रूडकी23सितम्बर24*श्मशानजाने वाले रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जल्द ही समस्या के निवारण की कही बात
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन ब्लॉक के गाँव लिबरहेड़ी के ग्रामीणों ने गाँव की शमशान घाट तक जाने वाले रास्ते पर पानी और कीचड़ भरे होने पर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस रास्ते का कोई हल नही निकाला गया जबकि ग्रामीणों को शमशान तक जाने के लिए पानी और कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान सहित मुख्यमंत्री तक से शिकायत की जा चुकी है पर उन्हें किसी भी स्तर पर लाभ नही मिल पाया
वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अरशद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण वह अपने स्तर पर कराने का काम करेंगे ताकि किसी ग्रामीण को कोई परेशानी ना हो।
More Stories
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन
देहरादून3अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के ट्रेनिग के दूसरे बैच में आज पोस्ट -3 के 27 वार्डन ने ट्रेनिग ली,
बहराइच3अक्टूबर24*चोरी की चार बाइकों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार