July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,अखिल भारतीय नेतृत्व समागम में सीएम,विकसित भारत की संकल्पना साकार हो रही-CM,पीएम मोदी के आह्वाहन पर आयोजन-सीएम,पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी-सीएम,भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा-CM,हर भारतवासी को एकजुट होना होगा- सीएम,दुनिया ने भारत की ताकत को माना है-सीएम,जीवन के हर क्षेत्र में योगदान जरूरी- सीएम,आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करना है-सीएम,जो जहां है,वही से योगदान कर सकता है-सीएम.

➡लखनऊ-हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज की पूरी बस बेटिकट, एआरएम कैसरबाग ने बस कंडक्टर को निलंबित किया, मशीन हैंग होने से नहीं बन पाए टिकट- कंडक्टर, कैसरबाग डिपो की बस के सभी 52 यात्री बेटिकट मिले , हरदोई में यातायात निरीक्षकों ने छापेमारी कर पकड़ा.

➡लखनऊ -67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन कल, मुख्यमंत्री योगी कल करेंगे पुलिस ड्यूटी मीट का समापन , 10.30 बजे से RDSO स्टेडियम मानक नगर में कार्यक्रम , रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव रहेंगे मौजूद, आईबी के विशेष निदेशक हरिनाथ मिश्र भी रहेंगे मौजूद.

➡लखनऊ-मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी का बयान, सपा के राज्यसभा प्रत्याशियों पर आपत्ति जताई, किसी मुस्लिम को राज्यसभा न भेजना निंदनीय-नोमानी, मुसलमान अपने रुख पर पुनर्विचार करने को मजबूर-नोमानी, सपा के सामने मुस्लिम कैंडिडेट मौजूद थे- नोमानी.

➡लखनऊ- RPNLU की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य बने विनोद शाही,मुख्यमंत्री योगी ने AAG विनोद शाही को किया नामित,डॉ.आरपी नेशनल लॉ विवि प्रयागराज के सदस्य नामित,जस्टिस आर के गौतम,जस्टिस राम लोचन मेहरोत्रा भी नामित,जस्टिस शिव कुमार, AAG नीरज त्रिपाठी नामित किए गए.

➡लखनऊ-दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण घोटाले का मामला, सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद से पूछताछ, ED ने लुईस खुर्शीद को नोटिस देकर किया था तलब, डॉ.जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के मेंबरों पर दर्ज है FIR, ट्रस्ट के तमाम लोगों से पहले ही ईडी कर चुकी पूछताछ, लुईस खुर्शीद को नोटिस देकर ED ने किया था तलब.

➡वाराणसी- 16 फरवरी को न्याय यात्रा यूपी में करेगी प्रवेश,राहुल गांधी के आने को लेकर तैयारी जोरों पर,राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय का बयान,‘राहुल की यात्रा को लेकर यूपी के लोगों में जोश है’,‘इस यात्रा में सभी समाज के लोग जुड़ रहे हैं’,‘यूपी में राहुल गांधी की ऐतिहासिक यात्रा होगी’,अविनाश पांडेय ने बीजेपी पर कसा तंज,‘राहुल की यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है’,‘राहुल गांधी बीजेपी के कुशासन का पर्दाफाश कर रहे हैं.

➡कौशांबी-कौशाम्बी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुन्ना भाई गैंग के 3 युवकों को किया अरेस्ट, SOG, साइबर सेल,सर्विलांस टीम ने किया अरेस्ट, 8.84 लाख कैश,कार,2 लैपटॉप,एडमिट कार्ड बरामद, मोबाइल, चेक, पुलिस आईकार्ड,फर्जी कागजात मिले, SP ब्रजेश श्रीवास्तव के नेतत्व में मिली सफलता.

➡प्रयागराज-राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का कल होगा उद्घाटन, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल, शाम 4 बजे आयोजित होगा उद्घाटन समारोह, सीएम योगी अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर होंगे शामिल, विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा होंगे, इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में होगा समारोह, बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा भी रहेंगे मौजूद.

➡मुजफ्फरनगर- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल भारत बंदी,मुजफ्फरनगर में 10 प्वाइंटों पर BKU की बंदी,BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बंदी,भाकियू कार्यकर्ता कल सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन,सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक होगा चक्का जाम,17 को सिसौली में किसानों की मासिक पंचायत,यूपी हरियाणा पंजाब के किसान नेता होंगे शामिल,मासिक पंचायत में SKM के नेता भी होंगे शामिल.

➡रायबरेली-रायबरेली की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला का बयान, कानपुर से भी बदतर है रायबरेली जिला – प्रतिभा, ‘मुख्यमंत्री की मंशा है रायबरेली का हो विकास’, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद बोलीं प्रतिभा, विकास कार्यों की गति धीमी होने पर जताई नाराजगी, सड़कों को 15 दिन में गड्ढा मुक्त करने के दिए आदेश.

➡वाराणसी- न्याय यात्रा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य- सूत्र,‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में होंगे शामिल’ ,राहुल गांधी के साथ यात्रा में रहेंगे मौर्य – सूत्र,वाराणसी से न्याय यात्रा में शामिल होंगे मौर्य – सूत्र,17 फरवरी को वाराणसी पहुंचेगी न्याय यात्रा.

➡बरेली-जीएसटी टीम ने गुड़ फैक्ट्री पर मारा छापा, 1 करोड़ की टैक्स चोरी की सूचना पर पहुंची थी टीम, टीम के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया घेराव, फैक्ट्री मालिक पर ग्रामीणों पर भड़काने का आरोप, जीएसटी टीम ने थाना पुलिस को दी सूचना, हाफिजगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡फर्रुखाबाद -बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के साथ की लूटपाट, गहने और 200 रुपए लूटकर हुए फरार, स्कूल में खाना बनाते जाते समय लूट, पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुटी, कंपिल थाना क्षेत्र के टेढ़े पुल के पास की घटना.

➡हल्द्वानी- हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दंगे से जुड़ी बड़ी खबर,बिहार के प्रकाश कुमार की दंगे में नहीं हुई थी मौत,रंजिश के कारण की गई थी प्रकाश कुमार की हत्या,सिपाही की पत्नी से प्रकाश कुमार के थे अवैध संबंध,सिपाही,पत्नी और साले ने मिलकर की थी हत्या,हत्या को दंगे में मौत दिखाने का किया था प्रयास.

➡हल्द्वानी- हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर,मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस,बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी,बनभूलपुरा हिंसा में 5 और दंगाइयों की गिरफ्तारी,अबतक 42 दंगाइयों को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार.
—————————————————————————–

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.