लखनऊ05जनवरी25*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*
मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांशता राजस्व संबंधित मामले दर्ज किए गए जिन पर दबंगों द्वारा कब्जे न हटाने से पीड़ित बार-बार शिकायत दर्ज कराने को मजबूर है 147 शिकायते में 20 निस्तारित हुई जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी ने की ।मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने ग्रामीणों की शिकायतो को सुना,राम केतार अमवा मुर्तजापुर ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरीभूमि गाटा संख्या 1050 रकबा 0063 पर सह खातेदार है जिसमें आधा अंश मेरा राजस्व अभिलेखों में दर्ज है उक्त भूमि गाटा संख्या का विवाद उप जिलाधिकारी न्यायालय में राम केतार बनाम रघुवीर विचाराधीन है दबंगई के बल पर गांव के ही चंद्र भवन, करन, रमेश आदि उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करने लगे हैं जब तक बंटवारा न हो जाए तब तक कब्जा करने से रोकने की गुहार लगाई, बल्दी खेड़ा मजरा कमालपुर बीचिलका में गाटा संख्या 372 नवीन परती है जिस पर महादेव, राम अचल ,आदि ने जबरन गेहूं की बुवाई कर दी है ग्रामीणों ने शिकायत तहसील प्रशासन से कई बार की जिस पर लेखपाल ने रोक लगा दी थी परंतु दबंगों ने उक्त सरकारी भूमि पर गेहूं वोकर कब्जा कर लिया। मैका पत्नी स्वर्गीय चौहान ब्रह्मदास पुर निगोहा ने शिकायत दर्ज कराई कि बीते डेढ़ वर्षों से अधिक समय बीत गया मेरी पेंशन न आने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मेरा खाता मस्तीपुर बैंक में चल रहा है बार-बार बैंक जाकर के वापस लौटना पड़ता है।कृष्ण गोपाल पुत्र स्व गोपाल ने शिकायत दर्ज कराई की गाटा संख्या 960 एवं 1013 पर वर्ष 1991 में मेरे नाम भूमि आवंटन किया गया था उक्त भूमि पर नीम ,महुआ, आम के पेड़ लगे हैं विपक्षी शैलेंद्र पाल, राजू शुक्ला मीनापुर ने मेरी भूमि पर जबरन कब्जा करने की नीयत से उक्त भूमि पर उस समय पेड़ काटकर बाउंड्री उठाना शुरू कर दिया जब मैं अगस्त माह में बौद्धगया विहार गया हुआ था वापस लौटा तो मेरी भूमि पर से पेड़ काटकर हटा दिए गए थे और बाउंड्री 4 फीट खड़ी नजर आई जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की और थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक के कोई कार्यवाही न करने से दबंगों के हौसले बुलंद है मेरी द्वारा की जा रही शिकायत से परेशान होविपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जबकि गाटा संख्या 960 तहसील प्रशासन के प्रश्नोत्तर मांगने पर कृष्णपाल के नाम भूमि आवंटन दिखाया गया है, निर्मला कुमारी पत्नी अमरेंद्र गोविंदपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे घर पर कनेक्शन संख्या 32 54 720 100 लगा है जो कि अधिक रीडिंग दर्शाता है शिकायत पर चेक मीटर लगाने के बाद बिल बना कर दिया गया था जो मैंने जमा किया लेकिन फिर वही मीटर अधिक बल दे रहा है जिसे संशोधित किया जाए ताकि बिल जमा कर सकूं सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने दिए ।इस मौके पर एसीपी रजनीश वर्मा ,तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे कुल 147 शिकायते दर्ज हुई जिसमें 20 मामलों का मौके पर निस्तारण हो गया।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,