*💥बिग ब्रेकिंग💥*
रीवा म0प्र003जून2024*नसे के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही 17600 के मादक पदार्थ सहित स्कूटी को किया जप्त💥
*💥थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान निरीक्षक प्रकाशचंद्र पटेल एवम उनके टीम ने नसे के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही 17600 के मादक पदार्थ सहित स्कूटी को किया जप्त💥*
*💥पंडित अभय तिवारी की खास कलम से✍🏻…*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह जिला रीवा,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस श्री अनिल कुमार सोनकर एवम श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती हिमाली पाठक मार्ग निर्देशन में थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने नसे के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही
*💥खबर संछिप्त में––*
खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत थाना रायपुर कर्चुलियान से है जहा दिनाक 02/06/2024 को बिस्वस्नीय मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाजा एवम अवैध कफ सिरफ़ के बिक्री हेतु परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देश में रेड की गई आपको बता दे की तब आरोपी अतुल सोनी उर्फ (जोजो) पिता सुभाष सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी रायपुर कर्चुलियान थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के यहां आरोपी की स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक MP17SA7526 के साथ दस्तयाब किया गया आपको बता दे की चेकिंग के दौरान स्कूटी क्रमांक MP17SA7526 में 80 नग नशीली कफ सिरफ ओनरेक्स कंपनी 400 ग्राम गाजा परिवहन करते पाया गया आपको बता दे की आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान अनुसार कार्यवाही करते हुए विधिवत बरामद की गई 80 सीसी नशीली कफ सिरफ कीमती 13600 रुपए तथा 400 ग्राम मादक पदार्थ गाजा कीमती 4000 रुपए एवम घटना में प्रयुक्त स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक MP17
SA7526 कीमती 70000 रुपए कुल कीमत 87600 रुपए को जप्त किया जाकर आरोपी अतुल सोनी उर्फ (जोजो) को गिरफ्तार किया गया है
*कार्यवाही में मुख्य भूमिका–*
निरीक्षक श्री प्रकाशचंद्र पटेल, उप निरीक्षक महेंद्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पद्मेश मिश्रा प्र.आर 705 उमेश तिवारी, प्र.आर 330 सुनील सिंह सेंगर, प्र.आर 337 गौरीशंकर उपाध्याय,आरक्षक 1055 आरत सिंह की मुख्य भूमिका रही

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*