लखनऊ15फरवरी25*उत्तर प्रदेश-भाजपा कार्यकर्ता की विस्फोटक चिट्ठी वायरल –
BJYM के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और कानपुर के क्षेत्रीय मंत्री रहे अजीत गुप्ता ने फतेहपुर के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल और कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल पर बड़े आरोप लगाए, आरोप है कि-बड़ा पद दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये जमा कराये गए,जिसे पार्टी फण्ड में न देकर स्वयं डकार गये , इस मामले की पंचायत लखनऊ तक हुई लेकिन डकारने वालों के रसूख के चलते अजीत गुप्ता की सुनवाई नहीं हुई , अजीत गुप्ता का लेटर बम अब वायरल है,न्याय होगा या नहीं ,कांड हुआ है या नहीं ,यह आलाकमान तय करेगा !!
****
पार्टी फण्ड पैसा विश्वासघात से याद आया एक पार्टी में पैसा जमा होता है लेकिन काम न होने पर TDS काट कर पैसा ससम्मान वापस कर दिया जाता है लेकिन पार्टी विद डिफरेंस ने नया कीर्तिमान रच दिया ,समस्त धन बरमूडा ट्रायंगल को चला गया !!
नोट- जिलाध्यक्ष इन वेटिंग ध्यान दें,अपने पैसे की चिंता करें,विषय गंभीर है !!
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*