लखनऊ23जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – मनी लॉन्ड्रिंग केस में सांपों के जहर का मामला, मामले में आरोपी एल्विश यादव की पेशी हुई, नशे के रूप में प्रयोग करने के मामले में पेशी, लखनऊ ईडी दफ्तर में एल्विश यादव से पूछताछ, सांपों के जहर सप्लाई,कई बिंदुओं पर हो रही पूछताछ, ईडी ने एल्विश यादव को आज किया था तलब, नोएडा में मई 2024 को केस दर्ज किया गया था
➡लखनऊ – डीसीपी सलमान ताज पाटिल को मिला अतिरिक्त चार्ज, DCP यातायात के साथ,पुलिस लाइन डीसीपी का भी चार्ज, डीसीपी कमलेश कुमार दीक्षित को भी मिला अतरिक्त चार्ज, महिला अपराध के साथ अपराध का भी संभालेंगे चार्ज.
➡लखनऊ- आम बजट पर बोलीं BSP अध्यक्ष मायावती, कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों के लिए बजट- माया, गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं की उपेक्षा- मायावती, बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए प्रयास नहीं- माया, बहुजनों को मायूस करने वाला बजट – मायावती.
➡कानपुर देहात – व्यक्ति पर अपने परिवार के 7 लोगों पर किया हमला, पत्नी,दो बच्चों समेत 7 लोगों पर धारदार हथियार से हमला, रात्रि में सोते समय सभी पर जानलेवा हमला किया, 6 साल की मासूम बच्ची की मौके पर हुई मौत, परिवार के 6 लोग गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर,कानपुर किया गया रेफर, पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव की घटना
➡सीतापुर – रोडवेज बस में यात्री और कंडक्टर के बीच विवाद, यात्री से विकलांग सर्टिफिकेट मांगने पर मारपीट, यात्री और कंडक्टर के बीच हुआ जमकर विवाद, विकलांग सर्टिफिकेट न देने पर जमकर हाथापाई, सदरपुर क्षेत्र के गौड़ेचा सदरपुर मार्ग की घटना
➡गोंडा – परसपुर में सपा नेता की हत्या का मामला, भाजपा विधायक अजय सिंह की पहल रंग लाई, हत्यारोपी रोहित सिंह से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी रोहित सिंह को लगी गोली, घायल रोहित सिंह हॉस्पिटल में एडमिट, मुख्य आरोपी लल्लन सिंह के घर की दीवार गिराई, आज सपाइयों का एक दल पहुंचेगा परसपुर, पीड़ित परिवार से मिलने घर जाएगा सपा का दल, चार दिन पहले परसपुर में हुई सपा नेता की हत्या, दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई थी हत्या, परसपुर नगर पंचायत वार्ड 10 का मामला
➡महराजगंज – चलाया गया खुले में शराब पीने के खिलाफ अभियान, सार्वजनिक स्थल,खुले में शराब पीने वालों पर होगा एक्शन, नशेबाजों पर लगाम के लिये आज से चलाया अभियान, अभियान के जनपद में 243 लोगों पर की गई कार्रवाई
➡महराजगंज – महराजगंज में ‘ऑपरेशन कार और बार’ ने पकड़ी तेजी, कार को बार बनाकर महफ़िल सजाने पर हुई कार्रवाई, एसपी ने खुले में शराब पीने वालों पर की कार्रवाई
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी फिरोज लंगड़ा, बदमाश से बाइक,तमंचा और कारतूस बरामद, जानसठ कोतवाली क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़\
➡बागपत – बीजेपी नेता धुमसिंह पर दबंगई का आरोप, 9 लाख रुपए मांगने पर व्यापारी के साथ की पिटाई, धुमसिंह के गुर्गों पर व्यापारी की कनपटी ताने का आरोप, बीजेपी और उसके साथियों ने घर पर बुलाया था व्यापारी, व्यापारी ने एसपी शिकायत कर कार्रवाई की उठाई मांग, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत कस्बे का पूरा मामला
➡बागपत – परिवार पर लाठी डंडे से हमला करने का मामला, तीन भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू, बच्ची के ईंट मारने के विरोध में हुआ था विवाद, बालैनी क्षेत्र के पूरा महादेव गांव का मामला
➡बागपत – बागपत में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर कांवड़ मार्ग पर लगाए गए CCTV,कांवड़ मार्ग पर हर गतिविधि पर रहेगी नजर, बागपत के बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर लगे CCTV कैमरे
➡बरेली – दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा, 27 दिसंबर 2021 को हुई थी दुषकर्म की वारदात, आरोपी मोरपाल पर 20 हजार का लगाया जुर्माना, हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
➡बरेली – मंदिर में घुसकर मूर्ति तोड़ने वाले 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने उधम सिंह नगर निवासी 4 लोगों को पकड़ा, आरोपियों के पास से बरामद हुई विदेशी करंसी, पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गुरु पूर्णिमा के दिन मंदिर में की थी तोड़फोड़, इज्जतनगर के डेलापीर स्थित मंडी समिति की घटना
➡मेरठ – हफ्ता नहीं देने पर युवक से मारपीट,तोड़फोड़, जेल छूटकर आए बदमाश कर रहे हफ्ता वसूली, हफ्ता देने से इंकार करने पर युवक को पीटा, बदमाशों ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़, सैलून संचालक ने हफ्ता वसूली की शिकायत की, लिसाड़ी गेट थाने के बुनकर नगर का मामला
➡मेरठ – धार्मिक श्री नौचंदी मेला बना मुजरा सेंटर, लोकगीत रागिनी की आड़ में फूहड़ता भरा मुजरा, पवित्र मंच पर फिल्मी गीतों पर अश्लील डांस, कार्यक्रम के मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो, सरकार के लाखों रुपए फूंककर कराए गए कार्यक्रम
➡कौशाम्बी – पेपर लीक मामले में कौशाम्बी पुलिस का बड़ा एक्शन, प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र आउट करने वालों पर एक्शन, प्रश्नपत्र आउट करने वाले 23 अभियुक्तों पर गैंगस्टर में कार्रवाई, राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल को बनाया है गैंग का लीडर, आरओ-एआरओ के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा में की थी सेंधमारी, मंझनपुर,कोखराज थाने में गैंग के सदस्यों पर दर्ज हैं मुकदमा
➡बांदा – दबंग ने पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पर किया हमला, जानलेवा हमला कर किया लहूलुहान,वीडियो वायरल, नरैनी मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सेंगर ने लगाया आरोप, दबंग रामबाबू श्रीवास पर जनलेवा हमला करने का आरोप, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नरैनी कस्बे का मामला
➡बांदा – डीएम बांदा को हाईकोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DM के खिलाफ वारंट जारी किया, आदेश का अनुपालन न करने पर हाईकोर्ट नाराज, CJM बांदा के समक्ष 20 हजार जमा करने के आदेश, DM को 25 जुलाई को हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश, 30 जून को रिटायर कर्मियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिला, 1 जुलाई को मिलने वाली वेतनवृद्धि का लाभ देने का आदेश था, आदेश का पालन न होने पर DM के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, रमेश श्रीवास्तव व 16 अन्य ने दाखिल की थी याचिका, वर्ष 2012 से 2023 के बीच में अलग-अलग वर्ष में हुए थे रिटायर
➡ललितपुर – बिजली विभाग के खिलाफ बारिश में धरना प्रदर्शन, बिजली कटौती से गांव-गांव व शहर की जनता परेशान, तीन दिन से नहीं मिल रही सुचारू रूप से बिजली, डीएम आवास पर बारिश में धरना प्रदर्शन किया धरना
➡ललितपुर – ARTO विभाग कर रहा राजस्व विभाग टैक्स चोरी, टूरिस्ट बसों,परमिट की विभाग नहीं करता कोई जांच, पिकअप गाड़ियों के चालान कर खानापूर्ति कर रहे, MB ट्रेवल्स शिव शक्ति बस कर रहा टैक्स चोरी
➡फर्रुखाबाद – रंजिश में देवर ने भाभी और भतीजे को पीटा, मारपीट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दबंग देवर के खिलाफ थाने में दी तहरीर, दो दिन पूर्व मारपीट का बताया जा रहा वीडियो, मऊदरवाजा क्षेत्र के ढपरपुर गांव का मामला
➡हरदोई – संडीला पुलिस नहीं कर पाई शरारती तत्वों की पहचान, ताजिया जुलूस में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की हुई थी कोशिश, जुलूस निकालने के दौरान पत्थर गिरने से फैली थी अफरातफरी, शरारती तत्वों ने मकान को निशाना बनाकर किया था क्षतिग्रस्त, मकान पर मौजूद पुलिस के बावजूद उपद्रवियों ने तोड़ी थी रेलिंग, रेलिंग तोड़ते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, पीड़ित मकान मालिक ने दी थी कार्रवाई को लेकर तहरीर, कस्बे के छोटे चौराहे से करबला रोड का मामला
➡आगरा – प्रदूषण फैला रही दो फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई, प्रदूषण विभाग,प्रशासन की टीम ने किया सील, दीनदयाल रेवड़ी और गुरु जी फैक्ट्री पर कार्रवाई, चमड़े की कतरन और लकड़ियों का प्रयोग हो रहा, तहसील दिवस में लगातार आ रही थी शिकायतें, खेरागढ़ कस्बे के कगारोल मार्ग का मामला
➡हापुड़ – एसपी कार्यालय पर परिवार ने आत्मदाह का किया प्रयास, बोतल में पेट्रोल लेकर एसपी कार्यालय पर पहुंचा परिवार, मौजूद पुलिस कर्मियों ने पेट्रोल से भरी बोतल छीनी , पीड़ित के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, पीड़ित परिवार ने परिवार के ही लोगों पर कराया था केस, 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय, पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पर जमकर किया हंगामा, एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के दिये आदेश, नगर कोतवाली के बदनोली का रहने वाला है परिवार.
➡मेरठ- बीच सड़क पर बीमार युवक की जमकर पिटाई, कहासुनी के बाद बेरहमी से युवक को पीटा, बीमार युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, तेज़ बाइक चलाने का विरोध करने पर पीटा, युवक की पिटाई कर दबंग मौके से फरार, घायल युवक के पिता ने थाने में की शिकायत, लिसाड़ी गेट थाने के श्यामनगर का मामला.
➡हरदोई – फलपट्टी घोषित क्षेत्र में वन विभाग काट रहा पेड़, तेजी से हो रहा हरे फलदार प्रतिबंधित पेड़ों का कटान, वनविभाग और पुलिस, ठेकेदारों से लेती है कमीशन, आम के बहुत बड़े बाग में लकड़कट्टों ने काटे 55 पेड़, शाहाबाद के मोहल्ला दिलावरपुर में कट रहा बड़ा बाग.
➡सीतापुर- रेलवे द्वारा रास्ता बंद किए जाने पर लोगों का विरोध, महिलाओं ने नगर के प्रमुख मार्ग को किया जाम, मुख्य सड़क जाम होने से लगा वाहनों का भीषण जाम, पुलिस कर रही मोहल्ले वालों को समझाने का प्रयास, रामकोट थाना क्षेत्र के डालडा मिल के पास का मामला.
➡पीलीभीत- गौ तस्करों,पुलिस के बीच मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग, पुलिस टीम पर गौ तस्करों ने की कई राउंड फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर के पैर में लगी गोली, घायल गौ तस्कर को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, गोवंश की योजना बनाते वक्त 3 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, थाना अमरिया इलाके के सरेनी तिकुनिया गांव का मामला.
➡दिल्ली- लोकसभा में आम बजट 2024-25 पेश, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, भारत में महंगाई दर करीब 4 फीसदी, भारतीय अर्थव्यवस्था चमक रही है, ग्लोबल इकॉनमी मुश्किल दौर में है, रोजगार और स्किल पर सरकार का फोकस, गरीब और किसान हमारी प्राथमिकता है, 5 साल मुफ्त राशन योजना चलती रहेगी, नए रोजगार पर 2 लाख करोड़ खर्च होंगे, 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे करेंगे, 9 विशेष प्राथमिकताओं के साथ भारत का बजट, 5 साल में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे, कृषि सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़, पहली बार नौकरी में अतिरिक्त वेतन मिलेगा, 3 बार में 15000 की मदद मिलेगी, PM योजना में 3 फेज में 15000 की मदद, 1 लाख तक की सैलरी वालों को योजना का लाभ, 1 हजार ITI को अपग्रेड करने की योजना, बिहार में हाईवे के लिए 26 हजार करोड़, आंध्र प्रदेश के विकास के लिए आर्थिक मदद, आंध्र प्रदेश के विकास के लिए 15 हजार करोड़, महिलाओं के लिए हॉस्टल, शिशु गृहों की स्थापना, मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख, MSME के लिए वित्तीय पैकेज का एलान, MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम का विस्तार, MSME कलस्टर्स में सिडबी की ज्यादा ब्रांच खुलेंगी
➡दिल्ली – बजट के पहले बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, इस बजट से ज्यादा उम्मीद नहीं- अखिलेश यादव, PDA की हिस्सेदारी बढ़नी चाहिए- अखिलेश यादव
➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह का बयान, किसानों को एमएसपी मिलनी चाहिए- संजय सिंह, फसल की एमएसपी को बढ़ाना चाहिए- संजय सिंह, अग्निवीर योजना को बंद करना चाहिए- संजय सिंह, सेना की पुरानी भर्ती को बहाल करना चाहिए- संजय, आम जनता, व्यापारी के हित में बजट हो – संजय, नोटबंदी, जीएसटी से व्यापारी वर्ग परेशान रहा- संजय, दिल्ली को 325 करोड़ से ज्यादा नहीं मिल रहा- संजय
—————————————————————————
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम