October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ11जून*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीख मांगने वाले बच्चों को लेकर लिया एक बड़ा फैसला*........

लखनऊ11जून*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीख मांगने वाले बच्चों को लेकर लिया एक बड़ा फैसला*……..

*बड़ी खबर*

लखनऊ11जून*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीख मांगने वाले बच्चों को लेकर लिया एक बड़ा फैसला*……..

*उत्तर प्रदेश सरकार ने अब एक स्पेशल पुनर्वास कार्यक्रम किया है शुरू …… जिसके तहत बच्चों को शिक्षित होने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित ….. और सरकार द्वारा उनके माता-पिता को दी जाएगी नौकरी* …….

*राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा कि जिलों में बाल भिखारियों की….. की गई है पहचान और उनके लिए लागू किया गया है एक विशेष कार्यक्रम* ……..

*विशेष गुप्ता ने इस योजना के बारे में बताया की ……इसके तहत हम बच्चों को स्कूल लौटने के लिए करेंगे प्रोत्साहित ….. जबकि सरकार उनके माता-पिता को देगी नौकरी ….. ताकि परिवारों के पास आय का स्रोत हो और बच्चों को न मांगनी पड़े भीख*……..

*विशेष गुप्ता ने कहा कि कुछ लोगों को बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर करते देखा गया है ….. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार द्वारा की जाएगी कड़ी कार्रवाई* ……

*विशेष गुप्ता ने बताया …… क्रॉसिंग, मॉल, बाजारों और पूजा स्थलों पर हम ऐसे लोगों पर रखेंगे नजर ….. जो बच्चों को भीख मांगने के लिए करते हैं मजबूर* …….’

*योगी आदित्यनाथ सरकार के इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए विभिन्न विभाग और गैर सरकारी संगठन करेंगे काम* …….

*विशेष गुप्ता ने बताया की मुक्त कराए गए बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और प्रत्येक जिले में एक बाल श्रम पुनर्वास कोष भी किया जाएगा स्थापित* …….

Taza Khabar