लखनऊ23फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से आज की बड़ी खबरें
[23/02, 7:43 pm] +91 93360 62371: *प्रयागराज महाकुंभ में पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही यथा सम्भव सामाजिक काम भी कर रहे है*
श्रद्धालुओं को भोजन का वितरण करते एडिशनल एसपी राजकुमार यादव
राजकुमार जी वाराणसी में भी कई सर्किल में सी ओ रह चुके है
[23/02, 8:16 pm] +91 94566 47591: *इटावा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान*
“देश के तमाम लोग धार्मिक कार्यों से जुड़े हैं”
“वो लोग कुंभ हुआ उसकी समीक्षा जरूर करें”
“सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं को ठेस पहुंची है”
“ऐसा प्रचार हो रहा जैसे, कुंभ पहले होता था नहीं था”
“जैसे कुंभ का आयोजन BJP ही करा रही है”
“यह लोग आपको ट्रिलियन ट्रिलियन में उलझाए हैं”
[23/02, 8:23 pm] +91 82185 65001: 🆕 पाकिस्तान ब्रेकिंग….
पाकिस्तान में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान…
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक अनोखे वाकये ने सबको चौंका दिया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले गलती से ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजा दिया गया। आयोजकों ने तुरंत गलती सुधारते हुए सही राष्ट्रगान बजाया, लेकिन तब तक यह घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इस गलती पर हैरानी और मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। खास बात यह है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेल रही, बल्कि अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है। इस चूक के कारण आयोजकों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उन्होंने इसे महज एक तकनीकी गलती बताया।
[23/02, 8:25 pm] +91 82185 65001: ✍️62 फूटा रोड पर कबाड़ के गोदाम में लगी भयंकर आग- फायर ब्रिगेड मोके पर….
🔶सहारनपुर : देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड के 62 फुटा रोड पर एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक भयंकर आग लग गई – गोदाम से आग की लपेटे उठते देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया – सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने मे लगे हुई है
*दिल्ली विधानसभा में पहली बार दोनों शीर्ष पदों पर महिलाएं…*
*दिल्ली ;* आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में रविवार को कालकाजी से विधायक आतिशी को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। यह पहली बार है जब विधानसभा में नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष दोनों महिलाएं बनी हैं। भाजपा की रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनी हैं, जबकि आतिशी विपक्ष की अगुवाई करेंगी। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया, जिसमें अरविंद केजरीवाल समेत 22 विधायक मौजूद थे। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें भाजपा सरकार पिछली आप सरकार की कैग रिपोर्ट पेश करेगी।
आतिशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि AAP एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी
*महाकुंभ में 1100 रुपये लेकर डिजिटल स्नान! युवक के फैसले पर ज्योतिषाचार्य ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया…*
*प्रयागराज* में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने घर बैठे संगम में डिजिटल स्नान किया। इसके लिए उसने 1100 रुपये का भुगतान किया। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के अनुसार, युवक का नाम रोहन है और वह प्रयागराज का निवासी है। उसने एक प्राइवेट कंपनी से संपर्क किया और घर बैठे संगम में डिजिटल स्नान करने के लिए 1100 रुपये का भुगतान किया. वही कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने युवक के घर में एक विशेष उपकरण स्थापित किया, जिससे वह घर बैठे संगम में डिजिटल स्नान कर सके। हालांकि, ज्योतिषी और धार्मिक नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल स्नान पाप नहीं धोता है और यह धार्मिक मान्यताओं के विरुद्ध है। बता दे की ज्योतिषी पंडित रामदास ने कहा, “यह डिजिटल स्नान एक नई और अनोखी चीज है, लेकिन यह धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नहीं है। यह पाप नहीं धोता है और यह धार्मिक अनुष्ठानों का अपमान है।” इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक नए विवाद को जन्म दिया है, जहां लोग इस डिजिटल स्नान के बारे में अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
*दिल्ली विधानसभा में आतिशी विपक्ष की नेता होंगी: AAP विधायक दल ने पूर्व CM को चुना, कल से असेंबली का पहला सेशन…*
*नई दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। आम आदमी पार्टी (AAP) की रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के सभी 22 विधायक मौजूद थे। दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह 27 फरवरी तक चलेगा। 26 को शिवरात्रि की वजह से छुट्टी रहेगी। पहले दिन नए विधायक शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली उन्हें शपथ दिलाएंगे।…*
*निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तृतीय चरण को चलाया अभियान।*
*सहारनपुर;* संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ किया गया। गंगोह रोड मानकमऊ पुलिया निकट यमुना नहर पूर्वांचल छठ घाट व श्री त्रिपुर माँ बाला सुन्दरी देवी भवन, देवी कुण्ड, देवबन्द पर किया अभियान चलाया गया । संत निरंकारी मिशन के सहारनपुर ब्रांच संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने देहरादून रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में दी उन्होंने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके। संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की।
[23/02, 8:34 pm] +91 82185 65001: धीरेंद्र शास्त्री की बात सुनकर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके
धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी शादी में आने का न्योता दिया
और कहा कि इस कैंसर अस्पताल में एक वार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनकी शादी का निमंत्रण स्वीकार किया⤵️
*पंजाबी सिंगर और एक्टर “गुरु रंधावा” घायल हो गए हैं, और अस्पताल में हैं। गुरू ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा– मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला अब भी कायम है। “शौंकी सरदार” फिल्म के सेट से एक यादगार पल। एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मैं मेहनत करता रहूंगा।*
*सहारनपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत, केंद्रीय बजट संगोष्ठी में होंगे शामिल*
*सहारनपुर* : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सहारनपुर पहुंचे, जहां जनमंच में भाजपा जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा विधायक डॉक्टर धर्म सिंह सैनी, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक कीरत सिंह, विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, महापौर डॉक्टर अजय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी और पूर्व मंत्री संजय गर्ग मौजूद रहे। वहीं, सहारनपुर के व्यापारिक संगठनों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने भी उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल से विवेक मनोचा, किशन लाल अरोड़ा, किशनलाल ठक्कर, सरदार जसवंत बत्रा, शीतल टंडन और जयवीर राणा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। चिकित्सा क्षेत्र से भी कई प्रतिष्ठित डॉक्टर इस आयोजन में शामिल हुए।
आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर में केंद्रीय बजट संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे, जहां वे बजट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और व्यापारिक संगठनों में खासा उत्साह देखा गया।
More Stories
भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
प्रयागराज27अप्रैल25*पटरी पर आ रही थी कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था*
नई दिल्ली27अप्रैल25 पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा*