लखनऊ16सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- ‘उपवन योजना’ की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार , शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए ‘उपवन योजना’, काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक विकसित कर रहे हैं, योगी सरकार मियावाकी तकनीक से विकसित करेंगे , CM योगी आदित्यनाथ ‘उपवन योजना’ का करेंगे शुभारंभ, कंचनपुर,सारंग तालाब के पास ‘उपवन योजना’ का शुभारंभ, 148 पौधे लगाकर ‘उपवन योजना’ का करेंगे शुभारंभ, पीएम मोदी के जन्मदिन पर हो सकती है इसकी शुरुआत, पौधारोपण कर ‘उपवन योजना’ का आगाज कर सकते हैं CM
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में भी उत्तम प्रदेश बनाना है, इसके लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, क्लीन एनर्जी सेक्टर पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा, अब योगी सरकार हाइड्रो बेस्ड पंप प्रोजेक्ट्स को भी बढ़ावा देगी, सीएम योगी का विजन यूपी पंप स्टोरेज प्लांट्स का हब बने, ऐसे में प्रदेश में इस दिशा में भूमिका निभाने को तैयार हैं, मीरजापुर, चंदौली,सोनभद्र इस दिशा में भूमिका निभाने को तैयार, कुल 6 पंप प्लांट्स की स्थापना को लेकर तेजी से होगा काम
➡त्रिपुरा- त्रिपुरा में मुख्यमंत्री योगी का संबोधन, बीजेपी सरकार में तेजी से विकास कार्य हो रहे-CM, त्रिपुरा में धार्मिक क्षेत्र में भी प्रगति हो रही है-CM, ‘आप धर्म की रक्षा करेंगे,तो धर्म आपकी रक्षा करेगा’, हम एक मजबूत भारत के लिए काम कर रहे है-CM, सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी आवश्यक है- सीएम योगी, आज त्रिपुरा में सुरक्षित माहौल है- सीएम योगी, क्या ये माहौल 10 साल पहले था- सीएम योगी, पीएम मोदी के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे है-CM, ‘कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए देश का विभाजन किया’, RSS हजारों शिक्षण संस्थानों का संचालन कर रही है-CM, हमें एक दूसरे की आस्था का सम्मान करना चाहिए-CM, आज त्रिपुरा तेजी के लिए आगे बढ़ रहा है- सीएम ,त्रिपुरा में एयर कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा-सीएम,बिना भेदभाव के सबका विकास हो रहा है- सीएम, हमारा देश, हमारा धर्म सुरक्षित रहना चाहिए-सीएम, अयोध्या में राम मंदिर बन गया है- सीएम योगी, संत हर उपासना का सम्मान करता है-सीएम योगी, काशी,मथुरा, अयोध्या सनातन का स्तम्भ है-सीएम
➡लखनऊ-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर अखिलेश यादव ने याद किया, पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बोले अखिलेश, सभी की सुख समृद्धि एवं लोक कल्याण की कामना-अखिलेश, यह दिन पैगम्बर साहब के जीवन की याद दिलाता है-अखिलेश, उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को याद दिलाता है-अखिलेश, उन्होंने सभी से प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया था-अखिलेश
➡सुल्तानपुर- ओम प्रकाश राजभर का सुल्तानपुर दौरा कल, जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर में होंगे शामिल, सीताकुंड घाट पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में होंगे शामिल, कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षात्मक बैठक में भी होंगे शामिल, जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं ओम प्रकाश राजभर
➡उन्नाव-सोशल मीडिया पर डाला युवती का अश्लील वीडियो, अश्लील वीडियो डालने का आरोपी आदिल हुआ अरेस्ट, पुलिस ने IT एक्ट समेत अन्य धाराओं में लिखा मुकदमा, उन्नाव के हसनगंज थाना पुलिस ने की कार्रवाई
➡अयोध्या- सरयू खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर, किनारे बसे कच्चा श्मशान घाट पार्किंग डूबी, सरयू किनारे निचले इलाकों में भी भरा पानी
➡प्रतापगढ़- बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चेकिंग के दौरान 3 बाइक चोर पकड़े, 1 साथी फरार, 3 बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ पुलिस ने पकड़ा, निशानदेही पर चोरी की 9 और बाइकें हुईं बरामद, नंबर प्लेट बदल, चेसिस नंबर मिटाकर बेचते थे बाइक, लालगंज पुलिस ने अमावा बॉर्डर के पास तीनों को पकड़ा
➡अलीगढ़- प्राइवेट बिजली कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत, निजी बर्थ डे कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से हुई मौत, घर में पेड़ से झालर उतारते वक्त करंट की चपेट में आया, परिजनों ने हंगामा कर कार्रवाई, मुआवजे की उठाई मांग, क्वार्सी थाना इलाके के शताब्दी नगर की घटना
➡बरेली- अराजकतत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, अराजकतत्वों ने मंदिर के अंदर की तोड़फोड़, हिन्दू समुदाय के लोगों ने जताया विरोध , सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी, हिन्दू समुदाय को समझाने बुझाने में जुटी पुलिस, इज्जत नगर क्षेत्र के ईरा रेडियस के पास की घटना
➡बाराबंकी – जंगल में मिले कई सियारों के शव, किसान नेता ने वन विभाग को दी सूचना, 2 दिन मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मी, बिना पोस्टमार्टम के जंगल में करवाया दफन, मामले की हमें नहीं कोई जानकारी- हैदरगढ़ वन रेंजर, सियारों की मौत का कारण अभी तक नहीं हुआ स्पष्ट, सुबेहा थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरे थलवारा गांव का मामला
➡मेरठ- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पहुंचे मेरठ, जाकिर कॉलोनी हादसा स्थल का किया निरीक्षण, पीड़ित परिवार से इमरान मसूद ने की मुलाकात, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, 4 लाख मुआवजा बेहद कम- सांसद इमरान मसूद, सरकार सहानुभूति दिखाए, दुखद हादसा है- सांसद, पूरा परिवार तबाह हो गया- सांसद इमरान मसूद, ‘गरीब परिवार है और रोजगार का नहीं साधन’, इतनी मदद हो कि आशियाना बन जाए- सांसद
➡सहारनपुर- अनियंत्रित थार गाड़ी महिला के ऊपर चढ़ी, मामले का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल, थार पहले गाड़ी, स्कूटी को टक्कर मारती है, जिसके बाद थार महिला पर चढ़ती जाती है, सदर बाजार थाना क्षेत्र के नवीन नगर का मामला
➡मिर्जापुर – मिर्जापुर में दिनदहाड़े महिला से छीनैती का प्रयास, स्कूटी से अपनी बेटी के साथ घर जा रही थी महिला, बाइक सवार बदमाश ने बैग छिनने की कोशिश की, बैग छिनने के चक्कर में महिला स्कूटी से गिर कर घायल,कटरा क्षेत्र के सेंट मैरिज के पास की निवासी महिला.
➡सीतापुर – तेज रफ्तार डीसीएम ने मारी प्राइवेट एंबुलेंस में टक्कर, टक्कर लगने से एंबुलेंस चालक हुआ गंभीर रूप से घायल , पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, खैराबाद थाना क्षेत्र के पहलवान ढाबा के पास का मामला
➡बुलंदशहर- डीएम ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, किर्रा गांव,माछीपुर,बरतौली,अग़वाल का निरीक्षण किया, बारिश से हुई फसल नुकसान का जायज़ा लिया, एसडीएम,तहसीलदार को सर्वे करने के निर्देश दिये
➡सोनभद्र- राकेश गुप्ता की हत्या का खुलासा, हत्यारों को हथियार समेत किया गिरफ्तार, 10 सितंबर को गोली, चाकू से गोदकर की थी हत्या, घर से 100 मीटर की दूरी पर हुई थी राकेश की हत्या, लव मैरिज से नाराज पिता ने करवाई थी दामाद की हत्या, दामाद की हत्या के लिए दी थी अपराधियों को लाखों की सुपारी, चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में हुई थी हत्या, चोपन पुलिस, SOG सर्विलांस की संयुक्त टीम ने किया खुलासा
➡अम्बेडकरनगर- 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप, गांव के ही युवक पर दुष्कर्म करने का लगा आरोप, पीड़िता के माता-पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भीटी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡रायबरेली- रायबरेली में टोल प्लाजा के कर्मचारियों की खुलेआम गुंडई, सवारी से भरी मैजिक पर टोल कर्मियों ने जमकर चलाए ईंट-पत्थर, दबंगों द्वारा किये गए हमले में कई सवारियों को आई चोट, मैजिक चालक को दौड़ा-दौड़ा कर दबंग कर्मचारियों ने पीटा, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार टोल प्लाजा की घटना.
➡झांसी- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष झांसी पहुंचे, लाल सिंह आर्य ने आरक्षण मुद्दे पर जमकर हल्ला बोला, राहुल गांधी,कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला, कांग्रेस ने संविधान के नाम पर छल किया- लाल सिंह आर्य, राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की वकालत करते हैं-लाल सिंह
➡आगरा – आगरा में बच्चे का अपहरण के बाद की हत्या, एक दिन पहले खेलते खेलते मासूम हुआ था लापता, पांच साल के मयंक की लाश पुलिया के पास मिली, रंजिशन हत्या की जताई जा रही आशंका,पुलिस हर एंगल पर कर रही है जांच,डीसीपी पश्चिमी,एसीपी समेत थाने की फोर्स मौके पर, बरहन थाना क्षेत्र का मामला
➡सहारनपुर – गांव में रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट , दर्जनों लोगों द्वारा व्यक्ति के साथ की गई मारपीट , मारपीट की पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद , घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , दर्जनों लोगों द्वारा व्यक्ति के साथ की गई मारपीट ,शांति भंग में पुलिस ने 3 लोगों पर की कार्रवाई, नागल थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से संकट में ग्रामीण , गांव तक पहुंचा पानी ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी , गांव पहुंचे हल्का लेखपाल ने किया गांव का निरीक्षण , मांझा क्षेत्र में रहने वालों को हो रही ज्यादा दिक्कत , नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन.
➡गाजियाबाद- तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दादा पोते को कुचला, हादसे में दादा की दर्दनाक मौत,पोते की हालत गंभीर, मुरादनगर रावली रोड पर बिलाल मस्जिद के सामने की घटना
➡नोएडा- थाना सेक्टर 24 में तैनात कांस्टेबल के साथ बदसलूकी, बदसलूकी करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया, तीनों युवकों की स्कूटी और बाइक भी बरामद, रोड से बाइक और स्कूटी हटाने पर हुआ था विवाद
➡दिल्ली- मायावती 25 सितंबर से करेंगी हरियाणा का दौरा,बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी, आयोजित सम्मान दिवस समारोह में करेंगी शिरकत, 25 को उचाना में ताऊ देवीलाल की जयंती मनाई जाएगी, 27 सितंबर को पृथला,30 को असंध में करेंगी जनसभा, 1 अक्टूबर को जगाधरी में जनसभाओं को करेंगी संबोधित
➡दिल्ली- केजरीवाल ने LG वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा, कल इस्तीफा दे सकते हैं दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल ने सार्वजनिक मंच से इस्तीफा देने का किया था ऐलान
➡दिल्ली- जातिगत जनगणना पर बोले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जातिगत जनगणना की मांग करने वालों पर उठाए सवाल, ‘जो इसकी मांग करता हैं वो देश तोड़ने की बात करता हैं’, ‘सभी को सर्व समाज के विकास की बात करनी चाहिए’, ‘हमारे घटक दलों को भी विकास की बात करनी चाहिए’, ‘अखिलेश यादव ऐलान करें मुस्लिम या दलित CM बनाएंगे’, केजरीवाल जब जेल में थे तब इस्तीफा क्यों नहीं दिया- दिनेश प्रताप, ‘केजरीवाल को डर था की उनकी कुर्सी कोई और न हथिया ले’, इस्तीफा देकर सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं-दिनेश प्रताप
➡अहमदाबाद- फर्जी प्रेस विज्ञप्ति पर अदाणी समूह का बयान, अदाणी समूह ने फर्जी प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों को चेताया, झूठ फैलाने वालों पर करेंगे कार्रवाई- अदाणी ग्रुप, ‘कुछ स्वार्थी तत्व फर्जी प्रेस रिलीज प्रसारित कर रहे’, ‘अदाणी समूह ने निराधार आरोपों,धमकियों की निंदा की’, ‘केन्या से संबंधित कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं किया’, अदाणी समूह ने की कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं की, ‘झूठे और दुर्भावनापूर्ण काम की कड़ी निंदा करते हैं’, धोखाधड़ी वाली प्रेस रिलीज को नजरअंदाज करें-अडाणी ग्रुप, ‘झूठी बातें फैलाने में शामिल लोगों पर कार्रवाई करेंगे’, ‘हमारी आधिकारिक प्रेस रिलीज हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है’
————————————————————————–
[16/09, 1:16 pm] +91 84750 18754: बिजनौर – टावर वैगन को धक्का मारते हुए वीडियो वायरल
धक्का मारते रेलवे कर्मचारियों का वीडियो वायरल
टावर वैगन के अचानक खराब होने से घंटों खड़ी थी
टावर वैगन के खराब होने की सूचना कर्मचारियों को दी
टावर वैगन को कर्मचारियों ने धक्का लगाकर सरकाया
टावर वैगन के खराब होने से रेलवे फाटक पर लगा जाम
बिजनौर शहर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का मामला
[16/09, 1:33 pm] +91 94502 76525: बुलंदशहर – बुलंदशहर जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा
➡मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते
➡मामले का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
➡कुत्तों से हो सकता है बीमार मरीजों को इंफेक्शन
➡जिला अस्पताल के संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
➡बाबू बनारसीदास जिला अस्पताल का है वायरल वीडियो.
[16/09, 1:37 pm] +91 84750 18754: अयोध्या – लोढ़ा बिल्डर के बाउंसर, किसानों में मारपीट का मामला
मामले में एसएसपी राजकरन नैय्यर का बयान
12 सितंबर को हुआ था विवाद- राजकरन नैय्यर
‘क्रेता राम आशीष यादव गए थे जमीन पर कब्जा दिलाने’
लोढ़ा ग्रुप के कर्मचारी को आई है गंभीर चोटें- SSP
कर्मचारी लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती- एसएसपी
तहरीर पर केस दर्ज कर 5 आरोपियों को पकड़ा- SSP
दूसरे पक्ष की तहरीर पुलिस को मिली है- एसएसपी
‘दूसरे पक्ष की बात को ध्यान में रखकर होगी कार्रवाई’
[16/09, 1:38 pm] +91 84750 18754: सिद्धार्थनगर – बारावफात के मौके पर निकले जुलूस में लगा विवादित नारा
विवादित नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा के लगे नारे
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भारत भारी का बताया जा रहा वीडियो
पुलिस वायरल वीडियो को लेकर जांच पड़ताल में जुटी
[16/09, 1:38 pm] +91 84750 18754: मध्यप्रदेश – मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से बड़ी खबर
नाबालिग अपराधियों पर हाईकोर्ट की तल्ख़ टिप्पणी
बच्ची से दुष्कर्म के मामले में किशोर की सजा बरकरार
देश में किशोरों से नरमी से पेश आया जा रहा है.
विधानमंडल ने निर्भया की भयावहता से सबक नहीं सीखा है.
संवैधानिक कोर्ट में बार-बार ऐसी आवाजें उठाई जा रही हैं.
एक दशक बाद भी विधानमंडल पर कोई प्रभाव नहीं
[16/09, 1:41 pm] +91 94502 76525: बिहार : बेगूसराय सदर अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी का लाइव वीडियो..
बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां सदर अस्पताल के SNCU वार्ड से एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली गई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला SNCU में दाखिल होती है और नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर लेकर चली जाती है. घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जा रही है.
[16/09, 1:54 pm] +91 84750 18754: मध्यप्रदेश – मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से बड़ी खबर
नाबालिग अपराधियों पर हाईकोर्ट की तल्ख़ टिप्पणी
बच्ची से दुष्कर्म के मामले में किशोर की सजा बरकरार
देश में किशोरों से नरमी से पेश आया जा रहा है.
विधानमंडल ने निर्भया की भयावहता से सबक नहीं सीखा है.
संवैधानिक कोर्ट में बार-बार ऐसी आवाजें उठाई जा रही हैं.
एक दशक बाद भी विधानमंडल पर कोई प्रभाव नहीं
[16/09, 1:54 pm] +91 84750 18754: वाराणसी – गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि
वृद्धि होने के कारण सहायक नदी भी उफान पर
2 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर
खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का जल स्तर
40 से अधिक बाढ़ राहत शिविर की व्यवस्थाएं शुरू
150 से अधिक परिवार बाढ़ राहत शिविर में शरण ली
बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट
[16/09, 2:51 pm] +91 84750 18754: आगरा – आगरा नगर निगम की नई पहल
मोबाइल कुंडों में हो रहा गणपति विसर्जन
विसर्जन के लिए यमुना घाट पर बने मोबाइल कुण्ड
4 फुट ऊंचा, 6 फुट चौड़ा, 9 फुट लंबा है मोबाइल कुण्ड
‘गणपति बप्पा मोरया’ के उदघोषों के बीच हो रहा विसर्जन
नदियों में विसर्जन से जल स्त्रोतों की गुणवत्ता होती है प्रभावित
जल स्त्रोतों को प्रदूषण से बचाने हेतु नगर निगम की पहल
मोबाइल कुण्ड की क्षमता 5 हजार लीटर
60-70 छोटी मूर्तियां हो सकतीं है विसर्जित
[16/09, 2:51 pm] +91 84750 18754: दिल्ली
मायावती 25 सितंबर से करेंगी हरियाणा का दौरा
बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी
आयोजित सम्मान दिवस समारोह में करेंगी शिरकत
25 को उचाना में ताऊ देवीलाल की जयंती मनाई जाएगी
27 सितंबर को पृथला,30 को असंध में करेंगी जनसभा
1 अक्टूबर को जगाधरी में जनसभाओं को करेंगी संबोधित
[16/09, 3:57 pm] +91 82185 65001: *💥बड़ी ख़बर💥*
*वायरल वीडियो पर सी एम ओ सतना ने की त्वरित कार्यवाही*
सतना से झीन्ना तक बच्चे के शव को लेकर गए एक 108 एंबुलेंस चालक का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।सीएमएचओ सतना ने तत्काल कारवाही करते हुए वाहन चालक को सेवा से पृथक करते हुए पीड़ित व्यक्ति को पैसे लौटाने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
औरैया5अक्टूबर24*माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई।
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*