*ब्रेकिंग रोहतास*
रोहतास15अगस्त24*रोहतास फुटबॉल क्लब के ऑफिस वार्ड नंबर 39 में झंडा तोलन का आयोजन*
रोहतास जिला फुटबाल संघ के सचिव नौशाद आलम गुड्डू के द्वारा किया गया जीप गेस्ट डॉक्टर उदय सिंह डॉक्टर सदाब इंस्पेक्टर सोहेल खान अफजल मलिक सोहराब संजय सिंह रुस्तम जी मुन्ना कुमार शकील आलम अकरम जी गुड्डू चौधरी जूनियर नेशनल टीम के सदस्य पांच खिलाड़ी को जो रोहतास जिला से चुनकर गए थे उनको भी सम्मानित नौशाद आलम उर्फ गुड्डू के द्वारा किया गया ताकि भविष्य में ऐसे खिलाड़ी और पैदा हो जिला और दुनिया का नाम रोशन करें खेल को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टर साहब ने बहुत ही अच्छे से लोगों को प्रोत्साहित किया छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों ने राष्ट्रीय गान का आयोजन अच्छे से किया
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍🏻*
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*