रायबरेली9अगस्त24*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के प्रबंधक ने नाग पंचमी पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई
महराजगंज/रायबरेली: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली व महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के प्रबंधक अवधेश प्रताप सिंह ने नाग पंचमी के पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी है। आज यहां हैदरगढ़ रोड पर स्थित कॉलेज से जारी एक बधाई सन्देश में अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि, भारतीय संस्कृति में जीव-जन्तु समेत इस चराचर जगत के साथ आत्मीय सम्बन्ध जोड़ने की समृद्ध एवं प्राचीन परम्परा है। नाग पंचमी का पर्व प्रकृति के साथ हमारे इस जुड़ाव का प्रतीक है।
आपको बता दें कि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि, नाग पूजा का प्रचलन प्राचीन काल से प्रचलित है। हमारे धर्मशास्त्रों में नाग जागृत कुण्डलिनी शक्ति का प्रतीक है। सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु शेषनाग पर ही शयन करते हैं। शेषनाग छत्र बनकर उन्हें छाया प्रदान करते हैं। ज्ञान और मोक्ष के प्रदाता भगवान शिव के आभूषण “सर्प और नाग” हैं। सावन में भगवान शिव के पूजन का विशेष महत्व है। श्रावण मास में नाग पंचमी भगवान शिव संग नागों की पूजा के लिए प्रसिद्ध है। सभी जनपद वासियों को नाग पंचमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने भी क्षेत्र वासियों अभिभावकों एवं बच्चों को नाग पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, शक्ति के प्रतीक नाग पंचमी के पर्व पर हमारे समाज में पारम्परिक रूप से कुश्ती आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनता उत्साह के साथ प्रतिभाग करती है। पर्व एवं त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से आयोजित करने की अपील करते हुए उन्होंने पुन: सभी को नाग पंचमी की मंगलमय शुभकामनाएं दी है।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम