे किसी पार्टी विशेष के लोग हैं।”

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*