लखनऊ20जुलाई24*रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
भानवी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
*हज़रतगंज कोतवाली में 120B 419,420,467,468,469,471,506 जैसी धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज*
दा प्रॉपर्टीज की निदेशक है भानवी सिंह
कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने दर्ज कराया है मुकदमा
आशुतोष का आरोप षड्यंत्र करके दबाव बनाकर कम्पनी के निदेशक पद से उन्हें हटाया गया
आशुतोष सिंह का आरोप कंपनी गठन के समय से वह शेयर धारक है
उनके फर्जी हस्ताक्षर कर फ्रॉड करके कम्पनी से हटाया गया
जिसकी शिकायत कानपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में की गई थी
कम्पनी के शेयर में भी भानवी सिंह ने फ्रॉड किया है
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?