रोहतास23मार्च24*दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप रोहतास जिला ने किया विरोध -प्रदर्शन*
आम आदमी पार्टी रोहतास के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही और साजिश बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और नरेन्द्र मोदी का पूतला दहन किया। जिला प्रभारी हेमंत कुमार पटेल ने बताया कि आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल है। अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं। देश की आम जनता केजरीवाल को अपना भाई और बेटा मानती है। देश की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे देश में बीजेपी को हराकर तानाशाही सरकार का अंत करेगी। आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की देश के हर राज्य में जीत होगी।
जिला सह प्रभारी अरुण काशी ने बताया कि मोदी सरकार ने देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मतों की खुलेयाम चोरी BJP ने की थी जिसे पूरे देश ने देखा है। ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर कंपनियों को डरा-धमका कर इलेक्टोरल बॉन्ड हासिल करने के भी तथ्य सामने आ रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए भय दिखा कर विपक्ष के नेताओं को भाजपा में शामिल कराया जा रहा है और जो शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें जेल में डाला जा रहा है।
सक्रिय कार्यकर्ता तेजप्रताप यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से डरे हुए हैं और इन्हें रोकने के लिए हर हथकंडे अजमा रहे हैं। लेकिन केजरीवाल साहब और आम आरमी पार्टी ने काम की राजनीति की नींव देश में डाल दिये हैं। भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है। शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य सहित बिजली, पानी, सरकारी सेवा की सुलभता, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के साथ केजरीवाल जी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने का एक रोडमैप और विजन दिया है। केजरीवाल जी को रिहा नहीं किया जाता है तो देश का हर व्यक्ति केजरीवाल बनकर उनकी लड़ाई और काम को आगे बढ़ाएगा। हर व्यक्ति ‘मैं भी केजरीवाल’ के नारे के साथ बदलाव का बिगुल बजा देगा।
*कार्यक्रम में*
रोहतास जिला प्रभारी हेमंत कुमार पटेल, रोहतास जिला सह प्रभारी सह सासाराम विधानसभा प्रभारी अरुण काशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रताप सिंह यादव,करगहर विधानसभा प्रभारी दीपक कुशवाहा, नोखा विधानसभा प्रभारी सैयद शेरजहाँ, पूर्व प्रदेश सचिव राजकमल प्रसाद, महेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाम कुंदन, सुनील पाल, संजय कुमार सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, हंसराज कुमार, काराकाट विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह, बंशीधर यादव और तेजू कुमार साथ में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
रोहतास से ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।