लखनऊ15नवम्बर23*लखनऊ में सरकार की नाँक के नीचे ही उड़ा रहे कानून की धज्जियां।
*”बाबा का कानून व्यवस्था फेल वाइन”शॉप” के बग़ल खुलेआम शराबी पी रहे शराब*”
लखनऊ – बाजार खाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऐशबाग चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी के लापरवाही से अपराधिक गधविधिया हो सकती हैं तेज।
चौकी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जुआ खेलते शराब पीते नज़र आ रहे लोग।
जो नशे के हालात में होकर पैसों के लालच में आकर दे सकते है अपराधिक घटनाओं का अंजाम।
एक तरफ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज के दिशानिर्देश का पालन कर रहे लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर लखनऊ पुलिस प्रशासन में तैनात डी सी पी,ए डी सी पी,एडीसीपी,थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने की हिदायत देते रहें हैं तो वहीं ऐशबाग चौकी प्रभारी पुलिस कमिश्नर के आदेशों को ठेंगा दिखाते नज़र भी आ रहें हैं।
एक तरफ बाबा का आदेश है कि जिनको सीयूजी नंबर उपलब्ध है उन्हें हर संभव प्रयास करके आम जन का फ़ोन उठाना है।
जहां पर अधिकारी तो फ़ोन उठा रहे हैं परंतु ऐशबाग चौकी प्रभारी नंबर नहीं उठाते न ही बैग काल करके फ़ोन क्यों मिलाया गया था उसका जानकारी करते हैं।
एक तरफ डी सी पी राहुल राज ए डी सी पी चिरंजीव नाथ सिन्हा ए सी पी राज कुमार सिंह थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह भर पूर एनर्जी के साथ आम जन की समस्याएं का निस्तारण करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं तो वहीं इन सबके मेहनत पर पानी फेरनें के लिए ऐशबाग चौकी प्रभारी अकेले काफ़ी है।
बाकी अभी ऐशबाग चौकी क्षेत्र का खुलासा बहुत जल्द होगा जरुरत पड़ने पर वीडियो ज़ारी किया जायेगा।
*आवाज़ जन जन की अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ*।
*स्वतंत्र पत्रकार अटल बिहारी शर्मा लखनऊ*?
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग