July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ24जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ24जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- यूपी में युवाओं को विभिन्न सेक्टर में स्किल्ड बनाने के प्रयास, युवाओं को दृश्य कला से जोड़ने के लिए नए कोर्स की शुरूआत, BVA चित्रकला के लिए 4 वर्षीय कोर्स का ऑनलाइन आवेदन शुरू, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यूपी में शुरू किया गया कोर्स, युवाओं को चित्रकला में निपुण बनाने के लिए सरकार का प्रयास, पहले सत्र में 20 सीटों के लिए आवेदन शुरू,15 अगस्त अंतिम तिथि, युवाओं को प्रसिद्ध वॉश तकनीकी-लोक चित्रशैली की जानकारी

➡लखनऊ- मिट्टी खनन और परिवहन को लेकर यूपी सरकार के दिशा निर्देश , साधारण मिट्टी खनन में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 2 माह,परमिट 6 माह, 100 घन मीटर मिट्टी खनन के लिए ऑनलाइन मिलेगा रजिस्ट्रेशन लेटर , 100 घन मी.से अधिक मिट्टी खनन के लिए ऑनलाइन होगा परमिट , ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करने होंगे सभी जरूरी दस्तावेज, गलत जानकारी देने पर रद्द होगा रजिस्ट्रेशन लेटर और परमिट , बिना परमिट खनन को होगा अवैध,सुसंगत धाराओं में होगी कार्रवाई , जीओ की प्रति सभी MLA और MLC को उपलब्ध कराने के निर्देश

➡लखनऊ- राजधानी के फैजुल्लागंज में फैला भीषण डायरिया, सैकड़ों की तादाद में फैजुल्लागंज के लोग हुए बीमार, फैजुल्लागंज के नौबस्ता में बच्चे,बुजुर्ग,महिलाएं बीमार, गंदा सीवर का पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार, नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद से लोग नाराज़ ,
गंदे पानी से फैल रहा फैजुल्लागंज में तेजी से डायरिया, फैजुल्लागंज के लोगों में डायरिया से फैली दहशत, स्वास्थ्य विभाग के लगाए गए कैंप में आ रहे मरीज, उल्टी दस्त और त्वचा रोग से ग्रसित आ रहे मरीज़, फैजुल्लागंज में फैली बीमारी से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

➡लखनऊ- सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह का बयान, स्टेट कैपिटल रीजन के लिए CM योगी का आभार-राजेश्वर, ‘इस महत्वपूर्ण कदम से लखनऊ का सर्वांगीण विकास होगा’, आज हर कंपनी लखनऊ में इन्वेस्ट करना चाह रही-राजेश्वर, बहुत जरूरी था स्टेट कैपिटल रीजन बने- राजेश्वर सिंह, लखनऊ में बहुत कोऑर्डिनेटेड डेवलपमेंट होगा- राजेश्वर , ‘बजट में यूपी में भी 35000 करोड़ की योजनाएं आई हैं’, देश में यूपी आज फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनामी है-राजेश्वर

➡लखनऊ- खदरा पुल से गोमती नदी में व्यक्ति ने लगाई छलांग, मौके पर मौजूद मछुआरों ने व्यक्ति का शव निकाला, मदेयगंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, नदी से निकले मृतक की मदेयगंज पुलिस कर रही शिनाख्त

➡लखनऊ- मुफ़्ती शकील अहमद सीतापुरी का इंतकाल, पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे शकील अहमद , दारुल उलूम देवबंद के उस्ताद थे मुफ़्ती शकील अहमद , लंबी बीमारी के बाद मुफ्ती शकील अहमद का इंतक़ाल, नमाज़ ए जनाज़ा ऐशबाग ईदगाह लखनऊ में होगी

➡लखनऊ- अयोध्या को मिलेगी 110 करोड़ की योजनाओं की सौगात , तीर्थ विकास परिषद 11 प्रस्तावों पर लगा सकता है मुहर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द कर सकते हैं बैठक, अयोध्या में 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं संचालित है, रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं, अब कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू करने तैयारी हो रही, पौराणिकता की गवाह मणिपर्वत का सौंदर्यीकरण होगा, अयोध्या में सभी प्रमुख स्थलों पर साइनेज लगवाने की योजना

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव के बाद यूपी विधानसभा का पहला सत्र, उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा, 29 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा विधानसभा सत्र, विधानसभा सचिवालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया, पहले दिन अधिसूचनाएं और अध्यादेश टल पर रखे जाएंगे, 30 जुलाई, 31 जुलाई,1 अगस्त और 2 अगस्त को विधायी कार्य, 2 अगस्त को विधानसभा सत्र आधा दिन चलेगा, यूपी विधानसभा का सत्र हंगामेदार होने के आसार

➡लखनऊ- गुड गवर्नेंस को लेकर योगी सरकार का आदेश, तहसील में ही निवास करें SDM और तहसीलदार-CM , जनसमस्याओं के समय पर निराकरण किया जाए-CM, कमिश्नर,DM को कड़ाई से आदेश के अनुपालन के निर्देश , सभी डीएम 7 दिन के अंदर उपलब्ध कराएंगे सर्टिफिकेट, शासन स्तर से तहसीलों का होगा आकस्मिक निरीक्षण

➡लखनऊ- सड़क पर बीचों-बीच खड़े वाहनों के काटे गए चालान, कैसरबाग से लेकर लाटूश रोड तक चेकिंग अभियान, कैसरबाग पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटे

➡लखनऊ- लूट की घटना में फरार रमेश यादव गिरफ्तार, STF ने पंजाब लुधियाना से किया गिरफ्तार, लूट की घटना में जनपद मऊ से था वांछित

➡कानपुर- ज्वैलर्स ने ग्राहक को बेच दी सोने की नकली चेन, सोने की चेन का पैसा लेकर ग्राहक को थमाई नकली चेन, जानकारी पर पैसे वापस लेने गए ग्राहक को पीटा, ज्वैलर्स ने ग्राहक के साले के सिर पर हथौड़ा मारा, हथौड़े के प्रहार से फटा ग्राहक के परिजन का सिर, ग्राहक ने पुलिस से की शिकायत, बर्रा चौकी क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली- दंबग ग्राम प्रधान की खुलेआम दंबगई, युवक को दबंग ग्राम प्रधान ने पीटा, प्रधान ने लाठी डंडो से पीटा- पीड़ित, देवगांव का रहने वाला है दंबग प्रधान, प्रधान का धमकी देते वीडिओ वायरल, खीरो थाना क्षेत्र के देवगांव का वीडिओ

➡कानपुर- चोरों ने एक युवक के घर को बनाया निशाना, 15000 नगद और जेवर लेकर फरार हो गए चोर, घाटमपुर के कुष्मांडा नगर मोहल्ले का मामला

➡अमरोहा- चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना, नकदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित 25 लाख की चोरी, घटना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच, गजरौला थाना इलाके के कुमराला बहादरपुर का मामला

➡बिजनौर- विद्युत संविदा कंप्यूटर कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार , नलकूप विद्युत कनेक्शन के नाम पर 15000 ली रिश्वत , भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद टीम ने किया गिरफ्तार , विद्युत वितरण खंड 2 धामपुर में तैनात था रविंदर कुमार, थाना धामपुर क्षेत्र का मामला

➡ललितपुर- डॉक्टर का 10 वर्षीय पुत्र नाले में बहा, 7 घंटे बाद नाले में मिला शव, स्कूल, टैक्सी चालक की लापरवाही से हादसा, बारिश से नाले जा रहे उफान पर , दबंगों ने नालों का बदला स्वरूप बनाये मकान, सदर कोतवाली क्षेत्र राजपूत कॉलोनी का मामला

➡शामली- पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, प्रधान राजपाल सिंह की हत्या करने आए थे, आरोपियों के पास से दो तमंचे, कार हुई बरामद, गांव के युवक ने हत्या करने के लिए हायर किए थे बदमाश, थाना कांधला क्षेत्र के डूंडूखेडा से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

➡बिजनौर- रोडवेज़ बस और कार में जोरदार टक्कर, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल , धामपुर सीएचसी में कराया गया भर्ती , थाना धामपुर के नहटौर रोड की घटना

➡बिजनौर- जीजा द्वारा साले के साथ मारपीट का मामला , ब्लेड से जीजा ने साले का गला काटने का किया प्रयास , घायल मासूम बच्चा हायर सेंटर मेरठ रेफर , थाना कोतवाली शहर के सलमाबाद भरारा का मामला

➡सीतापुर- शराबी प्रधान पति का हंगामा करते वीडियो वायरल, स्कूल में घुसकर हंगामा और मारपीट करते वीडियो, प्रधान पति ने प्राथमिक विद्यालय में की गाली गलौज, सहायक अध्यापक ने पुलिस से की लिखित शिकायत, महोली क्षेत्र के बुद्धपुरवा प्राथमिक विद्यालय का मामला

➡जालौन- व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी के चलते व्यक्ति ने आत्महत्या की, घर में फांसी पर लटकता मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव का मामला

➡वाराणसी- वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का बड़ा कारनामा आया सामने, लूट के आरोपी दारोगा को नहीं लाया गया मीडिया के सामने , लूट में शामिल दारोगा के साथियों को सामने लाया गया, कोर्ट रूम से मुस्कुराते हुए निकला आरोपी दारोगा सूर्य प्रकाश , सोशल मीडिया पर आरोपी दारोगा का वीडियो हुआ वायरल, दारोगा पर फर्जी क्राइम ब्रांच के नाम पर लूट का आरोप, ज्वेलरी व्यापारी से 42 लाख 50 हजार रूप लूट का लगा आरोप, पुलिस ने आरोपी दरोगा और अन्य 2 साथियों को किया अरेस्ट

➡वाराणसी- AAP सांसद संजय सिंह से मिले यूपी के छात्र , ईडब्ल्यूएस सरलीकरण पर संजय से की मुलाकात, सांसद किशो रीलाल से भी मिल चुके है यूपी के छात्र, यूपी में ईडब्ल्यूएस का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस पार्टी, यूपी के छात्रों से मांगा विस्तार से समस्याओं का डिटेल

➡अलीगढ़- कार ने बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर, छात्र गंभीर घायल, CHC इगलास में इलाज जारी, चालक कार लेकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी, इगलास कोतवाली क्षेत्र के तेहरा के पास की घटना

➡अयोध्या- अयोध्या में समाजवादी टमाटर का स्टाल लगाया गया, स्टाल लगाकर ग्रामीणों को 20 रूपये किलो बेचा टमाटर, मिल्कीपुर क्षेत्र के बोडेपुर गरीब बस्ती में बेचे गए टमाटर, भीषण महंगाई के चलते 20 रूपये किलो बेचे गए टमाटर

➡जालौन- भीषण गर्मी, उमस के चलते बीमार हुई 8 छात्राएं, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं बीमार, छात्राओं को स्कूल प्रशासन ने अस्पताल में कराया भर्ती, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गूढ़ा का मामला

➡मुजफ्फरनगर- भारी बारिश होने से मकान का लिंटर गिरा, मकान का लिंटर गिरने से महिला की मौत, मकान की नींव में पानी भरने से हुआ हादसा, फ़ायर टीम ने बुजुर्ग महिला को निकाला बाहर, शाहपुर थाना क्षेत्र के गोयला गांव की घटना

➡सिद्धार्थनगर- नगर पंचायत की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी से ढोई जा रही खाद, खाद ढोने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, नगर पंचायत कपिलवस्तु का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡कन्नौज- , अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, हादसे में किसान की मौत, 2 लोग घायल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन में हादसा

➡बदायूं- बिल्सी में खराब बिजली व्यवस्था से लोग परेशान, बार-बार बिजली के जर्जर तारों में लगती है आग-स्थानीय , शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं , बिजली कटौती से नगर के सभी बिजली उपभोक्ता परेशान

➡जौनपुर- जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों में हाथापाई, बड़ा भाई खेत में गिरकर बेहोश, मृत घोषित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मछलीशहर कोतवाली के तुलापुर गांव की घटना

➡मुजफ्फरनगर- कांवड़ियों ने एक व्यक्ति को सड़क, पर गिराकर लाठी, डंडों और लात” घूंसों से पीटा, पुलिस ने पहुंचकर इस व्यक्ति को बचाया और कांवड़ियों को डांटकर खदेड़ा। मारपीट की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है।

➡इटावा- पेट में गोली लगने से मासूम किशोर घायल, किशोर के परिजन गांव के लोगों पर लगा रहे आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना भर्थना क्षेत्र के नगरीय सरावा का मामला

➡हरदोई- अल्लाहपुर फीडर की बिजली सप्लाई बिल्कुल ठप, 2 सप्ताह से 33 केवीए उपकेंद्र में खराब पड़ी ट्राली , मामले में अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई , शाहाबाद के 33 केवीए उपकेंद्र इस्लामगंज का मामला

➡औरैया- थाने में सिपाही जमकर बना रहे रील, सरकारी दस्तावेजों के साथ बना रहे रील, रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, हेड मोहर्रिर मलखाना वंश बहादुर बना रहे रील

➡रामपुर- राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मारपीट, 3 लोगों ने प्रिंसिपल के साथ जमकर मारपीट की, घर जा रहे प्रिंसिपल को 3 लोगों ने जमकर पीटा, थाना बिलासपुर के अशोक नगर रेलवे क्रासिंग की घटना

➡प्रयागराज- 21 जुलाई को हुई महिला की हत्या का खुलासा, वादी और मृतका के बेटे सचिन पाल ने की थी हत्या, हत्या करने के बाद वह पुलिस को गुमराह कर रहा था, मृतका का बेटे के साथ विवाद हुआ था, सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला

➡अमेठी- सांसद किशोरी लाल ने मंत्री एके शर्मा को लिखा पत्र, किसानों की समस्याओं को लेकर एके शर्मा को लिखा पत्र, बिजली विभाग के एमडी लखनऊ से भी फोन पर वार्ता की , समय से बिजली न मिलने से किसानों की फसलें हो रही चौपट

➡हरिद्वार- 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट, तस्करों के कब्जे से 25 किलो गांजा बरामद, कांवड़ियों को नशा बेचने के लिए लाए थे खेप, स्विफ्ट कार से गांजे की कर रहे थे तस्करी, हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली का मामला

➡मुज़फ्फरनगर- कांवड़ यात्रा को लेकर रेट लिस्ट चेक करने निकले DM, दुकानों पर मूल्य से अधिक समान बेचने की मिली सूचना, डीएम ने ज्यादा रेट वसूलने वाले दुकानदारों को दी चेतावनी, कांवड़ मार्ग रेट लिस्ट के हिसाब से ही बेचे समान- डीएम

➡आगरा- करंट लगने से विद्युत संविदा कर्मी की मौत , नलकूप का फ्यूज जोड़ने गया था संविदाकर्मी, लाइन में दौड़ा करंट, संविदा कर्मी की हुई मौत , परिजनों ने विद्युत कर्मियों पर लगाया आरोप , परिजनों ने शव को सड़क पर रख लगाया जाम, थाना शमशाबाद क्षेत्र के धिमिश्री का मामला

➡ललितपुर- ललितपुर में बिजली अधिकारियों का मनमाना रवैया, पिछले 10 घंटे से आधा सैकड़ा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल, बार-बार फाल्ट का बहाना बता रहे बिजली के अधिकारी, सीयूजी नंबर पर फोन करने पर जवाब नहीं देते अधिकारी, 66 /11तालबेहट बिजली घर का मामला

➡अमरोहा- वसूली के आरोप में युवक को बेरहमी से पीटा, मारपीट का लाइव वीडियो वायरल, गांव में झोलाछाप डॉक्टर से कर रहा था वसूली, परेशान डॉक्टरों ने युवक को पकड़कर पीटा, सैदनगली थाना क्षेत्र के उझारी का मामला

➡बलिया- बलिया पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सरयू नदी के किनारे बने बंधे का निरीक्षण किया , बाढ़ रोधी अत्यधिक स्टॉक देख विभाग की सराहना की

➡फतेहपुर- जमीनी विवाद में आपस में भिड़ी महिलाएं , जमीन पर जबरन कब्जे का विरोध करना पड़ा महंगा, महिलाओं ने आपस में जमकर मारपीट की, थरियाव थाना क्षेत्र के थरियांव कस्बे का मामला

➡फिरोजाबाद- छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छात्रा का पेड़ पर लटकता मिला शव , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, थाना अरांव क्षेत्र के कुढीना का मामला

➡अलीगढ़- लोडर ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला समेत 3 लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, बरला थाना इलाके के गांव टिग्डा की घटना

➡झांसी- चेकडैम में पैर फिसलने से युवक की हुई मौत , गोताखोरों ने युवक का शव निकाला बाहर, पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज भेजा , बबीना थाना क्षेत्र के सिमिरिया गांव का मामला

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में स्कूलों की 8 दिन की छुट्टी, 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों में छुट्टी, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा के आदेश से छुट्टी, कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने दिया आदेश

➡अयोध्या- ADA के सचिव पर आवंटी पंकज ने तानी रिवाल्वर, सत्येंद्र प्रताप सिंह पर आवंटी पंकज ने तानी रिवाल्वर, कैंट पुलिस ने आवंटी पंकज उपाध्याय को किया गिरफ्तार, गुप्तार घाट पर पंकज को आवंटित की गई थी दुकान, दुकान का पैसा जमा न होने पर प्राधिकरण ने भेजा था नोटिस, आवंटी पंकज उपाध्याय मामले में गया था हाईकोर्ट, HC ने समाधान करने के लिए प्राधिकरण को दिए थे निर्देश, पंकज बार-बार प्राधिकरण ऑफिस जाकर करता था अभद्रता, आज प्राधिकरण के सचिव पर बहस के दौरान तानी रिवाल्वर, योध्या के जनकपुरी में रहता है पंकज उपाध्याय

➡प्रतापगढ़- घर में अकेली पाकर दबंगों ने छात्रा से की छेड़खानी, विरोध पर कपड़े फाड़ने, अश्लील हरकत का आरोप, छात्रा के शोर मचाने पर दबंगों ने गर्दन मोड़ी, तोड़ा पैर, मां के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भागे, थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची, छात्रा की शिकायत सुन मामले की जांच का दिया आदेश, पट्टी कोतवाली के सदहा गांव का मामला

➡मथुरा- AMA अनिल कुमार सिंह पर लटकी कार्रवाई की तलवार, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी हुए सख्त, ACS नरेंद्र भूषण, मंत्री ओपी राजभर से की शिकायत, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बनाई गई कमेटी में अनिल दोषी ,AMA अनिल कुमार सिंह की संपत्ति की कराई जाएगी जांच- किशन , पशु पैंठ के लाइसेंस जारी करने में ऑडियो हुआ था वायरल, AMA अनिल, ठेकेदार के लेन देन का ऑडियो हुआ था वायरल

➡मऊ- दुबई में फंसे युवक के पिता मंत्री एके शर्मा के पास पहुंचे, पिता फरियादी बन पहुंचे मंत्री एके शर्मा के दरबार में , दुबई में नौकरी करने पहुंचा युवक एजेंट के जाल में फंसा, विशाल नाम का युवक और एक युवती दुबई में है, फर्जी दस्तावेज बनाकर एजेंट ने क्रेडिट पर उठा लिए थे पैसे, एके शर्मा ने महावाणिज्य दूत सतीश शिवन से की बात

➡बहराइच- करंट की चपेट में आने से झुलसकर अधेड़ की मौत, पेड़ की टहनी काटते समय 11 हजार लाइन से झुलसा, अपने खेत में पेड़ की टहनी काट रहा था , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरदी के अहलादपुरवा का रहने वाला था जगन्नाथ

➡बागपत- डीएम ने स्वास्थ्य समिति की अधिकारियों के साथ बैठक की, गर्भवती महिलाओं सरकारी अस्पताल में मिले सुविधाएं- डीएम, अस्पतालों में सुविधा समय से उपलब्ध करने के दिए निर्देश, लापरवाही बरतने पर दो सीएचओ की सेवा की समाप्त, डीएम ने 29 सीएचओ का वेतन रोकने के दिये आदेश, बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में की डीएम ने समीक्षा बैठक

➡कुशीनगर- दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद आज हुआ अंतिम संस्कार , गैंग रेप के 22 दिन बाद हुई थी दुष्कर्म पीड़िता की मौत, आरोपी के घर से पहले से था जमीनी विवाद- मृतक की बहन , चार युवकों ने नाबालिग युवती के साथ किया था गैंग रेप, नाबालिग युवती के साथ गैंग रेप कर दिया गया था जहर , मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई युवती की मौत , 22 दिन बाद भी दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर, कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ- बीच सड़क पर महिला की हत्या के प्रयास का खुलासा, सऊदी अरब में बैठे पति ने रची थी हत्या की साजिश, अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कराना चाहता था , पति के भांजे ने साथी के साथ गोलिया बरसा किया था हमला, जानलेवा हमले में गंभीर घायल हुई थी महिला, भांजा राहुल और दोस्त निशांत गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा,कारतूस,मोबाइल, बाइक बरामद, पति को भी सऊदी अरब से मेरठ लायेगी पुलिस, थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के पल्हेड़ा में हुई थी घटना

➡देहरादून- सरकारी स्कूलों के 442 स्मार्ट क्लासरुम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, CSR के सहयोग से 442 स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, राज्य शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार किया गया वितरण,
10वीं,12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया

➡दिल्ली- 25 जुलाई को कारगिल में भारत की जीत को 25 साल पूरे, भाजयुमो देशभर में करेगा कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, 25 जुलाई की शाम को हर जिले में निकलेगी मशाल रैली , मशाल रैली में जगह जगह जलाए जाएंगे विजय दीप, इंडिया गेट पर मशाल रैली में , पी अध्यक्ष होंगे शामिल, 26 जुलाई को देशभर में कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम

➡गुजरात- रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट खावड़ा में पवन ऊर्जा का उत्पादन शुरू, 8 मीटर प्रति सेकंड की हवा की रफ्तार से पवन ऊर्जा उत्पादन, खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट में दुनिया की सबसे बड़ा प्लांट, खावड़ा में 30,000 मेगावाट क्षमता वाला सबसे बड़े एनर्जी प्लांट, खावड़ा प्लांट से 250 मेगावाट की पवन ऊर्जा क्षमता का संचालन शुरू, खावड़ा एनर्जी प्लांट की कुल ऊर्जा उत्पादन क्षमता 2,250 मेगावाट, 5.2 मेगावाट की विंड टरबाइन बनाने में जर्मन टेक्नोलॉजी का उपयोग, ये अडानी न्यू इंडस्ट्री लिमिटेड की मुद्रा पोर्ट स्थित फैक्ट्री में बनी, अडानी ग्रीन ने खावड़ा की बंजर जमीन को ऊर्जा के हब में बदला, ये एनर्जी प्लांट आसानी से 1.61 करोड़ घरों को ऊर्जा दे सकता है

➡बिहार- गया जिला कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ गोलीबारी, पेशी को लाया गया बंदी और पुलिसकर्मी घायल, गया जिला कोर्ट परिसर में मची अफरा तफरी, RLJP नेता अनवर खान हत्याकांड का आरोपी है बंदी

➡उत्तरकाशी- बिशनपुर में गंगोत्री NH यातायात के लिए खुला , भूस्खलन से बंद हुआ था गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, BRO ने मार्ग खोलने में युद्धस्तर पर काम किया, पुलिस,NDRF,आपदा प्रबंधन QRT की टीम तैनात, यात्रियों की मदद को मोबाइल मेडिकल टीम तैनात
————————————————————————————

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.