लखनऊ06जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – दिल्ली के द्वारका में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 47 बांग्लादेशी, 17 रोहिंग्या, 7 नाइजीरियाई नागरिकों को किया अरेस्ट, पुलिस टीमों ने 71 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, FRRO के समक्ष पेश कर मिली डिपोर्टेशन की मंजूरी, सभी 71 विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेजा गया
➡लखनऊ – यूपी टूरिज्म की इंटरनेशनल ब्रांडिंग, बैंकॉक में ब्रांडिंग की तैयारी में जुटी योगी सरकार, ‘PATA 2025’ में पर्यटन स्थलों की होगी ब्रांडिंग , 26 से 28 अगस्त 2025 तक होगा आयोजन, रोड-शो, हाई-टी, सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, पर्यटन पैकेज,निवेश अवसरों को हाइलाइट करेगी सरकार
➡लखनऊ – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेसवार्ता, विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर पीसी, 12 जून तक प्रदेशभर में अभियान चलाया जाएगा, किसानों को फसलों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी, किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा
➡लखनऊ – PHD स्कॉलर ने लगाए प्रोफेसर पर गंभीर आरोप, बीबीएयू प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रोफेसर पर पोर्न फिल्म दिखाने का गंभीर आरोप, प्रोफेसर राजेश कुमार पर छात्र ने लगाए हैं आरोप, छात्र ने विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखा पत्र, प्रोफेसर राजेश ने कहा, सभी आरोप बेबुनियाद हैं
➡लखनऊ – जिला अस्पतालों के मददगार बनेंगे मेडिकल कॉलेज, हार्ट और ब्रेन के गंभीर मरीजों को इलाज की व्यवस्था , मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतालों को करेंगे गाइड , मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर देंगे इलाज का निर्देश , केजीएमयू और आरएमएल में शुरू हुई व्यवस्था , आरएमएल से 8 जनपदों के 14 जिला अस्पताल जोड़े गए
➡लखनऊ – बेसिक शिक्षा विभाग के तबादलों से जुड़ी खबर, बेसिक शिक्षा विभाग में भी होंगे शिक्षकों के तबादले , लंबे वक्त से बेसिक शिक्षक कर रहे तबादलों की मांग , तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 से 12 जून तक, 16 जून को शिक्षकों की तबादला सूची होगी जारी
➡लखनऊ – सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, मायावती के बरसाती मेंढक वाले बयान पर बोले , जब मेंढक बोलता है तभी बरसात होती है – राजभर, ‘भाजपा के समर्थन से पहली बार सीएम बनी थीं’, ‘मुलायम भी पहली बार BJP के समर्थन से CM बने थे’, ‘मुझे, संजय निषाद, अनुप्रिया को BJP ने मंत्री बनाया’, पंचायत चुनाव को लेकर हम पूरी तरह तैयार- राजभर
➡लखनऊ-प्राचीन संकट मोचन मेले पर अनुमति का संकट, मेले की अनुमति न मिलने पर लोगों में आक्रोश, किसान संगठनों के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन, ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर लगता है मेला
➡कानपुर – डंपर और कार में जोरदार टक्कर, कार के उड़े परख्च्चे, फंसा परिवार, पिता-पुत्र को निकालकर भेजा अस्पताल, महिला कार में फंसी, निकालने में जुटी पुलिस, घाटमपुर कस्बे के हमीरपुर रोड का मामला
➡अयोध्या – राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष का बयान, राम मंदिर में 45KG सोने का इस्तेमाल- नृपेंद्र मिश्र, टैक्स को छोड़कर लगभग 50 करोड़ का सोना- नृपेंद्र, ‘सोने का कार्य अभी शेषावतार मंदिर में चल रहा है’, भूतल के सभी दरवाजों में स्वर्ण का कार्य- नृपेंद्र मिश्र
➡अयोध्या – अयोध्या में डबल मर्डर की वारदात, पुरानी रंजिश में मां-बेटे की हत्या, मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई, छोटे बेटे और बहू की हालत नाजुक, 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जमीनी रंजिश में मां-बेटे की हत्या की गई, खंडासा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात
➡गोरखपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ सूर्यकुण्ड पहुंचे, कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे सीएम, नगर निगम की तरफ से बना कल्याण मंडपम , साढ़े चार करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ , 10 वार्डों की 2 लाख आबादी लाभान्वित होगी
➡मऊ – रमेश सिंह काका ने कोर्ट में किया सरेंडर, रमेश सिंह काका को 4 साल की सजा, जालसाजी मामले में 4 साल की सजा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश सिंह को सजा, 2024 से जमानत पर बाहर था रमेश, आईआर-212 गैंग का सरगना है रमेश , विभिन्न जिलों में गैंगस्टर सहित 67 केस
➡गोंडा – जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित महिला के घर पर चढ़कर की मारपीट, दो महिला और दो पुरुषों ने मिलकर पीटा, बाल पकड़कर महिला का घसीटते वीडियो, सोशल मीडिया में पिटाई का वीडियो वायरल , जमीन विवाद का मामला न्यायालय में लंबित, देहात कोतवाली क्षेत्र के हारीपुर बभन पुरवा का मामला
➡मेरठ – झूठी शान में CRPF जवान की बेटी की हत्या, स्कूली दोस्त से बात करने पर अफेयर का शक, मां के विरोध के बाद आस्था ने दोस्ती नहीं तोड़ी, मां ने बेटी से झगड़े के बाद गला दबाकर हत्या की, हत्या के बाद मां ने 2 भाई, भतीजे, बेटे के साथ की साजिश, लाश से सिर काटकर अलग किया, जानी नहर में फेंका, मां, 2 मामा, ममेरा भाई, सगा भाई गिरफ्तार हुआ, नहर में फेंकी गई आस्था की सिर कटी हुईं लाश
➡रायबरेली – ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, ट्रक ने दो लोगों को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मिल एरिया थाना क्षेत्र की घटना
➡आगरा – 5 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, गिरोह बनाकर जनता में भय व्याप्त करते थे , गैंग लीडर सहित 5 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई , थाना जगदीशपुरा पुलिस ने की कर्रवाई
➡आगरा – पुष्पांजलि गार्डेनिया के 13 फ्लैट्स,1 भूतल सील, आवास विकास परिषद के प्रमाणपत्र के बिना बेचे थे , अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर कार्रवाई , बिल्डर ने बिना वैध पूर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त किए बेचे थे , सिकंदरा योजना सेक्टर-16 पुष्पांजलि गार्डेनिया का मामला
➡हमीरपुर – सोसायटी के चेयरमैन पर केस दर्ज, नौकरी लगवाने का झांसा देने पर केस दर्ज , 7 लोगों ने सोसायटी के चेयरमैन पर आरोप लगाया, 4.35 लाख रुपए लेकर फरार होने का लगाया आरोप , स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा देकर रूपये लिए, 7 लोगों की तहरीर पर चेयरमैन पर एफआईआर दर्ज , राठ कोतवाली इलाके का मामला
➡नोएडा – नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोविड के केस, 24 घंटे में 32 नए कोविड के मामले आये, जिले में अबतक कुल 190 मामले आये सामने, अबतक 111 महिला,179 पुरुष कोविड पॉजिटिव
➡दिल्ली – सरकारी स्कूल में वॉटर एटीएम का उद्घाटन, CM रेखा गुप्ता ने वॉटर एटीएम का उद्घाटन किया, आज के दिन जल दान बहुत अहम – रेखा गुप्ता, किसी को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए- रेखा
➡दिल्ली – ITO में सरकारी दफ्तर के कमरे में लगी आग, रेवेन्यू बिल्डिंग के रूम नंबर 238 में लगी आग, आग पर पाया गया काबू, कूलिंग ऑपरेशन जारी
➡श्रीनगर – चिनाब पुल का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया, दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन, चिनाब ब्रिज बनाने वाले श्रमिकों से मिले पीएम, पीएम मोदी ने अंजी पुल का उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज पर तिरंगा लहराया
➡श्रीनगर – वंदे भारत ट्रेन को पीएम ने हरी झंडी दिखाई, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया
—————————————————————————-
*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡बेंगलुरु – RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गिरफ्तार, शहर से भागने की कोशिश, बेंगलुरु एयरपोर्ट से अरेस्ट, विजय रैली को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप , निखिल ने बिना अनुमति विजय रैली की घोषणा की थी, निखिल के सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस गुमराह हुए
➡पटना – राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर रहेंगे, राजगीर में संविधान सम्मेलन करेंगे राहुल , गया में महिला संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल, शाम 4 बजे महाबोधि विहार में दर्शन करेंगे
➡दिल्ली – लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती, RBI ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी घटाया, होम लोन समेत सभी कर्ज सस्ते होंगे
➡लखनऊ – पुलिस में 23,763 पदों पर भर्ती का एलान, अगले हफ्ते आएगा पुलिस भर्ती विज्ञापन, DGP मुख्यालय ने भर्ती बोर्ड को भेजा प्रस्ताव, 19,220 सिपाही और 4,543 दारोगा की भर्ती, भर्ती बोर्ड अगले हफ्ते जारी करेगा विज्ञापन
➡लखनऊ – क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, ट्रेडिंग के नाम पर करीब 1.93 करोड़ रुपये की ठगी, गोमतीनगर के पीड़ित को फेसबुक के जरिए फंसाया, मुनाफे का झांसा देकर सीए से 1,92,92,000 रुपये ठगे , साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई , गोमतीनगर के विजयंत खंड-4 इलाके का है पीड़ित
➡लखनऊ – डीजीपी राजीव कृष्णा का अफसरों को निर्देश, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई हो- डीजीपी, बकरीद को लेकर पुलिस कप्तानों को निर्देश, कई जिलों में मुख्यालय ने अतिरिक्त फोर्स भेजा, कोई नई परंपरा शुरू नहीं होनी चाहिए- डीजीपी
➡लखनऊ – पंचायत सीजन 4 का धमाकेदार प्रोमो जारी, रिलीज को लेकर नया ट्विस्ट, वीडियो में क्रांति देवी और मंजू देवी के बीच चुनावी भिड़ंत, अगर वोट मिला तो 2 जुलाई से पहले ही रिलीज, पंचायत 4 की पहले रिलीज होने की उम्मीद तेज, फुलेरा में इस बार दिखेगा जबरदस्त सियासी ड्रामा
➡कानपुर देहात – हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में सजा, मृत्युदंड और 15 लाख जुर्माने की हुई सजा, घर में घुसकर परिवार पर बोला था हमला, हमले में परिवार के 6 लोग हुए थे घायल, 6 वर्षीय मासूम काव्या की हुई थी मौत, जिला एवं सत्र न्यायालय का मामला
➡बाराबंकी – पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल , आरोपी सैफ हुसैन के पैर में लगी गोली , नगदी समेत अवैध तमंचा, कारतूस बरामद , पहले से करीब दर्जन भर दर्ज है मुकदमे , देवा थाना क्षेत्र के सैहरा रोड की घटना
➡गोरखनाथ – सीएम योगी से गोरखनाथ मंदिर में बच्चे मिले, भ्रमण में सीएम योगी से कराटे के बच्चे मिले, सीएम योगी को बच्चों ने जन्मदिन की बधाई दी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को चॉकलेट दी, सीएम योगी ने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया
➡मिर्जापुर – प्रधान पति, ग्राम सचिव की गुंडई सामने आई, लेखपाल को कमरे में बंद कर की गाली-गलौज, ग्राम सचिवालय के कमरे में बंद कर गाली-गलौज, लेखपाल के विरोध करने पर मारने की धमकी दी, लेखपाल ने प्रधानपति राजेश के खिलाफ तहरीर दी, ग्राम सचिव पंकज सिंह के खिलाफ भी तहरीर दी, 5 से 6 अज्ञात गुर्गों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत करने गया था, बातचीत करने गया था पीड़ित लेखपाल जंग बहादुर, देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा ग्राम सचिवालय का मामला
➡देवरिया – 15 दिन में 3 जगहों पर गोली कांड, एक भी घटना का नहीं हो सका खुलासा , अपराधियों की नहीं हो सकी गिरफ्तारी , 22 मई को खुखुंदू के करौता गांव में हत्या, एकौना में बदमाशों ने महिला को मारी थी गोली, सदर कोतवाली क्षेत्र में युवक को मारी थी गोली
➡मथुरा – बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर निर्माण का विरोध, कॉरिडोर निर्माण, ट्रस्ट के गठन का किया विरोध , 10 दिन से गोस्वामी समाज के लोग कर रहे प्रदर्शन, मंदिर की सेवायत महिलाओं ने प्रदर्शन किया, स्थानीय प्रशासन की सेवायतों के साथ कई बैठकें हुई, बैठकें करने के बाद भी सेवायतों को मनाने में फेल
➡बदायूं – गोकशी की घटना करने वाला अभियुक्त अरेस्ट, अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी के पास की घटना
➡संभल – मेंथा व्यापारी के यहां छापे का मामला, एसआईबी की टीम ने पकड़ी कर चोरी, टीम की करीब 13 घंटे चली छान बीन , लगभग 24 लाख रूपये की कर चोरी पकड़ी, व्यापारी ने तत्काल कराये 16 लाख जमा, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बरेली – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बरेली दौरा आज, 11 बजे राजकीय वायुयान पुलिस लाइन पहुंचेंगे, स्वास्थ्य विभाग की जिला अस्पताल में बैठक, विधायक राघवेंद्र शर्मा के यहां भी जाएंगे, MLA के पिता की तेरहवीं में होंगी शामिल
➡अलीगढ़ – टाटा फाइनेंस के नाम पर ठगी का मामला, 2 लड़कों को टाटा फाइनेंस में मिली जॉब, शुरू से अब तक 4 महीनों की नहीं दी गई सैलरी, लड़कों ने कई लोगों को लोन के लिए कंपनी से जुड़वाया, लोन इशू कराने के नाम पर की गई ठगी, लोगों से 9000-9000 की ठगी की गई,नहीं मिल सका लोन, जवां के रामपुर में 6 से 7 मामले आए सामने, एंप्लॉय को भी 4 महीने की नहीं दी गई सैलरी, पीड़ितों साइबर थाने में ऑनलाइन कर चुके शिकायत, शिकायत के बाद भी नहीं हो सकी कोई कार्रवाई, जवां थाना इलाके के रामपुर के लोगों की शिकायत
➡अम्बेडकरनगर – नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, आरोपी प्रशांत उर्फ बबलू को सुनाई गई सजा , सजा के साथ ही 40 हजार रुपये का लगा अर्थदंड, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने सुनाई सजा , 21 जुलाई 2019 को आरोपी ने किया था दुष्कर्म
➡श्रावस्ती – मलौना खसियारी में तेंदुए की दस्तक, तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत का माहौल , झाड़ियों में बैठा दिखा तेंदुआ, फोटो वायरल , ,एक बछिया की मौत, तीन मवेशी घायल ,वन विभाग इसे फिशिंग कैट बता रहा ग्राम प्रधान ने पिंजरा लगाने की मांग की, इकौना तहसील क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – CRPF जवान की नाबालिग बेटी की हत्या की गई, सिर काटकर घरवालों ने की छात्रा की हत्या की, बिना सिर की लाश को परतापुर इलाके में फेंका गया, छात्रा की मां, 2 मामा और ममेरे भाई समेत कई अरेस्ट, ममेरे भाई की निशानदेही पर सिर की तलाश जारी है, हत्या के बाद छात्रा के सिर को नहर में फैंका गया था, पास के रहने वाले किशोर से थी छात्रा आस्था की दोस्ती, मामा के गांव के पास ठिकाने लगाई गई छात्रा की लाश, छात्रा का सिर बरामद होने पर बड़ा खुलासा करेगी पुलिस, दौराला के दादरी गांव की छात्रा की परतापुर में मिली लाश
➡गाजियाबाद – फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत दिलाने मामला, र्ट से जमानत दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 8 सदस्य अरेस्ट, 700 लोगों के करा चुके जमानत, फर्जी आधार कार्ड, किसानों की खतौनी की गई बरामद, फर्जी सत्यापन के लिए थाने की फर्जी मोहर लगाते थे, गैंग के 7 सदस्य अभी भी है फरार, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद के रहने वाले बदमाश, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा
➡नोएडा – थार कार से स्टंट करने वाला अरेस्ट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त थार कार बरामद की , आरोपी थार कार से कर रहा था स्टंट , सेक्टर-126 थाना पुलिस ने किया अरेस्ट
➡ग्रेटर नोएडा – शराब के नशे में धुत दो गुट आपस में भिड़े, एक दूसरे की जमकर पिटाई,कई लोग घायल , लात-घूंसे चलते रहे,नहीं पहुंची मौके पर पुलिस , शराबी जमकर करते रहे एक दूसरे से मारपीट , एक युवक को बुरी तरह पीटा, युवक घायल , सूरजपुर थाना क्षेत्र की घटना।
सुबह 8.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡जम्मू-कश्मीर – पीएम नरेंद्र मोदी का आज जम्मू-कश्मीर दौरा, आज 11 बजे चेनाब पुल का उद्घाटन करेंगे पीएम, अंजी पुल का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 12 बजे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, कटरा में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, 46,000 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाएं, विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे PM, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक राष्ट्र को समर्पित करेंगे
➡लखनऊ – सपा प्रदेश कार्यालय पर आज बड़ा कार्यक्रम, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे अखिलेश यादव, सरदार सेना द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम
➡लखनऊ – सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में विकलांग चौकीदार की पिटाई, विकलांग चौकीदार की लोहे की रॉड से की गई पिटाई, चौकीदार के मुताबिक गेट खोलने को लेकर हुआ विवाद, विवाद के बाद एआरटीओ ने की चौकीदार की पिटाई , लोगों ने घायल चौकीदार को पहुंचाया था अस्पताल, घंटों थाने में बैठा रहा घायल विकलांग चौकीदार , प्रभारी निरीक्षक ने जरूरी नहीं समझा मेडिकल करवाना, इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की जगह कराई दोनों में सुलह- सूत्र, ARTO पर कार्रवाई की जगह कराई दोनों पक्षों में सुलह- सूत्र
➡लखनऊ – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेस वार्ता आज, आज सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता करेंगे कृषि मंत्री, लोक भवन में प्रेस वार्ता करेंगे सूर्य प्रताप शाही
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे प्रेस वार्ता, आज दोपहर 1:30 बजे अखिलेश करेंगे प्रेस वार्ता, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर करेंगे प्रेस वार्ता
➡लखनऊ- बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला, दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल, आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास किया था दुष्कर्म
➡लखनऊ अपडेट – बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला, दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी दीपक वर्मा के लगी गोली, आरोपी दीपक को अस्पताल में किया गया भर्ती, पुलिस ने आरोपी पर 1 लाख का इनाम किया था घोषित, आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास किया था दुष्कर्म, कैंट आलमबाग बॉर्डर के पास देवी खेड़ा रोड पर हुई मुठभेड़
➡लखनऊ अपडेट – दुष्कर्म का आरोपी दीपक वर्मा हुआ ढेर, कल बच्ची के साथ आरोपी ने किया था दुष्कर्म, एनकाउंटर में आरोपी दीपक को पुलिस ने मार गिराया, आलमबाग के मवैया के पास हुआ एनकाउंटर, आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास किया था दुष्कर्म, CCTV के जरिए आरोपी की हुई थी पहचान, पुलिस ने आरोपी पर 1 लाख का इनाम किया था घोषित
➡लखनऊ – एक्शन में DGP राजीव कृष्ण, बकरीद को लेकर DGP ने दिए निर्देश, राजीव कृष्ण ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कानून व्यवस्था सख्त रखने के दिए निर्देश, कोई भी नई परंपरा की शुरुआत न हो- DGP, त्योहार रजिस्टर की समीक्षा करने के निर्देश, पीस कमेटी के साथ संवाद स्थापित करें- DGP, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर सख्ती- DGP
➡रायबरेली – घूसखोर दारोगा, सिपाही पर एसपी ने की करवाई, SP यशवीर सिंह ने दारोगा, सिपाही को किया निलंबित, दारोगा उत्कर्ष केशरवानी ने मांगी थी 20 हजार की घूस, विवेचना में नाम निकालने के एवज में मांगी थी घूस, महाराजगंज थाने में तैनात था घूसखोर दरोगा, सिपाही शुभम , एएसपी की जांच में घूस मांगने की हुई थी पुष्टि
➡रायबरेली – मशहूर नाई मिथुन ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पत्नी, बच्चे के साथ राहुल गांधी से की मुलाकात, चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने करवाई थी सेविंग, राहुल ने मिथुन नाई की दुकान में करवाई थी सेविंग, राहुल ने मिथुन नाई को भेज की थी सामग्री, कुर्सियां, दिल्ली जाकर मिथुन नाई ने राहुल से की मुलाकात, जिले के लालगंज के रहने वाले है मशहूर नाई मिथुन
➡गोरखपुर – सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, कल्याण मंडपम का सीएम करेंगे लोकार्पण, सुबह 11 बजे सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, 452 लाख की लागत से बना है कल्याण मंडपम, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम
➡बदायूं – मैंथा फैक्ट्री के मलबे में मिली हड्डियां, जला हुआ फोन, फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड के 15 दिन बाद मिले अवशेष , मलबे के नीचे पिघला हुआ लोहा, हड्डीनुमा अवशेष मिले , फॉरेंसिक टीम ने मोबाइल और अवशेष कब्जे में लिए, अग्निकांड के बाद से लापता मजदूर के परिजनों ने किया दावा, मजदूर मुनेंद्र के परिजनों किया दावा अवशेष मुनेंद्र के, उप नगर उझानी के कूड़ा नरसिंहपुर में हुआ था अग्निकांड
➡सोनभद्र – कार और बाइक की आमने सामने टक्कर, टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक बाइक पर सवार थे तीन युवक, एक की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, पन्नूगंज के खड़ुई गांव के पास हुई घटना
➡हाथरस – सवारियों से भारी डबल डेकर बस में लगी आग, दिल्ली से बिहार के जा रही थी डबल डेकर बस, बस में अचानक आग लगने से मची चीख पुकार, बस में सवार यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान, डबल डेकर बस से कूदते समय कई यात्री चोटिल, सादाबाद के मिढावली स्थित यमुना एक्सप्रेस वे की घटना
➡दिल्ली – बकरीद पर दिल्ली सरकार की विशेष एडवाइजरी, गाय, ऊंट की कुर्बानी की अनुमति नहीं, कुर्बानी करने पर इसे अपराध माना जाएगा , कहीं भी किसी भी पशु की कुर्बानी गैरकानूनी होगी, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं , पुलिस को अवैध कुर्बानियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
➡देहरादून – रणनीतिक सलाहकार समिति का गठन, उत्तराखंड में पहली बार समिति का गठन आदेश जारी, समिति में 3 मेंबर भी नामित किए गए, रिटायर्ड IAS इंदु कुमार पांडे, राकेश कुमार सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ भी सदस्य, समिति सरकार को विकास कार्यों पर देगी सुझाव
➡देहरादून – रोहित नेगी हत्याकांड का मामला, मुख्य अभियुक्तों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर में हुई मुठभेड़, पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान हुई मुठभेड़, अभियुक्त अजहर त्यागी मुजफ्फरनगर का निवासी, मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली, प्रेमनगर क्षेत्र में हुई थी रोहित नेगी की हत्या
————————————————————————-
More Stories
कानपुर नगर14अगस्त25*स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर मिलावट रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही
कानपुर नगर14अगस्त25*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी व डॉक्टर को लगाई जमकर फटकार गौशाला में
प्रतापगढ़14अगस्त25*राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा पहुंची नगर पंचायत गड़वारा