रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*
________________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
_______________________________
*सासाराम के मल्टीपर्पस हॉल में उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर जिला उर्दू भाषा कोषांग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*
कार्यक्रम में जिले भर से उर्दू भाषा से प्रेम रखने वाले व्यक्तियों, शिक्षकों, विद्वानों, शायरों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन डीएम उदिता सिंह ने किया। डीएम ने संबोधन में उर्दू भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। वर्तमान समय में इस भाषा को पेश आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि बिहार में उर्दू भाषा का समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने इस विरासत को संजोने की जरूरत पर जोर दिया।
.
#upaajtak News✍️
More Stories
जम्मू-कश्मीर 07अगस्त25*के उधमपुर में CRPF का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।*
सुल्तानपुर7अगस्त25*नवागत एसडीएम प्रवीण कुमार ने बल्दीराय में संभाला कार्यभार*
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..