April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास24फरवरी25*6 वर्षीय लापता  उमरा खान का मृत शव कचरा भरे दलदल में पाया गया।

रोहतास24फरवरी25*6 वर्षीय लापता  उमरा खान का मृत शव कचरा भरे दलदल में पाया गया।

रोहतास24फरवरी25*6 वर्षीय लापता  उमरा खान का मृत शव कचरा भरे दलदल में पाया गया।

*डिहरी नगर थाना काण्ड सं0-02/25 दिनांक 01.01.25 धारा-137 (2) बी०एन०एस०*

*डिहरी नगर थानाक्षेत्र के न्यू डिलिया मो० वार्ड नं0-20 के निवासी सरोज खान उर्फ राजु की पुत्री उमरा खान उम्र करीब 6 वर्ष अपनी बड़ी बहन इशरा खान उम्र 8 वर्ष एवं पड़ोसी शाबीर उम्र 7 वर्ष तथा सीफा उम्र 5 वर्ष के साथ दिनांक 31.12.24 को शाम में करीब 4 बजे खेलने के लिए मोहल्ले में स्थित मस्जिद के पास गई थी जहाँ से बड़ी बहन इशरा खान एवं पड़ोसी सीफा कुछ देर के बाद घर लौट गई एवं उमरा खान तथा पड़ोसी शाबीर मस्जिद के पास खेलते-खेलते मस्जिद से थोड़ी दुरी पर स्थित आनंदमर्गी स्कूल के पास चले गये। स्कूल से थोड़ी ही दुरी पर जहाँ मोहल्ले का कचरा एवं पानी गिरता है वहीं पर उमरा खान अपने पडोसी बच्चे शाबीर से कचरा एवं दलदल होकर जाने वाले रास्ते से घर लौटने के लिए बोल रही थी परंतु शाबीर वहीं पर उमरा खान को छोड़कर दुसरे रास्ते से अपने घर वापस लौट गया उसके बाद से उमरा खान का कुछ पता नहीं चला इस संबंध में उमरा के पिता के द्वारा गुमशुदगी का उक्त काण्ड प्रतिवेदित कराया गया।*

*काण्ड के अनुसंधान के क्रम में लापता बच्ची उमरा खान के माता-पिता एवं परिजनों का ब्यान लिया गया एवं उनकी उपस्थिति में जहाँ लापता बच्ची उमरा खान अंतिम बार देखी गयी थी उस स्थान के अगल-बगल में स्थित सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन किया गया परंतु सी०सी०टी०वी० जोकि घटना स्थल के चारों तरफ लगी हुई थी उसमें उस स्थान से बच्ची के आने-जाने की कोई भी गतिविधी सी०सी०टी०वी० में नहीं आया और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति आते-जाते दिखा।*

*लापता बच्ची जिस स्थान पर अंतिम बार देखी गई थी उसके अगल-बगल के गड्ढ़ों में भरे पानी को पुलिस के द्वारा मोटर लगाकर निकलवाया गया परंतु बच्ची का पता नहीं चल सका।*

*पुलिस के द्वारा लापता बच्ची का पता लगाने के लिए उसके परिजनों के साथ उस मोहल्ले के लगभग प्रत्येक घर में तलाशी ली गई।*

*पुलिस के द्वारा लापता बच्ची का पूर्ण विवरण के साथ फोटोग्राफ सहित पोस्टर बनवाकर जिले के प्रत्येक थानों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर लगवाया गया।*

*बच्ची के गुमशुदगी की सूचना सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों एवं चाइल्ड मिसिंग एवं ट्रैफिकिंग पोर्टल पर अपलोड करायी गई।*

*बच्ची की गुमशुदगी की सूचना जिले के चाइल्ड हेल्पलाइन एवं बाल कल्याण समिति को भी दी गई।*

*गुमशुदा बच्ची का पता लगाने के लिए गुमशुदगी की सूचना सी०आई०जी० प्रकाशन हेतु भेजी गयी।*

*बच्ची की गुमशुदगी की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी गयी।*

*बच्ची की गुमशुदगी की सूचना सीमावर्ती जिलों के थानों में भी दी गयी।*

*जिला तकनिकी शाखा के द्वारा घटनास्थल से डम्प डाटा उठाकर उसका विश्लेषण किया गया परंतु कोई आवश्यक सुत्र प्राप्त नहीं हुआ इस घटना में बच्ची की बरामदगी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-01 के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का भी गठन किया गया।*

*लापता बच्ची के बरामदगी हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।*

*लापता बच्ची जिस स्थान पर अंतिम बार देखी गई वहाँ से निकलने वाले सी०सी०टी०वी० का फुटेज प्राप्त कर उसका गहन निरिक्षण किया गया जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि उस स्थान से बाहर जाने वाले रास्तों पर बच्ची या कोई संदिग्ध व्यक्ति मोहल्ले से बाहर नहीं गया है।*

1/2

*लापता बच्ची अंतिम बार जिस स्थान पर देखी गई थी वहाँ पर काफी कचरा भरा था तथा कचरे के बगल में ही खुले स्थान में रास्ते के किनारे मोहल्ले के नाली का पानी गिरता है जिस वजह से वहाँ दलदल बना हुआ है. इसी दलदल में आज दिनांक-24.02.25 को लापता बच्ची उमरा खान का शव बरामद किया गया है जिसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।*
*मेडिकल बोर्ड गठित कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।*
*बरामद शव से डायटम का नमुना लेकर डायटम टेस्ट के लिए एफ०एस०एल० भेजा गया है।*

*पेस्टमार्टम रिपोर्ट एवं डायटम टेस्ट का एफ०एस०एल० से रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।*

* *रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.