लखनऊ20मई25*यह समारोह संस्थान की यात्रा का उत्सव नहीं है, बल्कि ‘समर्पण, सेवा और संकल्प’ के 25 वर्षों की कहानी है-सीएम
🛑लखनऊ में मौजूद के एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के रजत जयंती समारोह में आज सम्मिलित हुआ।यह समारोह, सिर्फ़ एक संस्थान की यात्रा का उत्सव नहीं है, बल्कि ‘समर्पण, सेवा और संकल्प’ के 25 वर्षों की कहानी है।
इन 25 वर्षों में इस हॉस्पिटल ने, न सिर्फ लोगों का इलाज किया हैं, बल्कि लोगों का भरोसा भी जीता है। इस हॉस्पिटल ने न सिर्फ लोगों के रोग मिटाए हैं, बल्कि उनमें उम्मीदें भी जगाईं हैं।
इस हॉस्पिटल के पीछे डा. के एन सिंह जी की प्रेरणा रही है। मैं उन्हें काम करते हुए देखा था। उनका पूरा जीवन मानव सेवा के उद्देश्य से जुड़ा था। मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है, कि उनके जीवन मूल्यों को, यह हॉस्पिटल आज भी चरितार्थ कर रहा है।
🛑माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ आज लखनऊ में Dr. KNS मेमोरियल हॉस्पिटल के रजत जयंती कार्यक्रम में सहभाग किया।
पूर्ण विश्वास है कि यह संस्थान अपने संस्थापकों की भावना के अनुरूप प्रदेश के नागरिकों को आरोग्यता प्रदान करने में अपना योगदान देता रहेगा।
25 वर्षों की शानदार यात्रा के लिए हॉस्पिटल परिवार को बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं!
Rajnath Singh
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,