July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ14दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ14दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-विधानसभा सत्र को लेकर डिप्टी सीएम ने ली बैठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य की अध्यक्षता में हुई मीटिंग, विधानसभा पर चल रही बैठक हुई समाप्त , डिप्टी CM केशव मौर्य ने अधिकारियों को किया निर्देशित , सत्र के दौरान किसी तरीके की अव्यवस्था न हो-केशव, विधानसभा के सभी गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा

➡लखनऊ-कांग्रेस ने दी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी, 18 दिसंबर को किए जा रहे विधानसभा घेराव की दी जिम्मेदारी, पर्यवेक्षक बनाकर जनपदों की जिम्मेदारी सौंपी गई , प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी नेताओं को जिम्मेदारी, विधानसभा के महा घेराव की तैयारी कर रही कांग्रेस, अधिक संख्या में लखनऊ आने के लिए प्रेरित करेंगे नेता

➡लखनऊ-यूपी में 9 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, 5 सीएमओ समेत 9 स्वास्थ्य अफसर बदले गए, डॉ सुनील तेवतिया सीएमओ मुजफ्फरनगर बने , डॉ सुरेंद्र कुमार सीएमओ औरैया बनाए गए, डॉ अशोक कुमार सीएमओ श्रावस्ती , डॉ अरुण कुमार सीएमओ प्रयागराज, डॉ हरि दत्त नेमी सीएमओ कानपुर बने

➡मुरादाबाद-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे मुरादाबाद, ‘योगी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी योजना लागू की’, हम लोग संकल्पित है जो लोग अनैतिक काम करेंगे- भूपेंद्र , संभल हिंसा में बाहरी लोगों की मौजूदगी पर बोले, सीएम ने एक न्यायिक आयोग का गठन किया- भूपेंद्र चौधरी, जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा- भूपेंद्र , जिन्होंने पूरे संभल को जलाने का काम किया है- भूपेंद्र, सरकार सबको चिन्हित करके कार्रवाई करेगी- भूपेंद्र चौधरी

➡बहराइच -बहराइच में दुल्हन करती रही इंतजार नहीं आई बारात, दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर परिजनों ने लगाया आरोप, 5 लाख कैश, कार की मांग को लेकर बारात न लाने का आरोप, रानीपुर से रिसिया के भूप सिंह गांव आनी थी बारात, रानीपुर के एलिया गांव निवासी फैयाज से होना था विवाह, रिसिया के भूप सिंह गांव निवासी आसमा की आनी थी बरात, लड़की के पिता ने DM को सौंपा शिकायती पत्र लगाई गुहार, बहराइच के रीसिया थाना क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज-महाकुम्भ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शक्तिशाली एंटी ड्रोन तैनात, महाकुम्भनगर में हवा में भी शुरू हुई श्रद्धालुओं की पहरेदारी, पहले ही दिन हवा में फर्राटा भर रहे 2 ड्रोन किया डिएक्टिव, मेला क्षेत्र में ड्रोन के संचालन से पहले लेनी पड़ेगी मंजूरी, एक-एक ड्रोन को वॉच करने के लिए एंटी ड्रोन ड्राइवर तैनात

➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 में विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष तैयारी, विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर फोकस, मल्टी लैंग्वेज एसिस्टेंस,चैटबॉट,डेडिकेटेड काउंटर्स की व्यवस्था, डिजिटल महाकुम्भ के जरिए पहली बार समुद्र मंथन होगा, कनेक्टिविटी, अकॉमोडेशन, फूडिंग-लॉजिंग की भी व्यवस्था , विदेशी नागरिकों के लिए विशेष स्वागत केंद्र स्थापित होंगे, विदेशी पर्यटकों और एनआरआई के लिए विशेष वेबसाइट, मोबाइल ऐप के माध्यम से आवास, तीर्थयात्रा पैकेज मिलेगा

➡रायबरेली-सपा की 7 सदस्यीय टीम आज पहुंची रायबरेली, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल लाल के नेतृत्व टीम पहुंची , मृतक बंदी के घर जाकर परिजनों से की मुलाकात, टीम ने घटना के सभी पहलुओं की जानकारी ली, रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेगी टीम, फरियाद लेकर जाने पर पुलिस जेल भेज देती है- श्याम लाल, पीड़ितों को योगी सरकार में न्याय नहीं मिल रहा- श्याम लाल, खीरों थाना क्षेत्र के मोहनपुर मजरे लोदीपुर गांव आई थी टीम

➡मेरठ-आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का बयान, कुंभ में गैर सनातनियों की एंट्री पर विचार करें सरकार-कैलाशानंद, कुंभ की पवित्रता पर कोई समझौता नहीं- कैलाशानंद, कुंभ के प्रति श्रद्धा रखने वालों को ही मिले एंट्री-कैलाशानंद, पहचान छुपाकर खाने पीने का सामान न बेचे- कैलाशानंद, भारतीय परंपराएं समाप्त करने का षड्यंत्र चल रहा-कैलाशानंद, 3 दिवसीय भरत चरित्र कथा में पहुंचे हैं कैलाशानंद गिरी

➡बदायूं -BJP MLA हरीश पर जमीन, रेप के आरोप का मामला, आरोप लगने के बाद विधायक ने दी अपनी सफाई , ‘मेरे ऊपर आरोप राजनीतिक षड्यंत्र के तहत लगाए गए’ , इससे मेरा कोई भी लेना देना नहीं है- BJP MLA हरीश‘सभी बैनामे की धनराशि लोगों को खाते में किए गए हैं’, कंपनी का मुझसे कोई भी लेना देना नहीं- BJP MLA हरीश , ‘मेरे परिजन ने भी प्लॉट खरीदा जिसका खातों में भुगतान हुआ’, मुझे फंसाने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं- BJP MLA हरीश

➡मैनपुरी -कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान , ‘विश्व का सबसे बड़ा होगा सांस्कृतिक आयोजन कुम्भ’ , ‘50 देशों के राष्ट्राध्यक्षों, दूतावास को आमंत्रित किया गया’, कुंभ मेले में 50 करोड़ लोग कुंभ में करेंगे स्नान- जयवीर , जो एक विश्व का कीर्तिमान साबित होगा- जयवीर सिंह, भव्य दिव्य नव्य कुम्भ का आयोजन होगा- जयवीर सिंह

➡नोएडा -नोएडा में हुआ गुलदाउदी शो का हुआ आयोजन, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया शुभारंभ, गुलदाउदी शो में 40 तरह की प्रजाति के लगाए गए फूल, गुलदाउदी का फूल भी प्रदर्शनी में लगाया गया, 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा गुलदाऊदी शो कार्यक्रम

➡ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में युवक की धारदार हथियार से हत्या, घर के अंदर युवक का लहूलुहान शव मिला, मृतक युवक की पत्नी और बच्चे मौके से फरार मृतक की पत्नी पर हत्या का जताया जा रहा शक, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आसपास के CCTV कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस , कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का मामला

➡मुजफ्फरनगर -बेजुबान कुत्ते को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने दिखाई दरियादिली, संजीव बालियान ने पशु एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल भेजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कराया उपचार, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे सिद्धार्थ विहार का मामला

➡देहरादून-IMA में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ, 491 कैडेट बतौर अधिकारी देश-विदेश की सेना शामिल होंगे, 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेवा में शामिल हुए, 35 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का हिस्सा बनेंगे, अबतक आईएमए 66 हजार 199 सैन्य अधिकारी दे चुका है

➡गोरखपुर-असलहे के साथ रील हुई थी वायरल, असलहा लहराते हुए रील हुई थी वायरल, पुष्पा के डायलॉग के साथ असलहे की रील वायरल, दो युवक रील में असलहा लहराते दिख रहे थे, SI के नेतृत्व में गुलहरिया पुलिस ने की कार्रवाई, दोनों युवकों अभिषेक, राज को किया गिरफ्तार, गुलहरिया क्षेत्र से हुई दोनों युवकों की गिरफ्तारी

➡श्रावस्ती -श्रावस्ती में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम, 5 जोड़ों ने पढ़ा निकाह तो 31 जोड़ों ने लिए फेरे , कलेक्ट्रेट हॉल में हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन , DM अजय द्विवेदी ने वर वधुओं को दिया आशीर्वाद , योजना के तहत 51 हजार रुपए की सरकार से मदद
गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही योजना

➡देहरादून-निकाय चुनाव के लिए आरक्षण घोषित, नगर निकायों की आरक्षण सूची जारी, रुद्रपुर, काशीपुर सामान्य सीट घोषित, हरिद्वार सीट OBC महिला,हल्द्वानी OBC, पिथौरागढ़,अल्मोड़ा,रूड़की महिला सीट, कोटद्वार, श्रीनगर सामान्य सीट घोषित, ऋषिकेश नगर एससी रिजर्व सीट घोषित, देहरादून नगर निगम सामान्य सीट घोषित
————————————————————————————

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.