रोहतास5जुलाई25* अंदर 17 नेशनल बालिका फुटबॉल एवं 14 बालिका फुटबॉल कैंप के लिए सिलेक्शन ट्रायल*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
छात्रधारी इंटर उच्च विद्यालय दलसिंहसराय समस्तीपुर में आयोजित किया गया है (1) जूनियर अंदर 17 बालिका (जन्मतिथि 01-01 -2010 से 31 -12 -2011) के बीच जूनियर अंदर 17 बालिका का ट्रायल तिथि 08-07-2025 को रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:00 बजे (2) सब जूनियर अंदर 14 बालिका जन्म तिथि (01-01-2012 से 31-12-2013) के बीच सब जूनियर अंडर 14 बालिका का ट्रायल तिथि (09-07-2025) को रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:00 बजे नोट सभी खिलाड़ियों को अपना मूल प्रमाण पत्र के साथ दो-दो फोटो स्टेट सेट साथ लाना है (1) जन्म प्रमाण पत्र (2) आधार कार्ड (3) 10th का प्रमाण पत्र (4) चार पीस पासपोर्ट साइज फोटो सभी का ओरिजिनल साथ में लाना है सभी खिलाड़ियों को अपने जिला फुटबॉल संघ के सचिव या अध्यक्ष के लेटर पैड पर अनुमति लेटर पैड पर लाना है सभी खिलाड़ियों को मोहम्मद इस्लाम सचिव डायमंड क्लब दलसिंहसराय मोबाइल नंबर 9973281289-एवं असगर हुसैन मोबाईल नंबर 9934083580(संयोजक बिहार महिला फुटबॉल) के पास रिपोर्ट करना है इसकी जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दिया है
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*