लखनऊ01नवम्बर23*दुबई से जूते में छिपाकर लाया 37 लाख का सोना।
दुबई से लखनऊ पहुंचे एक विमान यात्री के पास से 37.13 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है। यात्री कुशीनगर का रहने वाला है। एयरपोर्ट कस्टम ने बताया कि यात्री ने अपने जूतों में कुल 599 ग्राम का सोना छिपाया हुआ था।
वह दुबई से आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 1484 से लखनऊ पहुंचा था। कस्टम ने सोना जब्त कर लिया है। महज चार दिनों के अंतर पर कस्टम ने कुल नौ यात्रियों को अवैध रूप से सोना लाते पकड़ा है। अब तक सवा करोड़ से अधिक मूल्य का सोना पकड़ा जा चुका है। तीन दिन पहले कस्टम ने एक यात्री को पकड़ा था जो पेस्ट की शक्ल में सोना अपने शरीर में छिपाकर लाया था। उसके कुछ घंटों बाद ही सात और यात्री कस्टम के हत्थे चढ़े थे जो बैग में सोना छिपाकर लाए थे।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*