*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
रोहतास24मई25*सासाराम बना “घूस केंद्र”? 🤯💥 1.10 लाख की घूस लेते पकड़ा गया सरकारी बाबू, अब उजागर होगा पूरा जाल?*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
“सासाराम कि गलियां” आपके लिए एक्सक्लूसिव खबर ब्रेक कर रहा है। सासाराम में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अंचल कार्यालय के डेटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़ा गया कर्मचारी आकाश कुमार, अंचलाधिकारी सुधीर ओंकार का करीबी बताया जा रहा है।
👉 *एक लाख दस हजार की घूस लेते हुए धराया कर्मचारी 🤑*
सूत्रों के अनुसार, आरोपी कर्मचारी किसी फाइल संबंधी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एक सेवा प्राप्त व्यक्ति से 1 लाख 10 हजार रुपए की अवैध मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और साक्ष्य के साथ आकाश कुमार को कार्यालय परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।
👉 *जांच जारी, कई और नाम हो सकते हैं उजागर !*
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके संपर्कों की गहराई से जांच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरे नेटवर्क में और भी कई कर्मियों की संलिप्तता हो सकती है।
👉 *कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने पकड़ा था केंद्रीय विद्यालय का प्रिंसिपल !*
गौरतलब है कि इसी सप्ताह में “सासाराम कि गलियां” ने बताया था कि सासाराम के केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल मयंक कुमार श्रीवास्तव को भी सीबीआई ने ₹32,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। वह यह रकम एक ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में मांग रहे थे।
👉 *क्या सासाराम बना रहा है भ्रष्टाचार का केंद्र?*
लगातार दो सरकारी संस्थानों में रिश्वतखोरी के मामले उजागर होने से सासाराम में सरकारी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। आम नागरिकों की नजर अब निगरानी विभाग और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है,
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*