July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ21अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की बड़ी खबरें

लखनऊ21अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की बड़ी खबरें

लखनऊ21अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की बड़ी खबरें

[21/04, 2:11 pm] Shobhit Shukla Barabanki: ➡लखनऊ- दोस्तों संग इंद्रा नहर में नहाने आया छात्र डूबा, दोस्तों संग घर से पार्टी मानने निकला था छात्र, सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित इंद्रा नहर में डूबा,छात्र अली के डूबते ही साथी भाग निकले, स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी,गोमती नगर विस्तार के मलेशेमऊ का रहने वाला था.

➡बदायूं – फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने हत्या करने का लगाया आरोप, हत्या कर शव लटकाये जाने का लगाया आरोप, दहेज में बुलेट की मांग करने का लगाया आरोप, पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, बिल्सी थाना क्षेत्र के सतेती पट्टी चूरा का मामला.

➡गोंडा – गोंडा में हत्या की एक दूसरी वारदात , गेहूं की कटाई करने आए युवक की हत्या ,हत्या के बाद शव को जलाया भी गया ,गड्ढा खोदकर शव को दफनाने की हुई कोशिश,सीतापुर से गेहूं की कटाई को आये थे मजदूर ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली मनकापुर के धुसवा गांव का मामला.

➡फर्रूखाबाद – ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम,जाम की गिरफ्त में रहा शहर ,कमालगंज रोड पर भीषण जाम का सामना करना पड़ा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किये जाने के इंतजाम नहीं,शहर और ग्रामीण की मुख्य सड़कें जाम की गिरफ्त में

➡गोंडा – इटियाथोक इलाके में हत्या से सनसनी , मासूम किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या,किशोर के गले व शरीर पर चाकुओं के निशान ,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,इटियाथोक के दलपतपुर खटिकनपुर का मामला

➡हाथरस- सभासद के घर लाखों की चोरी से मचा हड़कंप, शादी होने के कारण परिवार गए था घर से बाहर , इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को दिया अंजाम ,घर से नगदी और लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार , शहर के अलीगढ़ रोड स्थित पोपिया कोठी की घटना.

➡महराजगंज- अवैध नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार,नेपाली युवक के कब्जे से अवैध नशीली दवाएं बरामद m,नशीली इंजेक्शन के साथ सीमा पार करते युवक गिरफ्तार, SSB, पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाली युवक को पकड़ा, सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर से हुई युवक की गिरफ्तारी

➡अमेठी- तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइकों पर चढ़ा, सड़क किनारे खड़ी करीब आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ व्यापारियों में दिखा आक्रोश, सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर ड्राइवर को लाई थाने , रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार का मामला.

➡अयोध्या- रामलला के दर्शन के बाद महिला ने दान किए जेवर,दिल्ली की महिला ने दान किए 2 किलो सोने के जेवर, सोने के आभूषणों को उतारकर प्रभु को समर्पित किया, महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

➡अमरोहा- बसपा सुप्रीमो मायावती का अमरोहा दौरा आज,प्रत्याशी मुजाहिद के समर्थन में करेंगी जनसभा,आज सुबह 11 बजे अमरोहा पहुंचेंगी मायावती,जोई के मैदान में होगी मायावती की जनसभा

➡अमरोहा- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का संबोधन, गलत नीतियों के चलते कांग्रेस सत्ता से बाहर, इस बार बीजेपी सत्ता में आने वाली नहीं है, बीजेपी की जुमलेबाजी,गारंटी काम आने वाली नहीं, वर्तमान सरकार किसानों का ध्यान नहीं रख रही

➡हमीरपुर- युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या,10वीं की परीक्षा में फेल होने के चलते आत्महत्या की, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का मामला

➡फिरोजाबाद – कर्ज में डूबे किसान ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान , बिजली विभाग के मामले में जेल भी जा चुका था किसान, बैंकों के अलावा कई लोगों से किसान ने लिया था कर्जा, नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी रणछोर गोरखा की घटना

➡हल्द्वानी- आपसी रंजिश में नाबालिग को मारी गई गोली , गंभीर हालत में बरेली के राम मूर्ति अस्पताल रेफर , पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी,हल्द्वानी कोतवाली के टीपी नगर चौकी की घटना

➡मिर्जापुर – PWD के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता पर केस दर्ज, PWD के सहायक अभियंता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,सुनील दत्त, संतोष सिंह, सुशील कुमार मौर्य पर केस दर्ज ,तीनों लोगों पर लाखों रुपये के सड़क घोटाले का आरोप ,कागज पर कई सौ मीटर सड़क निर्माण कर खा गए रुपए, न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली थाने में केस दर्ज , लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वादी अंशुमान सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा.

➡बदायूं – RRC सेंटर के निर्माण में खुली भ्रष्टाचार की पोल, निरीक्षण के दौरान निर्माण में खुली भ्रष्टाचार की पोल, निरीक्षण के लिए पहुंची DPRO ने प्रधान को लगाई फटकार, डीपीआरओ के सामने ही हाथ लगाने से गिर गई दीवार, निर्माण में मानक को ताक पर रखकर किया गया कार्य, दहगवां ब्लॉक के गांव हमूपुर चमरपुरा का मामला

➡आगरा – 25 अप्रैल को आगरा आ सकते हैं पीएम मोदी, कोठी मीना बाजार में संभावित है PM की जनसभा, कोठी मीना बाजार में किया भूमि पूजन और हवन,आगरा और फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी रहे मौजूद, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी हवन में रहे मौजूद, पीएम मोदी की जनसभा को लेकर BJP की बैठक शुरू, शाजगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार में होगी जनसभा

➡दिल्ली- दामाद पर झूठा केस दर्ज कराने पर लगा जुर्माना ,सुप्रीम कोर्ट ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया , व्यक्ति ने अपने दामाद पर झूठा केस दर्ज कराया था

➡दिल्ली- भारत मंडपम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ,देश सही दिशा में जा रहा है-पीएम मोदी , देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं-पीएम,वर्तमान में वर्धमान कार्यक्रम – पीएम मोदी , भारत अमृतकाल के शुरूआती दौर में है-पीएम मोदी,चुनाव के समय ऐसे कार्यक्रम में आने से शांति मिलती है-पीएम, मानवता का सुरक्षित ठिकाना है भारत-पीएम मोदी , भारत नीति की बात करता है-पीएम नरेंद्र मोदी
[21/04, 2:13 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *वोट में बदल रहा लोगों का उत्साहः सीएम योगी*

*मुख्यमंत्री बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से बनने जा रही एनडीए सरकार*

*बोले- विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश कर रही जनता*

*गैर भाजपा शासित राज्यों में होने वाली हिंसा तुष्टिकरण की नीतियों का दुष्परिणाम हैः योगी*

*छत्तीसगढ़ दौरे से पहले बोले योगी, उत्तर प्रदेश व अयोध्या का संदेश उन तक पहुंचाने का अवसर होगा प्राप्त*

*योगी की आमजन से अपील- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को वोट के माध्यम से दें जवाब*

*लखनऊ, 21 अप्रैलः* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हुआ है। देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल को लेकर लोगों में जो उत्साह है, वह वोट में बदल रहा है। सीएम योगी रविवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसमें कोई संदेह होना ही नहीं चाहिए। जनता-जनार्दन के द्वारा विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश भी किया जा रहा है।

*तुष्टिकरण के नाम पर वोटबैंक की राजनीति ने हमेशा सांप्रदायिक तनाव को जन्म दिया है*
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में होने वाली हिंसा तुष्टिकरण की नीतियों का दुष्परिणाम है। पश्चिम बंगाल के साथ-साथ गैर भाजपा शासित प्रदेशों में रामनवमी और होली पर जो दंगे हुए, यह बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। तुष्टिकरण के नाम पर वोटबैंक की राजनीति ने हमेशा ऐसे सांप्रदायिक तनाव को जन्म दिया है। पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्राओं पर फिर से हुए हमले चिंता का विषय भी हैं और साथ-साथ देश के लोगों के लिए संदेश भी है कि यह लोग जब शांतिपूर्ण ढंग से निकलने वाली शोभायात्राओं को ही सुरक्षा नहीं दे सकते हैं तो बहन-बेटियों और सामान्य नागरिकों को क्या सुरक्षा दे पाएंगे। चुनाव सबसे अच्छा अवसर होता है, जब हम तथाकथित सेक्युलर लोगों व दलों को संदेश दे सकते हैं। अपने मत से इन्हें स्पष्ट संदेश दें कि हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करोगे और सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को प्रश्रय दोगे तो फिर चुनाव में हम भी उसी प्रकार से जवाब देंगे।

*छत्तीसगढ़वासी भी उतने ही उत्साहित, जितना उत्तर प्रदेश व अयोध्या*
रविवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर निकलने से पहले सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही रामलला का 500 वर्षों बाद अयोध्या में आगमन संभव हुआ। छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल व मां कौशल्या का मायका है। छत्तीसगढ़ के बारे में कहते हैं कि ‘छत्तीसगढ़िया, सबसे बढ़िया’ क्योंकि हर सनातन धर्मावलंबी छत्तीसगढ़ को ननिहाल के रूप में मानता है। ननिहाल जाना सबको अच्छा लगता है। स्वाभाविक रूप से छत्तीसगढ़वासी भी उतने ही उत्साहित हैं, जितना उत्साहित उत्तर प्रदेश, पूरा देश और हर सनातन धर्मावलंबी है। आज छत्तीसगढ़ में जनता-जनार्दन से संवाद बनाने और उत्तर प्रदेश व अयोध्या का संदेश उन तक पहुंचाने का अवसर मुझे प्राप्त होगा। देशवासियों के लिए मोदी जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। देश के लिए, भारतीय भावना को सम्मान देने और गरीब कल्याण की योजनाओं को बढ़ाने के लिए जो प्रयास हुए हैं, आभार के रूप में वोट के माध्यम से मोदी जी तक पहुंचाने का यह अवसर है। लोकतंत्र के अगले चरण हम सभी को यह अवसर प्रदान करेंगे।
[21/04, 2:13 pm] Shobhit Shukla Barabanki: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान

कम वोटिंग परसेंटेज से विपक्ष को नुकसान होगा, जब 4 तारीख को काउंटिंग होगी तब पता चलेगा.

अभी विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख ले, अखिलेश यादव हार का चौका लगा चुके हैं, अखिलेश यादव जल्द ही छक्का भी लगाएंगे.

अमेठी और रायबरेली से इस बार कमल खिलेगा. हम लोगों का फोकस मैनपुरी और रायबरेली में है. यह सीटें भी इस बार हम लोग जीतेंगे.इस बार झारखंड में 14 की 14 सीटें हम जीतेंगे.
[21/04, 2:13 pm] Shobhit Shukla Barabanki: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई सड़क हादसे का शिकार हुए हैं।

इस हादसे में पंकज के बहनोई राजेश तिवारी की मौत हो गई, जबकि पंकज की बहन सरिता को गंभीर चोट आई है।

उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। पंकज के बहनोई राजेश को मुन्ना के नाम से भी जाना जाता था।

वह रेलवे कर्मचारी थे और उनकी पोस्टिंग चितरंजन स्टेशन में थी। वह बिहार में अपने गांव से लौट रहे थे।

इसी दौरान जीटी रोड में धनबाद के निरसा के पास वह सड़क हादसे का शिकार हुए।

कुछ महीने पहले ही अगस्त 2023 में पंकज ने अपने पिता को खोया था।

सड़क हादसा निरसा में शनिवार शाम 4 बजे के करीब हुआ।

हादसे में मौके पर ही राजेश की मौत हो गई।

वहीं, सरिता को गंभीर हालत में धनबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां विशेष यूनिट में उनका इलाज चल रहा है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.