रायबरेली31दिसम्बर24*एस आई दिनेश सिंह ने जूता पहना कर दिखाई दरिया दिली।
(रायबरेली) ठिठुरन भरी सर्द में जब नंगे पांव एक युवक घूमता हुआ नजर आया तो एक दरोगा का दिल पिघल उठा और दरियादिली दिखाते हुए तत्काल उसे रोका और उससे बात की हालत माली होने के कारण वह नंगे पांव ठिठुरन भरी सर्द में घूम रहा था, इस दरोगा ने युवक को अपने साथ दुकान पर ले जाकर उसे जूते दिलाए इस दौरान दरोगा की दरियादिली देखकर लोगों ने दिल से सराहना की।
शहर कोतवाली में तैनात दरोगा दिनेश सिंह क्षेत्र भ्रमण में थे इस दौरान उन्हें डिग्री कालेज चौराहा स्थित एक युवक नंगे पांव घूमता हुआ दिखाई दिया जिस पर उन्होंने उसे रोका और उससे बात की बात चीत के दौरान पता चला कि युवक की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है, इस पर दरोगा ने दरियादिली दिखाते हुए युवक को अपने साथ जूते की दुकान पर ले गए और वहां जाकर उसे नए जूते दिलाए जूते पहनने के पश्चात युवक के चेहरे पर जहां मुस्कान आ गई वहीं मौजूद लोगों ने दरोगा की दरियादिली की खुले मन से प्रशंसा की।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*लखनऊ-कानपुर के बीच रैपिड रेल, 50 मिनट में होगा सफर
जबलपुर04जुलाई25*5 साल पुरानी रंजिश में बचपन की सहेली पर बरसाया तेजाब, बोली – ‘मर जाए तो अच्छा होगा’*
मिर्जापुर: 3 जुलाई 25 *इनर व्हील क्लब विंध्या के द्वारा माँ गंगा की आरती की गई*