October 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ09सितम्बर24*मोहनलालगंज में हुई शांति समिति की बैठक:आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

लखनऊ09सितम्बर24*मोहनलालगंज में हुई शांति समिति की बैठक:आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

लखनऊ09सितम्बर24*मोहनलालगंज में हुई शांति समिति की बैठक:आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

विष्णु गुप्ता लखनऊ यूपीआजतक

लखनऊ मोहनलालगंज कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, जलविहार, बराबफ़ात, विश्वकर्मा जयंती, अनंत चतुदर्शी एवं जैन पर्यूषण पर्व आदि से संबंधित कार्यक्रमों की महत्पूर्ण जानकारी लेते हुए कहा कि सभी कार्यक्रम आयोजक ध्यान दें, कि कार्यक्रम से पूर्व उसकी परमिशन जरूर लें। साथ ही आयोजक मण्डल वहां की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रखें। जुलूस और शोभायात्रा के दौरान ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी अन्य व्यक्ति या धर्म को कोई ठेस पहुंचे। गणेश चतुर्थी त्यौहार की शुरुआत मैं ही सभी लोग त्योहार सुख शांति और समृद्धि से मनाए अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने लोगों के साथ विचार विमर्श किया जिसमें यह तय हुआ कि गांव में त्यौहार के संबंध में कोई नई परंपराना शुरू की जाए गणेश विसर्जन सिर्फ चिन्हित स्थानों पर हो अन्य किस स्थान पर ना किया जाए यदि किसी अराजक तत्व द्वारा कोई माहौल बिगड़ने का प्रयास किया जाए तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल जीत की जाए ताकि पुलिस किसी प्रकार की अनहोनी को रोक सके आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित बैठक में क्षेत्र के लोगों से
कोतवाली प्रभारी ने सभी त्योहारों को मिल जुलकर मनाने की अपील की। बैठक में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा कोतवाली प्रभारी आलोक राव ने उपस्थित गणमान्य लोगों से आने वाले त्योहारों को लेकर सुझाव मांगे। जिससे वरीयता के आधार पर समय रहते निस्तारण कर शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न कराये जा सके।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.