June 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ23मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ23मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- दुनिया में बढ़ी यूपी के उत्पादों की डिमांड, 8 वर्षों में 1,70,340 करोड़ पहुंचा एक्सपोर्ट, योगी सरकार के प्रयासों से दोगुना हुआ निर्यात, इलेक्ट्रिकल उत्पाद, कपड़ा, कालीन की डिमांड बढ़ी, चमड़ा-फर्टिलाइजर उत्पादों की भी बढ़ी डिमांड, अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी ब्रिटेन में निर्यात, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई निर्यात नीति.

➡लखनऊ- नगर निगम जोन 8 कार्यालय फिर बना चर्चा का विषय , जोन 8 के कर्मचारियों अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप, जोन 8 में कर निर्धारण के नाम पर चल रही बड़ी हेराफेरी, कल्ली पश्चिम में भवन स्वामी को 2.5 लाख का नोटिस, नोटिस के बाद 80 हजार में कर निर्धारण की कही बात, 80 हजार देने के बाद पीड़ित को 40 हजार की रसीद दी, कर निर्धारण घोटाले का सदन में भी उठ चुका है मुद्दा.

➡लखनऊ- विनीत कुमार सिंह का तबादला हुआ रद्द, ADM एफआर बने रहेंगे विनीत कुमार सिंह, हिमांशु वर्मा गोरखपुर के नए CRO बनाए गए, अमित राठौर कानपुर HBTC का नये रजिस्ट्रार, विकास कश्यप ADM सिटी गाजियाबाद बनाए गए

➡लखनऊ- उन्नाव में UPIMLC परियोजना पर कार्य शुरू, आंतरिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर फोकस, यूपीडा ने परियोजना की कार्ययोजना की तैयार की, 135.26 हेक्टेयर में ईपीसी मोड पर होगा निर्माण , 12 महीने में कार्यों को पूरा करने का रखा लक्ष्य

➡मथुरा – गांव के दबंगों पर युवक की हत्या का आरोप , घर से फुसलाकर दबंग ले गए थे अपने साथ- परिजन , हथियारों के बल पर बंधक बनाकर की हत्या, घर के बाहर शव फेंक कर फरार हुए दबंग, मृतक मनीष के शरीर पर मिले चोट के निशान , मृतक द्वारा खुदकुशी की जानकारी मिली- सीओ, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही- सीओ आलोक सिंह, थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव डेरुका की घटना

➡अलीगढ़ – भाकियू ने 29 मई को महापंचायत का किया ऐलान, यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर भाकियू की महापंचायत, यमुना ऑथोरिटी की कार्रवाई का करेंगे विरोध, ऑथोरिटी ADM पर अभद्रता का आरोप, दी तहरीर, जिले के टप्पल थाना इलाके का मामला

➡मुरादाबाद- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पुलिस और SOG टीम ने 9 आरोपियों को पकड़ा, 6 अवैध तमंचे,2 अर्धनिर्मित तमंचे,कारतूस बरामद, NCR और आसपास के जिलों में करते थे सप्लाई, ऑन डिमांड 5 हजार में बेचे जाते थे अवैध तमंचे, पुलिस की कार्रवाई से बड़े गैंग का हुआ खुलासा

➡फर्रुखाबाद – झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत , 3 इंजेक्शन लगाने से महिला की बिगड़ी हालत, महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों ने कानपुर फर्रुखाबाद मार्ग जाम किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लिया , महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज का मामला

➡बहराइच- मारपीट में घायल हुए मासूम बच्चे की मौत, मंगलवार को पड़ोसियों के बीच हुआ था विवाद, विवाद में पड़ोसी द्वारा बच्चे को पटकने का आरोप, पड़ोसी द्वारा बच्चे को पटकने से हुई मौत-परिजन, पुलिस ने 3 लोगों पर मारपीट की धाराओं में दर्ज की FIR, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जरवल इलाके के बसहिया जगत का मामला

➡वाराणसी- तेंदुए से वाराणसी के दर्जन भर गांव दहशत, अबतक तीन लोगों को कर चुका है जख्मी, दो जानवरों पर भी कर चुका है हमला, ऐहतियातन गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, 7 घंटे से जारी है वन विभाग की कॉम्बिंग, चौबेपुर में सुबह CCTV में कैद हुआ था तेंदुआ, चौबेपुर थाने के गौरांकला गांव का मामला

➡प्रयागराज- फतेहपुर की मदीना मस्जिद के ध्वस्तीकरण का मामला, हाईकोर्ट ने ध्वस्तीकरण के आदेश पर रोक आगे बढ़ाई, अगली सुनवाई तक ध्वस्तीकरण पर रहेगी रोक-हाईकोर्ट, ग्रामसभा की तालाब भूमि पर बनी है मदीना मस्जिद, मामले में अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी , राज्य सरकार ने आज कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया.

➡जालौन- बेखौफ दबंगों ने दम्पति की जमकर पिटाई की, दबंगों ने दंपति को लाठी डंडों से जमकर पीटा, खेत से लकड़ी उठाने से मना करने पर पिटाई की, दम्पति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, नदीगांव थाने के ग्राम सदुपुरा का मामला

➡हरिद्वार- बहुचर्चित 4 साल की बच्ची के हत्याकांड का खुलासा, आरोपी सूरजभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, 16 मई को बच्ची का शव रेलवे लाइन के पास मिला था, बच्ची के पिता के विवाद का बदला लेने को हत्या की थी, यूपी के कासगंज का रहने वाला है आरोपी सूरजभान

➡दिल्ली – खराब बसों को हटाने के लिए DTC की नई योजना, अब 15 मिनट में हटाई जाएंगी DTC की खराब बसें, नई SOP में 30 प्रमुख स्थानों पर क्रेन,QRT तैनात, खराबी की सूचना पर 5 मिनट में QRT की प्रतिक्रिया, 15 मिनट में बस को नजदीकी डिपो ले जाया जाएगा

➡दिल्ली- दिल्ली में सिंचाई विभाग की बड़ी कार्रवाई, यमुना के डूब इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे, ओखला, बटला हाउस में मकान,कॉम्प्लेक्स को नोटिस, मदनपुर,खादर में बने मकान-काम्प्लेक्स को नोटिस , 15 दिनों में अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस दिया, अवैध निर्माण न हटाने पर होगी बुलडोजर कार्रवाई.

➡दिल्ली – अभ्यर्थियों के लिए DMRC ने बदला मेट्रो का समय, 3 मेट्रो लाइनों पर रविवार सुबह 6 बजे से मेट्रो सेवा, UPSC प्रारंभिक परीक्षा के चलते DMRC का निर्णय, पिंक, मैजेंटा और ग्रेलाइन पर 6 बजे से चलेंगी मेट्रो, बाकी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं पूर्व निर्धारित समय से.

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.