लखनऊ01दिसम्बर23* पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा जनपद लखनऊ में नो पार्किंग जोन सुनिश्चित किया गया*
यातायात पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर वाहन चालकों/स्वामियों को नो पार्किंग जोन के बारे में अवगत कराया गया है एवं नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़े करने के प्रति जागरुक भी किया गया है।
यातायात पुलिस द्वारा जनपद लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को लाउड हेलर से नो पार्किंग में से हटने के लिये अनाउंसमेंट करने के पश्चात भी न हटने पर कुल 82 वाहनों (चार पहिया-82) को क्रेन से टो किया गया एवं 300 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग की धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई।
*हजरतगंज क्षेत्र- 16*
*गोमतीनगर क्षेत्र- 50*
*आलमबाग क्षेत्र- 16*

More Stories
हमीरपुर27अक्टूबर25-बुंदेलखंड में विकास के दावे हुए बेनकाब,
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*