रायबरेली30दिसम्बर24*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेण्ड्री कॉलेज द्वारा नववर्ष की दी गई हार्दिक शुभकामनाएं
महराजगंज/रायबरेली। कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेण्ड्री कॉलेज महराजगंज में नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर अवकाश होने के कारण बच्चों ने बीत रहे वर्ष का सम्मान तथा नववर्ष 2025 का हर्षोल्लास से स्वागत किया। विदुषी शिक्षिका मंजू सिंह तथा नीरू जी ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन के साथ नववर्ष का स्वागत किया। कीर्तिवर्धन सिंह ने बच्चों को प्यार के साथ उपहार दिया। तथा सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बच्चों, अभिभावकों, क्षेत्रीय जनता, सम्मानित विद्वतजन, निर्भीक पत्रकारों तथा महावीर स्टडी इस्टेट परिवार से सभी कार्मिक तथा सम्मानित अध्यापकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, अमरेंद्र प्रजापति, अनिमेष मिश्र, सरिता मिश्रा, नीरू बाजपेई, आलोक, राजकिशोर, लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह, फातिमा बानो, नेहा सिंह, ज्योति सिंह, शालिनी सिंह, जयसिंह, राधा शुक्ला, आलोक यादव, ज्योतिज जायसवाल, दिलीप गुप्ता, रामविलास, सौम्या बाजपेई, रामजी, अयोध्या प्रसाद, सुनीता, जगदीश तिवारी, गोमती आदि उपस्थित रहे हैं।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने