रूडकी25सितम्बर24* hrda के vc ने किया निर्माणाधीन कॉलोनी का निरिक्षण…
एंकर– हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वी सी अंशुल सिंह की शहर को सुंदर और हरा भरा बनाने की मुहिम तेज हो गई है अंशुल सिंह रुड़की आसफ नगर में निर्माणाधीन प्राधिकरण की कॉलोनी को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं जिसके चलते आज उन्होंने यूपी सिंचाई विभाग के साथ-साथ तहसील प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी में जल निकासी के मामले को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को इसका समाधान खोजने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जल्द ही रुड़की शहर में लोगों को एक बेहतर कॉलोनी गंग नहर किनारे मिलेगी। इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि गंगनहर में किसी तरह का ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए अलग से जल निकासी का कार्य किया जाएगा जिसके लिए जल्द ही दोनो विभागो में सहमति बन जायेगी।
बाइट– विकास त्यागी, (अधिशाषी अभियंता, यूपी सिंचाई विभाग)
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*