July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ07जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ07जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ07जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें

[07/06, 9:03 am] +91 82185 65001: भाजपा में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी

लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी।

शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं नए भाजपा अध्यक्ष।यूपी में भी स्वतंत्र देव सिंह या श्रीकांत शर्मा को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष।

यूपी मंत्रिमंडल में भी हो सकता है बहुत बड़ा फेरबदल।

जिन विधायकों की सीट पर भाजपा हारी है और वह सरकार में मंत्री हैं,उनकी हो सकती है छुट्टी।जिन विधायकों की सीट पर भाजपा जीती है,सांसद भले ही हार गए हों उन विधायकों को मिल सकती है लालबत्ती।इससे अन्य विधायकों को भी एक संदेश जाएगा जिनकी विधानसभा में भाजपा हारी है।

इस लिहाज से खीरी में पलिया विधायक और धौरहरा लोकसभा में महोली विधायक को मिल सकती है लालबत्ती।खीरी के निघासन में भी भाजपा जीती है लेकिन यह भाजपा प्रत्याशी की अपनी ही कर्मभूमि थी,इस वजह से निघासन विधायक फिलहाल लालबत्ती की दौड़ से बाहर।

निवर्तमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को केंद्र के भाजपा संगठन में या फिर राज्यसभा में मिल सकती है जगह।

लम्बे समय से हाशिये पर और उपेक्षित चल रहे शाहनवाज हुसैन,मुख्तार अब्बास नकवी और राजीव प्रताप रूड़ी को भी मिल सकती है केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह।
[07/06, 9:51 am] +91 82185 65001: सपा प्रदेश सचिव परमानन्द गर्ग ने अखिलेश यादव से की शिष्टाचार भेंट, सपा के बेहतर प्रदर्शन पर दी बधाई

गाजियाबाद। लोकसभा चुनावों में सपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद सपा के प्रदेश सचिव परमानन्द गर्ग ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से दिल्ली पार्टी कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने अखिलेश यादव को इस बेहतर प्रदर्शन का सूत्रधार बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में सारे आंकड़ों को फेल करते हुए उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर कब्जा किया। पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन से सपा के कार्यकर्ताओं में भी काफ़ी जोश देखने को मिल रहा है। वहीं गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद यहां की विधानसभा सीट खाली हो चुकी है जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव होना तय है। इस उपचुनाव में सपा के प्रदेश सचिव परमानंद गर्ग को गाज़ियाबाद विधानसभा सीट पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वैश्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले परमानन्द गर्ग एक व्यवहार कुशल इंसान और दमदार नेता भी हैं। आमजन के बीच परमानन्द की अच्छी पैठ है। लोगों का मानना है कि यदि परमानन्द को गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी
[07/06, 9:52 am] +91 82185 65001: *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ़्ते आयेंगे काशी*

केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने और शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन सहित अन्य विभागों के अफ़सरों के साथ एसपीजी की बैठक करेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आम चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है जिला प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार मोदी 10 या 11 जून को काशी आ सकते हैं।
[07/06, 9:57 am] +91 82185 65001: *छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों के कैम्प में नक्सली हमले का लाइव वीडियो आया सामने*

*अबूझमाड़ में माओवादियों ने कैम्प में चार BGL दागे जिसमें एक ही फटा था, फिर जवानों ने कार्यवाही की तो नक्सली भाग गए थे।*
[07/06, 9:58 am] +91 84750 18754: देहरादून – खिलाड़ियों को 4 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का मामला

सरकारी नौकरी का प्रस्ताव तैयार कर भर्ती के निर्देश
खेल कोटे के तहत खिलाड़ियों की भर्ती होगी
खेल मंत्री रेखा आर्य ने अफसरों को दिए निर्देश
[07/06, 9:58 am] +91 84750 18754: देहरादून – चुनाव के चलते समय पर नहीं होंगे तबादले

15 हजार से अधिक कर्मियों के होने हैं ट्रांसफर
एक्ट के अनुसार 10 जून ट्रांसफर की अंतिम तिथि
आज से तबादलों की प्रक्रिया होगी शुरू
ट्रांसफर के लिए अतिरिक्त समय देने का भी प्रस्ताव
समय निर्धारित करने के लिए बुलाई जाएगी बैठक
[07/06, 9:59 am] +91 82185 65001: *#सहारनपुर:- पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सहारनपुर में शुक्रवार परेड की सलामी ग्रहण की गयी तथा पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर क्वाटर गार्द, मैस, परिवहन शाखा, बैरक आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर पेशी को चैक किया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*
[07/06, 10:03 am] +91 82185 65001: #️⃣ब्रेकिंग नानौता(सहारनपुर): सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने किया सामान पार

*दैनिक पब्लिक एशिया*

नगर के पीठ मार्ग स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने लगाई सेंध, कैश और जेवरात पर किया हाथ साफ। पीड़ित व्यापारी द्वारा अभी नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, लेकिन लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और व्यापारी को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
[07/06, 10:03 am] +91 94509 57111: *रिटायर IRS अफसर रामेश्वर सिंह को UP में RERA के अपील ट्रिब्यूनल का सदस्य बनाया गया……*

रामेश्वर सिंह भाजपा के और सरोजिनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह के सगे बड़े भाई हैं

राजेश्वर सिंह की पत्नी IPS लक्ष्मी सिंह इस वक्त नोएडा की पुलिस कमिश्नर हैं

रामेश्वर सिंह आयकर विभाग में Principal Director General Income Tax से पिछले साल रिटायर हुए थे
[07/06, 10:05 am] +91 82185 65001: *अधीर रंजन चौधरी हुए ‘अधीर’–लगाया कांग्रेस पर इल्जाम !* ”मुझे नहीं पता मेरा भविष्य क्या होगा !”

मेरे हारने के बाद कांग्रेस नेताओं ने मुझे कोई फोन तक नहीं किया।

कांग्रेस के बड़े नेता मेरे लिए प्रचार करने क्यों नहीं आए, मुझे नहीं पता।

खड़गे जी ने मालदा में प्रचार किया, मेरे क्षेत्र में नहीं।

मैं BPL सांसद हूं, मुझे अपना दिल्ली आवास खाली करना होगा।

मेरे घर को मेरी बेटी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करती है, अब मुझे दूसरा घर किराए पर खोजना होगा।

ममता सरकार से लड़ने के लिए मैंने अपने आय के स्रोत भी गंवाए हैं।

राजनीति के अलावा मेरे पास और कोई कौशल नहीं है।

अब मेरे सामने मुश्किलें होंगी, मुझे नहीं पता कैसे पार पाऊंगा।

ममता के साथ कांग्रेस का गठबंधन आत्महत्या के समान है।

: अधीर रंजन चौधरी
[07/06, 10:05 am] +91 82185 65001: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
यूपी में आज भारतीय जनता पार्टी मनाएगी विजयउत्सव
भाजपा उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर मनाएगी विजय उत्सव
पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर विजय उत्सव मनाएगी भाजपा
यूपी बीजेपी राज्य मुख्यालय पर विजय उत्सव का आयोजन
बीजेपी के सभी विधायक और पार्टी पदाधिकारी जिला मुख्यालय पर विजय उत्सव मनाएंगे
[07/06, 10:05 am] +91 82185 65001: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक की रिपोर्ट एसटीएफ ने शासन को सौंपी।

रिपोर्ट में परीक्षा से जुड़ी कई खामियों का ज़िक्र।
एसटीएफ ने अपनी रिपोर्ट में पेपर लाने ले जाने में सुरक्षा में चूक का भी जिक्र किया ।

मामले में गिरफ्तार आरोपियों और वांछितों का भी जिक्र है।

हालांकि अभी प्रिंटिंग मालिक से पूछताछ नहीं हो सकी है।

फरवरी 2024 में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी।
पेपर लीक होने की वजह से ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी।

एसटीएफ की मेरठ यूनिट पेपर लीक से जुड़े एक मुकदमे की अभी विवेचना कर रही है।
प्रिंटिंग प्रेस के मालिक से अभी पूछताछ नहीं हो पाई है क्योंकि वो घटना के बाद अमेरिका चला गया था, जहां से वापस नहीं लौटा।

एसटीएफ उसके घर के पते पर तीन नोटिस भेज चुकी है।
[07/06, 10:05 am] +91 82185 65001: सुल्तानपुर

राहुल गांधी पर मानहानि केस का मामला

केस में अब 18 जून को होगी सुनवाई
कंडोलेंस के चलते आज नहीं होगी सुनवाई
अमित शाह पर टिप्पणी के बाद हुआ था केस
बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दाखिल किया था परिवाद
सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस।
[07/06, 10:05 am] +91 94509 57111: *आज NDA सांसदों की होगी बैठक*

तीसरी बार PM की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी करेंगे जवाहरलाल नेहरू की बराबरी

इससे पहले पूर्व PM नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं
[07/06, 10:07 am] +91 84750 18754: *दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बैठक*

JDU संसदीय दल की बैठक जारी, सभी सांसद मौजूद
थोड़ी देर में एनडीए की बैठक में जाएंगे नीतीश कुमार
[07/06, 10:08 am] +91 94509 57111: *प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह होगा भव्य*

*देश से ही नहीं विदेशों से भी VVIP मेहमान हो सकते हैं शामिल*

*पड़ोसी देशों के कई राष्ट्रध्यक्ष हो सकते हैं उपस्थित।*
[07/06, 10:23 am] +91 94509 57111: *प्रयागराज में बीजेपी की हार की विभीषण कोई और नहीं उनकी अपनी पार्टी की पूर्व सांसद पूर्व कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री वर्तमान में समाज वादी पार्टी की खुफिया एजेंट डाॅक्टर रीता बहुगुणा जोशी ही हैं ऐसे दलबदलुओं से सावधान रहने की ज़रूरत ही नहीं बल्कि ऐसे नेताओं की बर्खास्तगी का नियम भी होना चाहिए क्योंकि जो अपनी पार्टी का ही नहीं वो जनता का क्या होगा?जहाँ ऐसे नेता देश के लिए नासूर हैं तो वहीं जनता के लिए किसी असुर से कम नहीं जिस थाली खाया उसी में छेद किया*😡😡
[07/06, 10:26 am] +91 82185 65001: भारतीय रिज़र्व बैंक, यानी RBI ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद आर्थिक विकास और मुद्रास्फीति के बीच संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से प्रमुख ब्याज दरों, यानी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में लगातार आठवीं बार कोई बदलाव नहीं किया है. देश में रेपो रेट 6.5 फ़ीसदी पर ही बरकरार है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिन तक चली मौद्रिक नीति समीक्षा समिति (MPC) की बैठक के बाद शुक्रवार को घोषणा की कि आर्थिक विकास और मुद्रास्फीति के बीच संतुलन बनाए रखने की खातिर समिति ने एक बार फिर रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को मौजूदा दरों पर ही बनाए रखने का फ़ैसला किया है.

#nohike #emi #loan #rbi #reporate
[07/06, 10:27 am] +91 82185 65001: *यूपी की राजनीति से जुड़ी ये फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.* ..

राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंहके बग़ल में हाथ जोड़े खड़े नौजवान समाजवादी पार्टी के सबसे युवा सासंद पुष्पेन्द्र सरोज हैं.

पुष्पेन्द्र सरोज ने कौशांबी में 2 बार के बीजेपी सांसद विनोद सोनकर को हरा दिया.
[07/06, 10:47 am] +91 84750 18754: देहरादून – पहाड़ी जिलों में आज बारिश, ओलावृष्टि के आसार

60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान
राजधानी दून में अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
[07/06, 10:47 am] +91 84750 18754: आगरा – कार डेकोरेशन व्यापारी से निवेश के नाम पर ठगी

इलाइची और बुलियन कारोबारी पर ठगी का आरोप
पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पूरे परिवार पर केस
कारोबार में मुनाफा दिलाने के नाम पर की थी ठगी
कंपनी में 25 लाख रुपए निवेश कराने का आरोप
निवेश के पैसे वापस मांगने पर मारपीट का आरोप
आगरा में थाना सदर क्षेत्र का मामला

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.