रायबरेली22अक्टूबर24*विधायक श्याम सुंदर भारती ने असद धर्म कांटा का किया उद्घाटन
महराजगंज रायबरेली क्षेत्र के हैदरगढ़ रोड स्थित बरियारपुर तिराहे पर असद धर्म कांटा का उद्घाटन सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने फीता काटकर किया। बताते चले महराजगंज कस्बे से 12 किलोमीटर हैदरगढ़ रोड पर बरियारपुर गांव के तिराहे पर असद धर्म कांटा का उद्घाटन मौजूदा विधायक श्याम सुंदर भारती ने सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर किया मौजूदा विधायक श्याम सुंदर भारती ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असद धर्म कांटा कंप्यूटराइज है तथा जिसकी क्षमता 120 टन वजन करने की है क्षेत्र के व्यापारियों को व किसानों को तौल के लिए अब बाहर कहीं नहीं जाना पड़ेगा तथा ग्रामीण और किसानो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए असद धर्म कांटा खोला गया है जिससे आम जन मानस को राहत मिल सके इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाहिर कुरैशी, राममिलन गौतम, फिरोज अहमद, कमलाकर, विक्रम , पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव, गुड्डू प्रधान, अनुराग चौधरी प्रधान जमुरावा, शकील कुरैशी, मोहम्मद अयाज, अंसारी मोहम्मद, जसवंत कुमार चौधरी, राजू प्रधान, हलोर प्रधान रिंकू चौधरी, पूर्व प्रधान रविराज सिंह, रज्जू काका, मोहम्मद शकील, पप्पू ठेकेदार , पवन मिश्रा प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य,सपा नेता अमित त्रिपाठी उर्फ मोनू, मोहम्मद असद, कयूम कुरैशी, श्रवण कुमार चौधरी, दिवाकर पटेल, शीबू कुरैशी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी