लखनऊ13मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-योगी सरकार ने धान खरीद में पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, किसानों के साथ की बदौलत तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड , 2024-25 में 57.70 लाख मीट्रिक टन धान खरीद , पिछले वर्ष हुई थी 53.80 लाख मीट्रिक टन खरीद, सरकार ने 99% से अधिक किसानों को किया भुगतान, गत वर्ष से 117 रुपये प्रति कुंतल अधिक MSP दी, किसानों को 13326 करोड़ से अधिक का भुगतान किया
➡लखनऊ-सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, छप्पन भोग दुकान पर GST का छापा, कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत, मिठाइयों के लिए मशहूर है छप्पन भोग, सेंट्रल GST विभाग की टीम ने छापा मारा, अफसरों ने काउंटर का काम रुकवा दिया, कुछ समय के बाद काउंटर शुरू कर दिया गया, अफसरों ने कई लोगों को नोटिस भी जारी किए , लखनऊ कैंट स्थित प्रतिष्ठान में छानबीन
➡लखनऊ-थानाध्यक्ष हजरतगंज गरीब बच्चों के बीच पहुंचे, विक्रम सिंह होली पर गरीब बच्चों के बीच पहुंचे, लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर बच्चों को दिया उपहार , मिठाई के साथ गुलाल, पिचकारी का दिया उपहार
➡लखनऊ -राजधानी लखनऊ में होली को लेकर छाई रौनक, पिचकारी,कलर की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़, दुकानों पर अलग-अलग तरह की पिचकरियां, गुलाल , इस बार भी मोदी और योगी की पिचकारियों की धूम, इस बार सनातन धर्म से जुड़ी पिचकरियां भी मौजूद , त्रिशूल, तलवार, फरसा सहित कई तरह की पिचकारियां, अलग-अलग कलर के गुलाल टैंकर कर रहे आकर्षित , 3000 से लेकर 15000 तक में मिल रहा यह टैंकर
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, हम लोग मिलकर पान पर चर्चा करेंगे-अखिलेश, शिवदयाल चौरसिया जी का सम्मान करेंगे-अखिलेश, सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं-अखिलेश, होली का त्योहार खुशियां लेकर आता है-अखिलेश, गंगा जमुनी तहजीब हमारी पहचान रही है-अखिलेश, पान पर चर्चा करके BJP का सफाया करेंगे-अखिलेश, इसका कारोबार बढ़ाने पर हम काम करेंगे-अखिलेश, BJP की सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं-अखिलेश, ‘BJP से अच्छा झूठ का प्रचार कोई नहीं कर सकता’
जमीनी मुद्दों पर पर्दा डाला जा रहा है-अखिलश यादव, यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप है-अखिलेश यादव, लोगों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा-अखिलेश, गोरखपुर लिंक रोड 7000 करोड़ की बना रहे-अखिलेश, बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है- अखिलेश यादव, शेयर बाज़ार डूब गया,पूरा बाज़ार बेच दिया-अखिलेश, बीजेपी के लोगों की USP है झूठ बोलने की-अखिलेश
➡लखीमपुर-महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या , अचानक शुरू हुए विवाद में महिला की हत्या, महिला के भतीजे कुलदीप को भी गोली मारी , घायल भतीजे को लखनऊ रेफर किया गया, खमरिया के समरदहा में हत्या से मची सनसनी
➡फर्रुखाबाद -बिना बिजली कनेक्शन जल रही ट्रैफिक लाइटें, कटिया डालकर अवैध तरीके से जल रही थी लाइटें, नगर पालिका क्षेत्र में 3 जगह लगी थी ट्रैफिक लाइट , चौक बाजार,लाल गेट चौराहा,फतेहगढ़ चौराहे का मामला
➡गाजियाबाद -ओमान देश का फर्जी एम्बेसडर गिरफ्तार हुआ, गाजियाबाद पुलिस से प्रोटोकॉल लेता था शातिर, फर्जी लेटर देकर लेता था पुलिस प्रोटोकॉल, शक के आधार पर की गई जांच में खुलासा, मर्सिडीज, SUV पर हाई कमीशन की फर्जी नंबरपप्लेट, फर्जी नंबरपप्लेट लगाकर रौब झाड़ता था केएस राणा, केएस राणा आगरा यूनिवर्सिटी में लेक्चरर रह चुका है, कुमाऊं, अल्मोड़ा यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर भी रहा, एक NGO के लेटर का इस्तेमाल कर प्रोटोकॉल लेता रहा, भारतीय राजनयिक बनकर प्रोटोकॉल लेता रहा आरोपी
➡अयोध्या-परंपरागत रूप से सर्राफा व्यवसायियों ने खेली होली, होली के एक दिन पूर्व होलिका दहन खेलते हैं होली, इस दौरान चौक की शिया मस्जिद को कपड़े से ढका, दो दिन कपड़े से ढकी रहेगी चौक की शिया मस्जिद, जय श्री राम के घोष के साथ एक दूसरे पर उड़ाया रंग , सुरक्षा के लिहाज से CO सिटी टीम के साथ रहे मौजूद
➡बाराबंकी -होली, जुमा एक दिन होने पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, जिला, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध , सिद्धौर कस्बे में होली जुलूस मार्ग पर सुरक्षा, मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिद को ढका गया है, दोनों त्योहारों को शांति से संपन्न कराने के प्रबंध, DM शशांक त्रिपाठी,एसपी लगातार कर रहे मानिटरिंग
➡अमरोहा-जिले में 1226 स्थान पर होगा होलिका दहन, होलिका दहन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स, सभी से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की
➡ग्रेटर नोएडा -ग्रेटर नोएडा में युवती की हत्या से हड़ंकप , झूठी शान में पिता और भाई ने हत्या की, हत्या कर शव का कर दिया अंतिम संस्कार , मृतका ग़ैर बिरादरी के युवक से करती थी प्रेम , 11 मार्च को आर्य समाज में दोनों ने की थी शादी , शादी का पता चलते ही बेटी की कर दी हत्या, प्रेमी की शिकायत के बाद हत्या की घटना का खुलासा , पुलिस ने मृतका के पिता और भाई को किया अरेस्ट , बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना इलाके की घटना
➡नोएडा -होली, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट , सेक्टर-18 में पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, आज होगा होलिका दहन,जगह-जगह पर रहेगी पुलिस , सेक्टर-18 मार्केट में डीसीपी ने किया पैदल मार्च
➡कानपूर -चौराहों को लाइट से सजाने के दौरान हादसा, युवक को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती, घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर चौराहे की घटना
➡देहरादून-CM आवास पर जमकर हुआ होली मिलन कार्यक्रम, होली के गीतों पर नाचते नजर आए सीएम धामी, सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को होली की बधाई दी, मौजूद अन्य नेताओं,अधिकारियों ने भी शुभकामनाएं दी
➡दिल्ली-होली और जुमे को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट , कई मुस्लिम इलाके में रात से गश्त लगाएगी पुलिस , होली, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर
➡दिल्ली-बीजेपी के प्रदेश कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे होली, कल सुबह 8:30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे होली, कल वीरेंद्र सचदेवा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे होली , कई बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
➡अलीगढ़ -संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस, शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, सिविल के नौरंगीलाल कॉलेज के पास की घटना
➡हरदोई-सवायजपुर पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, जनरेटर का अल्टीनेटर, तांबे का तार बरामद, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
————————————————————————————
[13/03, 2:58 pm] +91 87380 48060: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
रूदौली क्षेत्र के चार मजदूरो की देहरादून में एक्सीडेंट से मौत,कल शाम को काम से लौट रहे मजदूरों को मर्सडीज कार ने रौंदा,4 मजदूरों की हुई थी मौत,मृतक मजदूर रूदौली क्षेत्र के दो गौरियामऊ व दो लोहटी सरैय्या रामदीन पुरवा का थे निवासी।सूचना मिलने पर बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने देहरादून थाना राजपुर के एसएचओ व वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर की वार्ता।देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र का है पूरा मामला।
[13/03, 2:58 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद में आज 2195 स्थानो पर होगा होलिका दहन, शांतिपूर्ण होलिका दहन के लिए लगाई जा रही फोर्स, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक रहेगी सुरक्षा व्यवस्था,सभी 2195 स्थानो पर बच्चों व स्थानीय लोगों ने लकड़ी इकट्ठा कर लगाई होलिका।
[13/03, 2:58 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
होली पर जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अमन चैन में खलल डालने वालों को खानी पड़ सकती है जेल की हवा, मोबाइल टीम व क्यूआरटी टीम को किया गया अलर्ट, उच्च अधिकारी पल-पल की निगरानी कंट्रोल रूम से करेंगे, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जाएगी हुडदांगो की निगरानी, शांति व्यवस्था को लेकर जिले में 6 जोन व 36 सेक्टर बनाए गए, संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही नजर, किसी ने किया गलत पोस्ट तो होगी सख्त कार्रवाई, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी रेंज प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह व एसएसपी राज करण नैय्यर ने की अपील, सभी समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण से मनाये अपने-अपने त्यौहार।
[13/03, 2:58 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
लखनऊ।
यूपी पुलिस में 60244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी।
पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी हुआ रिजल्ट।
48 लाख 17 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में किया था आवेदन।
67 जिलों के 1174 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा लिखित।
लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के डीवी पीएसटी और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के बाद जारी किया गया फाइनल रिजल्ट ।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है रिजल्ट ।
मेरिट लिस्ट और आरक्षण के नियमों के मुताबिक ट्रेनिंग में भेजे जाएंगे सफल अभ्यर्थी ।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए जारी किया रिजल्ट।
More Stories
आगरा 24अप्रैल25(यूपी) में 3 लोगों ने गुलफाम से पहले नाम पूंछा फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर
मथुरा24 अप्रैल 25*एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा 05 नाबालिग बालक/बालिकों को रेस्क्यू किया गया* ।
मथुरा24अप्रैल25*एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाकर 05 नाबालिग बालक/बालिकों को रेस्क्यू किया गया* ।