July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ03मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ03मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ03मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[03/05, 10:32 am] +91 87380 48060: सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव तलब, हाईकोर्ट ने अध्यक्ष सुरेश कुमार पाण्डेय को तलब किया, कोर्ट ने महासचिव कुलदीप नारायण मिश्रा को किया तलब, मुख्य चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार को भी किया तलब, 16 मई को हाईकोर्ट में तलब किए गए, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को दिया आदेश, हाईकोर्ट ने सभी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया, रमेश तिवारी अन्य लोगों की दायर की थी अवमानना याचिका, पिछले साल कोर्ट ने दिया था DM और अन्य अफसरों को आदेश, बार पदाधिकारी, सदस्यों को मान्यता न देने का आदेश दिया था, बार का चुनाव न कराए जाने को लेकर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी, फिर भी एसोसिएशन के प्रस्तावों को अधिकारी दे रहे मान्यता, जिसका हवाला देकर हाईकोर्ट ने पदाधिकारियों को तलब किया.

➡लखनऊ- भारत समाचार की खबर पर लगी मुहर, राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, कल ही भारत समाचार ने दर्शकों को ये खबर बताई थी, कल भारत समाचार ने बताया था, रायबरेली से लड़ेंगे राहुल, कल भारत समाचार ने बताया था, अमेठी से लड़ेंगे KL शर्मा, आज सुबह कांग्रेस ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए, रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा, सटीक खबरों के लिए भारत समाचार दर्शकों की पहली पसंद.

➡लखनऊ- चुनाव में मतदान बढ़ाने पर कल हुआ BJP का मंथन, गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की, 5वें चरण की सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की, बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों को दिया मंत्र, मतदान से पहले 2 से 3 बार लोगों से संपर्क करने को कहा, घर-घर संपर्क के दौरान मोदी की गारंटी बताएंगे भाजपाई, A, B, C और D श्रेणी में चिन्हित बूथों पर बनाई रणनीति

➡लखनऊ- सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में ED ने दर्ज किया केस, मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में होगी पेपर लीक की जांच, ED जल्द ही जेल में बंद आरोपियों से करेगी पूछताछ, पहली बार पेपर लीक मामले में ED जांच कर रही है, शासन ने इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी थी, प्रिंटिंग प्रेस कंपनी,ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिकों से पूछताछ होगी

➡लखनऊ- फर्जी रजिस्ट्री के 13 केस की विवेचना होगी, आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर किए गए केस, गोमतीनगर में दर्ज कराए गए थे फर्जी रजिस्ट्री के केस, 2 केस में लगी चार्जशीट, अब JCP की निगरानी में जांच, LDA उपसचिव माधवेश कुमार ने 2022 में कराया था केस.

➡लखनऊ- लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर बना होटल, जांच में हुआ खुलासा, आरोपी लेखपाल पर होगी कार्रवाई, अकील खलील अहमद ने होटल का निर्माण कराया है, लेखपाल ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवाया , तहसील, नगर निगम की टीम से कराई जांच, खुलासा, लखनऊ के सरोजनीनगर के बेहटा का मामला.

➡लखनऊ- भतीजे की राइफल लेकर घूम रहा प्रॉपर्टी डीलर अरेस्ट, गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर के पास से 28 कारतूस बरामद, भतीजे की लाइसेंसी राइफल लेकर घूम रहा था प्रॉपर्टी डीलर, आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में FIR हुई , पारा पुलिस ने आरोपी भगत यादव को भेजा जेल.

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को फिर से बड़ी उपलब्धि, फिर से विकसित भारत का नंबर वन एंबेसडर चुना गया , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रजेश पाठक को बधाई दी, नमो एप द्वारा चलाया जा रहा विकसित भारत अभियान, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस महीने भी नंबर 1 रहे, सर्वाधिक एक्टिविटी में शामिल होने पर मिली उपलब्धि, विकसित भारत का एजेंडा जन-जन तक पहुंचा रहे पाठक

➡रायबरेली- SP अभिषेक अग्रवाल की एसआईटी जांच होगी, युवक की फर्जी गिरफ्तारी मामले में हाईकोर्ट सख्त, युवक ने एसपी को टैक्सी देने से इनकार किया था, बदले में चोरी के आरोप में युवक को जेल भेजा गया था, पीड़ित युवक की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, मां की याचिका पर हाईकोर्ट ने DGP को आदेश दिया, SIT का गठन कर 2 माह में जांच रिपोर्ट देने के आदेश, 30 मार्च को पेट्रोल पम्प से युवक को ले गई थी पुलिस, 31 मार्च को युवक की चोरी केस में गिरफ्तारी दिखाई थी

➡गोरखपुर- जहर खाने वाले दारोगा की हुई मौत, 2022 बैच के दारोगा विकेश उपाध्याय की हुई मौत, BRD मेडिकल कॉलेज में दारोगा की हुई मौत, बलिया के रहने वाले दारोगा की लाइन में थी तैनाती, कैम्पियरगंज थाने से SSP ने किया था लाइन हाजिर, अनियमितता की शिकायत पर लाइन हाजिर किया था, बुधवार को महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में अचेत मिले थे, दारोगा ने होश आने पर सल्फास खाने की जानकारी दी थी, कुछ माह पूर्व ही दारोगा की हुई थी शादी, जहर खाने की वजह का अभी पता नहीं चल सका.

➡ललितपुर – गल्ले की गोदाम से 4 ट्रैक्टर भर मूंग चोरी का मामला, चोरी की घटना के बाद दो पक्षों में हुई थी मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को राजीनामा के लिए दिया समय, तहरीर मिलने के 3 दिन बाद भी नहीं किया मामला दर्ज, सदर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी का मामला.

➡गोरखपुर- गैंगेस्टर कमलेश यादव की प्रॉपर्टी जब्त, बाराबंकी में कमलेश की चार मंजिला प्रॉपर्टी जब्त, गैंगेस्टर की धारा के तहत करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त की गई, SSP गोरखपुर ने मामले में DM बाराबंकी से बात की थी, SP सिटी के नेतृत्व में अरबों की संपत्ति पहले हो चुकी है जब्त, गैंगेस्टर कमलेश पर लगभग 4 दर्जन केस दर्ज हैं, कमलेश, उसके गैंग ने जालसाजी कर अकूत संपति बनाई है, एम्स क्षेत्र के बहरामपुर अहरवती टोला निवासी है कमलेश यादव.

➡मैनपुरी – स्कूल बस में ट्रक ने मारी टक्कर , बस में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे हुए घायल, घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बालाजी ग्लोबल स्कूल की है बस, अलीपुर खेड़ा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी बस, छाछा के पास ट्रक ने बस में टक्कर मारी.

➡आगरा – बिना फायर एनओसी वाले लाइसेंस होंगे निलंबित, चिकित्सकीय संस्थान के लाइसेंस होंगे निलंबित, स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत 434 अस्पतालों के पास नहीं NOC, NOC न होने पर संस्थान का नहीं होगा लाइसेंस नवीनीकरण , 7 मई के बाद सत्यापन कर नवीनीकरण की प्रक्रिया होगी शुरू.

➡आगरा – लेट आने पर महिला टीचर के साथ मारपीट, प्रधानाध्यापिका, उसके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप, महिला टीचर गुंजा चौधरी के साथ की गई मारपीट, टीचर हुई घायल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपी प्रधानाध्यापिका ने ही टीचर के खिलाफ दी तहरीर, सिकंदरा के सीगना गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल का मामला.

➡अयोध्या- सिलेंडर लीकेज की वजह से लगी भीषण आग, खाना बनाते समय सिलेंडर हुआ लीक, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख, सूचना पर पहुंचे थाना राम जन्मभूमि प्रभारी, स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत से पाया काबू, थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के मीरपुर बुलंदी का मामला.

➡मेरठ – पश्चिमी यूपी में आरएलडी को बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने दिया इस्तीफा, पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दिया, बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के टिकट का विरोध, पिता के सामने बेटे को बीजेपी स्थापित कर रही- जाखड़, RLD अध्यक्ष जयंत सिंह को जाखड़ ने भेजा है इस्तीफा.

➡पीलीभीत- मिट्टी का अवैध खनन कर प्लॉट पटाने पर बड़ी कार्रवाई, डीएम संजय कुमार सिंह के आदेश पर साढ़े 5 लाख का जुर्माना, हाईवे किनारे अवैध खनन कर पाटे जा रहे दोनों प्लॉट, पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन को दिया जा रहा था अंजाम, जुर्माना समय से जमा कराने को लेकर डीएम जारी कराया नोटिस, पूरनपुर कोतवाली इलाके के आसाम हाईवे किनारे का मामला.

➡देहरादून- शुरुआती 15 दिनों में नहीं होंगे चार धाम में VIP दर्शन, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किया पत्र, सभी प्रदेश के मुख्य सचिवों को जारी किया गया पत्र, 10 मई को कपाट खुलते ही शुरू होगी चारधाम यात्रा , अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते फैसला, शुरुआती 15 दिनों में 10 लाख से अधिक भक्त आएंगे, 25 मई तक नहीं होंगे चार धाम में वीआईपी दर्शन.

➡देहरादून- उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष का निधन, कैलाश गहतोड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन, गहतोड़ी ने CM धामी के लिए चंपावत सीट छोड़ी थी, बाद में वन विकास निगम के अध्यक्ष बने थे गहतोड़ी, कुछ दिन पहले CM ने अस्पताल में मुलाकात की थी.

➡दिल्ली- खबर पर लगी मुहर, रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी , अमेठी से किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी, कांग्रेस ने 2 प्रत्याशियों की सूची जारी की, आज राहुल गांधी 12.30 बजे नामांकन करेंगे, रायबरेली से राहुल गांधी आज नामांकन करेंगे, प्रियंका गांधी कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगी, रायबरेली-अमेठी में नामांकन का आज आखिरी दिन, राहुल गांधी और केएल शर्मा आज नामांकन करेंगे, सुबह 10.30 बजे रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, रायबरेली के फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी, राहुल गांधी के साथ सोनिया, प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नामांकन में रहेंगे
[03/05, 11:13 am] +91 99565 72792: *🅰️अमेठी : कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा का बयान*

मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने जिम्मेदारी दी है उसको हम पूरा करेंगे, अमेठी कांग्रेस कार्यालय पर पहुंच रहे नेता, कार्यकर्ता, रथ पर सवार होकर नामांकन करने जाएंगे KL शर्मा.
[03/05, 11:13 am] +91 99565 72792: रायबरेली : प्रियंका गांधी रायबरेली पहुंचीं

फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा मौजूद
अशोक गहलोत भी प्रियंका के साथ मौजूद.
[03/05, 11:13 am] +91 99565 72792: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी रायबरेली पहुंचीं

मां सोनिया गांधी के साथ रायबरेली पहुंचे राहुल-प्रियंका
फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचा गांधी परिवार
प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा भी रायबरेली पहुंचे
अशोक गहलोत भी गांधी परिवार के साथ मौजूद
12 बजे रायबरेली में नामांकन करेंगे राहुल गांधी.
[03/05, 11:18 am] +91 99565 72792: गाजीपुर के सांसद और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सजा बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से दाखिल गवर्नमेंट अपील के साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. अब आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई.
[03/05, 11:19 am] +91 99565 72792: आज नामांकन से पहले बसपा प्रत्याशी उदय राज वर्मा के घर पर जुटने लगे कार्यकर्ता लगभग 1 बजे कलेक्ट्रेट में करेंगे अपना नामांकन दाखिल !! सुल्तानपुर !!
[03/05, 11:32 am] +91 75228 59004: *🅰️रायबरेली – राहुल के नामांकन रथ पर अखिलेश की फोटो*

नामांकन रथ पर अखिलेश यादव की फोटो लगी, रथ पर लिखा, “इंडिया बदलेगा देश के हालात” 12 बजे राहुल गांधी रायबरेली से नामांकन करेंगे, मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका साथ मौजूद रहेंगी, रॉबर्ट वाड्रा और अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे
[03/05, 11:37 am] +91 75228 59004: *🅰️अमेठी – अमेठी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे राहुल-प्रियंका*

केएल शर्मा के नामांकन में शामिल होंगे राहुल-प्रियंका, केएल शर्मा अमेठी से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.
[03/05, 11:38 am] +91 75228 59004: *🅰️अमेठी – कांग्रेस कार्यालय से प्रियंका गांधी का बयान*

अमेठी में सच्चाई की राजनीति होगी, अमेठी की समस्या हम जानते हैं, किशोरी जी अमेठी को करीब से जानते हैं, हम ये चुनाव हक के लिए लड़ेंगे
[03/05, 11:47 am] +91 75228 59004: *🅰️बलरामपुर: भारत – नेपाल सीमावर्ती जंगल में कार्रवाई*

नेपाली शिकारियों से हिरण का मांस बरामद, शिकारियों से अस्त्र-शस्त्र भी किए गए बरामद, शिकारियों द्वारा टीम पर किया गया फायर, घने जंगल का फायदा उठाकर शिकारी नेपाल की तरफ भागे, मौके पर मांस खाल और औजार किए गए बरामद, सशस्त्र सीमा बल ने थाना हर्रैया क्षेत्र पर की कार्रवाई, सीमा चौकी गंधेला नाका के पिपरा गांव के पास का मामला
[03/05, 11:49 am] +91 75228 59004: *🅰️मैनपुरी – HDFC बैंक पर रखे जनरेटर में लगी भीषण आग*

फायर विभाग की गाड़ी की मदद से बुझाई गई आग, आग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान, इंटरनेट की सभी लाइनें जलकर हुईं राख, ग्राहकों की हो रही लेन-देन में दिक़्क़त, शहर कोतवाली के सदर बाजार की घटना
[03/05, 11:52 am] +91 75228 59004: *🅰️बहराइच – पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने खाया जहरीला पदार्थ*

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान युवक की सीएचसी में मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहराइच के थाना मूर्तिहा के माधवपुर का मामला
[03/05, 11:53 am] +91 75228 59004: *🅰️अम्बेडकरनगर – सड़क हादसे में तीन की मौत से कोहराम*

जिला मुख्यालय के ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की घटनास्थल पर हुई मौत, ट्रामा सेंटर रेफर 1 युवक की रास्ते में हुई मौत, शव का पंचनामा कर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज का मामला
[03/05, 11:54 am] +91 75228 59004: *🅰️कोलकाता – राहुल के रायबरेली से लड़ने पर बोले पीएम मोदी*

राहुल वायनाड से हारने वाले हैं. राहुल रायबरेली का रास्ता खोज रहे. सोनिया भी डरकर राजस्थान गईं. राहुल भागकर रायबरेली पहुंच गए हैं. डरो मत भागो मत. राहुल के चेले कह रहे थे कि अमेठी जाएंगे, राहुल अमेठी सीट से लड़ने से डर रहे थे.
[03/05, 12:02 pm] +91 75228 59004: 🅰️समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर और भगत राम मिश्रा कैसरगंज से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.