लखनऊ25जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- यूपी पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा, गृह मंत्रालय में प्रेसीडेंट गैलेंट्री अवॉर्ड का एलान किया, IPS निपुण अग्रवाल को भी गैलेंट्री अवार्ड मिलेगा, ADG जोन बरेली रमित शर्मा को राष्ट्रपति पदक मिलेगा, DSP स्वतंत्र सिंह को गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा, IPS अशोक कुमार मीणा,डॉ दीक्षा शर्मा को गैलेंट्री अवॉर्ड, यूपी पुलिस को सबसे ज्यादा 17 वीरता पदक मिले.
➡लखनऊ- लखनऊ में बदमाशों ने छात्र को चाकू मारा, दिनदहाड़े छात्र को चाकू मारकर बदमाश फरार, राम स्वरुप कॉलेज में पढ़ता है घायल छात्र, कार सवार बदमाशों ने स्कूटी रोककर चाकू मारा, विभूतिखंड की समिट बिल्डिंग के सामने की घटना
➡प्रयागराज- जगत गुरू हिमांगी सखी, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर आपत्ति जताई, D कंपनी से कनेक्शन,ड्रग केस में जेल जाने का इतिहास, आचार और संस्कार पर ध्यान देना जरूरी-हिमांगी, इस मामले की जांच होनी चाहिए- हिमांगी सखी, मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं- हिमांगी सखी, महामंडलेश्वर बनाने, के लिए पैसे मांगे जाते है-हिमांगी, हम से लोगों ने पैसे की मांग की है- हिमांगी सखी
➡प्रयागराज- प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, साधु संतों से सीएम योगी ने मुलाकात की, महाकुंभ नगर में सभी संतों का अभिनंदन-CM यहां का संदेश देश के लिए दिव्य होना चाहिए, महाकुंभ के आयोजन में जुड़ना हमारा सौभाग्य-सीएम, महाकुंभ पर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना- सीएम योगी, अयोध्या में 500 साल का इंतजार खत्म हुआ-CM हमारी पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली है- सीएम योगी, सनातन को एक नई दिशा मिल रही है- सीएम, सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है-सीएम योगी, संकल्प को साकार करने के लिए धैर्य चाहिए-CM सिद्धि के लिए हमें धैर्य आवश्यक है- सीएम, सभी धर्मों के लोगों को एक मंच मिला है-CMसनातन एकता के संदेश को लेकर चलता है-CM ये सनातन धर्म की परम्परा है- सीएम योगी, निषादराज ने भी एकता के लिए काम किया-CM रामराज में बिना भेदभाव योजना का लाभ-CM 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आने वाले हैं-CM कुंभ का संदेश एकता का संदेश होना चाहिए-CM
➡प्रयागराज- ममता कुलकर्णी का साधु संतों को खुला चैलेंज, भारत समाचार पर साधु संतों को दिया चैलेंज, आओ धर्म पर मुझसे डिबेट करके दिखाओ-ममता, मैं दो तीन दिन तक बोल सकती हूं- ममता, महामंडलेश्वर का पद मुझे आज मिला है- ममता, ये पद मुझे पहले ही मिल जाना चाहिए था-ममता
➡कुशीनगर- खड्डा विकासखंड के नौतार में आवास घोटाले का मामला , भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , ग्राम विकास अधिकारी राम प्रकाश शर्मा पर भी FIR दर्ज, सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर राम प्रकाश पर कार्रवाई, ग्राम प्रधान ने अधिकारियों संग मिलकर थी हेराफेरी, प्रधानमंत्री आवास योजना में की थी धांधली, प्रधान अंगद यादव पर पहले ही दर्ज हो चुका मुकदमा , खड्डा विकासखंड के नौतार गांव का मामला
➡सहारनपुर – छुटमलपुर बड़कला फ्लाईओवर के पास मिला शव, ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की आशंका- पुलिस, छुटमलपुर में मेडिकल स्टोर चलाता मृतक अमजद – पुलिस, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस मौके पर, फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी कर रहे जांच, सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र का मामला
➡नोएडा- ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से ट्रांसफॉर्मर से चोरी 350 लीटर तेल बरामद, चोरी के उपकरण, घटना में प्रयुक्त 2 कार भी बरामद, शातिर नोएडा में ट्रांसफॉर्मर से कीमती तेल करते थे पार, नोएडा NCR में सस्ते दामों में बेचकर कमाते थे लाखों, फेस थ्री थाना पुलिस ने शातिर गिरोह का किया खुलासा
➡सहारनपुर- सहारनपुर में मौलवी ने किया मासूम का अपहरण, मदरसे में पढ़ने वाला 10 वर्षीय साद लापता, परिजनों का मदरसे के मौलवी तैय्यब पर आरोप, तांत्रिक क्रिया करता था, बहलाकर ले गया साथ- परिजन, केस वापस लेने की धमकी दे रहा मौलवी तैय्यब- परिजन, गंगोह थाने पहुंचकर परिजनों की सकुशल बरामदगी की मांग, सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र का मामला.
➡गाजियाबाद- गुरुकुल स्कूल को मिला धमकी भरा ई-मेल, खालिस्तानी आतंकवादियों की ओर से मिला धमकी भरा ई-मेल, कल अमेरिका में भारतीय दूतावास पर हमले की धमकी दी, कनाडा में भी भारतीय दूतावास पर हमला करने की धमकी, भारत में राष्ट्रपति के ध्वजारोहण को बाधित करने की धमकी दी, स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर वेव सिटी थाने में मुकदमा दर्ज.
➡रायबरेली- 3 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, यश भारती कंपनी का महाप्रबंधक दुष्यन्त शुक्ला गिरफ्तार, RD और FD के नाम पर लोगों से जमा करवाता था रुपये, सैकड़ो लोगों की गाढ़ी कमाई का करोड़ो लेकर हुआ था फरार, वर्ष 2016 में रायबरेली में संचालित थी यश भारती कंपनी, कंपनी के भागने पर हरीश तिवारी ने दर्ज करवाया था मुकदमा, शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुष्यन्त की गिरफ्तारी की.
➡अम्बेडकरनगर- अजय सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अजय सिंह की पत्नी ने करवाई थी पति की हत्या, प्रतिमा सिंह ने प्रेमी आकाश यादव से करवाई थी हत्या, आकाश यादव का प्रतिमा सिंह से था अवैध सम्बंध, बाधा बने अजय की हत्या का दोनों ने प्लान बनाया था, 22 जनवरी को शराब के ठेके से लौटते वक्त की थी हत्या, हत्या के आरोपी आकाश यादव और प्रतिमा सिंह गिरफ्तार , टांडा कोतवाली क्षेत्र के बलया जगदीशपुर का मामला.
➡बदायूं – विद्युत संविदा कर्मचारियों ने छटनी का आरोप लगाया, आरोप लगाते हुए बाइक रैली निकालकर किया विरोध, निविदा संविदा कर्मचारी संघ प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया, ऊर्जा प्रबंधन 30-40% संविदा कर्मचारियों छटनी कर रहा, संविदा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी, बदायूं के बिसौली बिजली घर का मामला
➡अमेठी- ट्रक और बोलेरो कार में जोरदार टक्कर, ट्रक की टक्कर से बोलेरो हुई क्षतिग्रस्त, बोलेरो चालक ने ट्रक चालक से की हाथापाई, अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मुंशीगंज चौराहे का बताया जा रहा मामला.
➡दिल्ली- दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी किया, बीजेपी ने संकल्प पत्र का पार्ट 3 जारी किया है, बीजेपी का संकल्प पत्र कोरे वादे नहीं-अमित शाह, हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं- अमित शाह, चुनाव को जनसंपर्क का माध्यम भी मानते है-शाह, हमारे लिए संकल्प पत्र विश्वास का सवाल- शाह, केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा-शाह, केजरीवाल बहुत सफाई से झूठ बोलते हैं- शाह, केजरीवाल ने कोई वादा पूरा नहीं किया- शाह, शराब घोटाला दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने किया-शाह, दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे- शाह, साबरमती रिवर फंट्र की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट, दिल्ली के युवाओं को 50 हजार नौकरी देंगे, 13 हजार बसों को ई बस में बदलेंगे- शाह
———————————————————————————–
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें