October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 17 सितम्बर 22*तेज रफ्तार बनी जोखिम

लखनऊ 17 सितम्बर 22*तेज रफ्तार बनी जोखिम

लखनऊ 17 सितम्बर 22*तेज रफ्तार बनी जोखिम

इंदिरा नगर सी ब्लॉक एरिया में आज दोपहर एक कार जिसका नंबर यूपी 32 बीएफ 6055

बहुत तेज रफ्तार से सी ब्लॉक चौराहे की तरफ से भूतनाथ की तरफ जा रही थी

आगे ई रिक्शा अपनी नॉर्मल रफ्तार में चला जा रहा था कार की टक्कर ई रिक्शा को लगी

ई रिक्शा तो निकल गया पर कार डिवाइडर पर चढ़कर चार बार कलाबाजी खाकर पलटी

लोगो ने दौड़कर कार का दरवाजा खोल कर गाड़ी मालिक सन्दीप गुप्ता को गाड़ी से बाहर निकाला

जो चार बार पलटने के बावजूद किसी को चोट नही आई गाड़ी में दो अन्य लोग भी थे

कार के आगे का शीशा व लाइट टूट गयी है तथा पिछली साइड की लाइट व बाई साइड का दरवाजा टूट गया

इतने हादसे होने पर भी न तो सरकार की आँखे खुलती हैं ना ही गाड़ी मालिकों की आँखे और दिमाग खुलते है

जो दूसरों के साथ साथ खुद की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते है अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज रख कर

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

Taza Khabar